सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Ramdev condemns vandalism at temple in US Slams Donald Trump For Tarrif War Know all about it

Ramdev: रामदेव ने ट्रंप की नीति को आर्थिक-टैरिफ आतंकवाद करार दिया; औरंगजेब, मंदिर पर हमले मसले पर सुनाई खरीखरी

पीटीआई, नागपुर Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Sun, 09 Mar 2025 04:10 PM IST
विज्ञापन
सार

नागपुर के मिहान में पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क के उद्घाटन के मौके पर बोलते हुए पत्रकारों से बातचीत के दौरान योग गुरु ने यह भी कहा कि मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज लोगों के आदर्श हैं, न कि मुगल सम्राट औरंगजेब।

Ramdev condemns vandalism at temple in US Slams Donald Trump For Tarrif War Know all about it
Baba Ramdev - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पतंजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक रामदेव ने रविवार को कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की निंदा की। उन्होंने कहा कि भारत को धार्मिक आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए पहल करनी चाहिए। नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर भारत का जिक्र किए जाने के मामले पर भी बात की।

loader
Trending Videos


ट्रंप की टैरिफ नीति पर पूछे गए सवाल पर रामदेव ने दावा किया कि यह एक तरह का आर्थिक आतंकवाद और टैरिफ आतंकवाद है। यह दुनिया को एक अलग युग में ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया में बन रहे खतरनाक हालात के बीच हमें भारत को शक्तिशाली और विकसित बनाने की जरूरत है, क्योंकि कुछ शक्तिशाली देश दुनिया को विनाश की ओर ले जाना चाहते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


नागपुर के मिहान में पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क के उद्घाटन के मौके पर बोलते हुए पत्रकारों से बातचीत के दौरान योग गुरु ने यह भी कहा कि मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज लोगों के आदर्श हैं, न कि मुगल सम्राट औरंगजेब।

ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ वाले फैसले पर योग गुरु ने क्या कहा?
ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ वाले फैसले पर योग गुरु ने कहा, 'बौद्धिक उपनिवेशवाद का एक नया युग शुरू हो गया है। जब से ट्रंप सत्ता में आए हैं, उन्होंने 'टैरिफ आतंकवाद' का एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने गरीब और विकासशील देशों को धमकाकर लोकतंत्र को खत्म कर दिया है। यह 'आर्थिक आतंकवाद' है। वे दुनिया को एक अलग युग में ले जा रहे हैं। वर्तमान हालात में भारत को विकास की जरूरत है। सभी भारतीयों को एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए एकजुट होना चाहिए और इन सभी विनाशकारी शक्तियों को जवाब देना चाहिए।'

कैलिफोर्निया में एक प्रमुख हिंदू मंदिर पर हमला
कैलिफोर्निया में एक प्रमुख हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर भी रामदेव ने अपनी बात रखी। दरअसल, बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने कहा कि सैन बर्नार्डिनो काउंटी के चिनो हिल्स शहर में उसके श्री स्वामीनारायण मंदिर पर उप्रदवियों ने धावा बोला और उसे अपवित्र करने का प्रयास किया। चिनो हिल्स लॉस एंजिल्स काउंटी की सीमा पर है। भारत ने रविवार को इस घटना की कड़ी निंदा की और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। नई दिल्ली ने घटना के मद्देनजर पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा करने का भी आह्वान किया।

'धार्मिक आतंकवादियों की ओर से सनातन धर्म को निशाना बनाया जा रहा'
घटना के बारे में पूछे जाने पर रामदेव ने कहा कि जिस तरह से यूरोप, अमेरिका और ब्रिटेन में धार्मिक आतंकवादियों की ओर से सनातन धर्म को निशाना बनाया जा रहा है, वह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा, 'इस धार्मिक आतंकवाद के कारण पूरी दुनिया पीड़ित है। विभिन्न देशों के प्रमुखों को इससे बाहर निकलने का रास्ता तलाशने की जरूरत है और भारत को इसके लिए पहल करनी चाहिए।' 

'मुगल शासक भारत के लोगों के लिए आदर्श नहीं हो सकते'
औरंगजेब से संबंधित एक अन्य सवाल पर रामदेव ने कहा कि मुगल शासक भारत के लोगों के लिए आदर्श नहीं हो सकते। उन्होंने कहा, 'वह लुटेरों के परिवार से थे। चाहे बाबर हो या उसका परिवार, वे भारत को लूटने आए थे। उन्होंने हमारी हजारों महिलाओं पर अत्याचार किया। वे हमारे आदर्श नहीं हो सकते... छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे आदर्श हैं।' 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed