Politics: मनसे और उद्धव गुट के गठबंधन पर सस्पेंस कायम, राज ठाकरे बोले- सही वक्त पर लेंगे साथ आने का फैसला
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के साथ संभावित गठबंधन पर वह सही समय पर फैसला लेंगे। यह बयान पार्टी के नासिक जिले के इगतपुरी में चल रहे तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान आया। हालांकि उद्धव ठाकरे गठबंधन के पक्ष में संकेत दे चुके हैं, लेकिन राज ठाकरे ने अभी तक स्पष्ट रुख नहीं अपनाया है।
विस्तार
महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की गठबंधन की अटकलें तेज है। ऐसे में मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के साथ गठबंधन पर फैसला उचित समय पर लेंगे। बता दें कि राज ठाकरे ने ये बात नासिक जिले के इगतपुरी में 14 से 16 जुलाई तक चल रही मनसे पार्टी की तीन दिवसीय सम्मेलन में कही। पार्टी के इस बैठक में भविष्य की रणनीति, आगामी स्थानीय निकाय चुनाव और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हो रही है।
राज और उद्धव की नजदीकी पर बढ़ रही चर्चा
बता दें कि हाल ही में पांच जुलाई को राज ठाकरे और उनके चचेरे भाई उद्धव ठाकरे एक राजनीतिक मंच पर साथ नजर आए थे। यह मौका था भाजपा सरकार द्वारा स्कूलों में पहली कक्षा से हिंदी भाषा अनिवार्य करने के आदेश को वापस लेने का जश्न मनाने का। इस मंच साझा करने के बाद से अटकलें तेज हो गई हैं कि दोनों दलों के बीच पुरानी दूरियां अब खत्म हो सकती हैं। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी गठबंधन को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे दोनों के बयान सकारात्मक हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं को भी गठबंधन की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें:- Central Govt: क्या कैबिनेट सचिव की ये सलाह मानेंगे मंत्रालयों के नौकरशाह, कम हो रहा कर्मचारियों का विश्वास!
सही समय पर लेंगे गठबंधन का फैसला
उद्धव गुट के साथ गठबंधन को लेकर राज ठाकरे के रुख पर मनसे पार्टी के पदाधिकारी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के साथ गठबंधन को लेकर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। वे सही समय पर इस पर फैसला लेंगे।
ये भी पढ़ें:- कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला: सिनेमा हॉल टिकटों की अधिकतम कीमत तय की, 200 रुपये से ज्यादा नहीं वसूल सकेंगे
गठबंधन की संभावना पर नजरें टिकी
गौरतलब है कि मुंबई नगर निगम चुनावों से पहले शिवसेना (यूबीटी) और एमएनएस के बीच संभावित गठबंधन को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा गर्म है। हालांकि राज ठाकरे ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उनके हाल के कदम और मुलाकातें इस ओर इशारा कर रही हैं कि भविष्य में महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ नया देखने को मिल सकता है।