राहुल-प्रियंका के काफिले पर लाठीचार्ज को लेकर रणदीप सुरजेवाला बोले- योगी सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी
हाथरस जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लेने और काफिले में चल रहे कार्यकताों पर लाठीचार्ज करने पर रणदीप सुरजेवाला ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी को लाठियां मारी गईं। सुरजेवाला ने अंग्रेजी हुकूमत में लाला लाजपत राय को लाठी मारने से तुलना करते हुए ट्वीट कर कहा कि 'लाला लाजपत राय ने कहा था मेरे तन पर पड़ा लाठी का एक एक वार अंग्रेजी राज के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। राहुल जी और प्रियंका जी के काफिले पर चल रहीं लाठियां भी योगी सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होंगी।'
इतना ही नहीं एक के बाद एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला किया। एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने कहा कि 'योगी सरकार अधर्मी है। खुद को ‘योगी’ कहने वाले अजय बिष्ट ने भारत के हिन्दू रीति रिवाज को भी ठुकरा दिया। विधि-विधान के विपरीत, सूर्यास्त के बाद अंतिम संस्कार किया गया। ये हत्या है, हमारी सभ्यता की, संस्कार की और धर्म की। अब राहुल जी व प्रियंका जी को रोक कर अहंकारी चेहरा उजागर हुआ।'
इसके बाद सुरजेवाला ने सीएम योगी आदित्यनाथ को डरपोक बताते हुए ट्वीट किया, 'बांधने मुझे तो आया है, जंजीर बड़ी क्या लाया है? यदि मुझे बांधना चाहे मन, पहले तो बांध अनन्त गगन। सूने को साध न सकता है, वह मुझे बांध कब सकता है? न रुकेंगे, न थकेंगे, सिर्फ बढ़ेंगे- न्याय, धर्म, नीति के पथ पर।'
बाँधने मुझे तो आया है,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 1, 2020
जंजीर बड़ी क्या लाया है?
यदि मुझे बाँधना चाहे मन,
पहले तो बाँध अनन्त गगन।
सूने को साध न सकता है,
वह मुझे बाँध कब सकता है?
न रुकेंगे, न थकेंगे, सिर्फ़ बढ़ेंगे-
न्याय, धर्म, नीति के पथ पर।#JusticeForIndiasDaughters #डरपोक_योगी
सुरजेवाला यहीं तक नहीं रुके उन्होंने एक अन्य ट्वीट में सीएम योगी को कहा, 'अजय बिष्ट जी, आपके कुशासन के पापों का घड़ा भर चुका है। शांतिपूर्ण ढंग से दिवंगत पीड़िता के परिजनों को ढाढ़स बंधाने हाथरस जा रहे राहुल गांधी, प्रियंका जी व कांग्रेसजनों के साथ पुलिसिया बर्बरता की तस्वीरें देश व यूपी में भाजपा के पतन की शुरुआत है। ये बात आप लिखकर रख लेना।'
अजय बिष्ट जी,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 1, 2020
आपके कुशासन के पापों का घड़ा भर चुका है।
शांतिपूर्ण ढंग से दिवंगत पीड़िता के परिजनों को ढाढ़स बँधाने हाथरस जा रहे राहुल गांधी, प्रियंका जी व कांग्रेसजनों के साथ पुलिसिया बर्बरता की की तस्वीरें देश व यू.पी में भाजपा के पतन की शुरूआत हैं।
ये बात आप लिखकर रख लेना।
रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि 'गरीब-दलित-आदिवासी की आवाज दबाओगे, सच कब तक छुपाओगे, और कितनी बेटियां चुपके-से जलाओगे? अब देश की आवाज रोक ना पाओगे!'
ग़रीब-दलित-आदिवासी की आवाज़ दबाओगे,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 1, 2020
सच कब तक छुपाओगे,
और कितनी बेटियाँ चुपके-से जलाओगे?
अब देश की आवाज़ रोक ना पाओगे!#JusticeForIndiasDaughters #HathrasHorror
pic.twitter.com/r1Xbp8bqb9