सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Rajnath Singh Amit Shah on front to build consensus with opposition for Vice Presidential election

उपराष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष संग सहमति बनाने के लिए राजनाथ-शाह मोर्चे पर; भाजपा को मिला TDP-JDU व शिवसेना का साथ

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: शिव शुक्ला Updated Thu, 07 Aug 2025 04:59 AM IST
सार

भाजपा को सभी सहयोगियों का साथ मिलना तय है। इसके अलावा पार्टी की निगाहें गैरकांग्रेस विपक्षी दलों को साधने पर भी है। चूंकि सहयोगियों के समर्थन के बाद जीत को ले कर कोई शंका नहीं है, ऐसे में उम्मीदवार का नाम तय करने के मामले में पार्टी जल्दबाजी में नहीं है।

विज्ञापन
Rajnath Singh Amit Shah on front to build consensus with opposition for Vice Presidential election
उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले संघ और भाजपा प्रत्याशी के नाम पर कर रहे मंथन (सांकेतिक) - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भाजपा रक्षाबंधन के बाद अगले सप्ताह उपराष्ट्रपति पद के लिए चेहरे पर मंथन की शुरुआत करेगी। इस बीच इस पद के लिए सबसे बड़े दो सहयोगियों जदयू और टीडीपी के अलावा शिवसेना शिंदे का साथ मिलने से पार्टी निश्चिंत है।

Trending Videos


अगले सप्ताह इस पद के लिए चेहरा तय करने के बाद पार्टी अपने उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्ष से संपर्क साधेगी। हालांकि कांग्रेस के इस पद के लिए विपक्ष की ओर से साझा उम्मीदवार उतारने की कवायद के कारण भाजपा उम्मीदवार का निर्विरोध उपराष्ट्रपति बनने की संभावना कम है। सरकार के सूत्रों ने बताया कि इस पद के लिए सहयोगियों के साथ प्रारंभिक स्तर पर वार्ता हुई है। जदयू और टीडीपी ने पार्टी को उम्मीदवार को समर्थन देने का साफ संदेश दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस बीच शिवसेना शिंदे के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार को इस चुनाव के लिए भाजपा को बिना शर्त समर्थन देने की सार्वजनिक घोषणा की है। अब भाजपा पहले अगले हफ्ते उम्मीदवार के चयन के बाद सहयोगी दलों से बातचीत करेगी। इसके बाद पार्टी की योजना रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं को विपक्ष के साथ आमसहमति बनाने के लिए मोर्चे पर उतारने की है।

सूत्र ने कहा कि भाजपा को सभी सहयोगियों का साथ मिलना तय है। इसके अलावा पार्टी की निगाहें गैरकांग्रेस विपक्षी दलों को साधने पर भी है। चूंकि सहयोगियों के समर्थन के बाद जीत को ले कर कोई शंका नहीं है, ऐसे में उम्मीदवार का नाम तय करने के मामले में पार्टी जल्दबाजी में नहीं है। वैसे भी नामांकन की अंतिम तारीख 21 अगस्त है। ऐसे में इसके लिए पार्टी के पास पर्याप्त समय है।

अब तक दो नामों पर चर्चा
उपराष्ट्रपति पद के लिए पार्टी में अब तक दो नामों पर प्रारंभिक चर्चा की बात सामने आई है। इनमें पहला नाम गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और दूसरा नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का है। इनमें देवव्रत उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ की बिरादरी से हैं, जबकि बरेली से कई बार सांसद रहे गंगवार कुर्मी बिरादरी से हैं। गंगवार को बीते लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला था।

आज रणनीति बनाएगा विपक्षी गठबंधन
बृहस्पतिवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गठबंधन के नेताओं के साथ रात्रिभोज पर एसआईआर पर भावी रणनीति के साथ उपराष्ट्रपति चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed