सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Ricin terror plot suspect Ahmed Saiyed injured in scuffle with inmates at Ahmedabad's Sabarmati Central Prison

रिसिन आतंकी साजिश: साबरमती जेल में बंद संदिग्ध डॉक्टर अहमद की पिटाई, पुलिस ने साथी कैदियों से बचाया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Tue, 18 Nov 2025 08:34 PM IST
सार

रिसिन केमिकल जहर आतंकी साजिश मामले में एटीएस ने डॉक्टर अहमद सैयद के साथ दो और लोगों को गिरफ्तार किया था। उनमें से एक की पहचान आजाद सुलेमान शेख और दूसरे की मोहम्मद सुहेल मोहम्मद सलीम के तौर पर हुई थी।

विज्ञापन
Ricin terror plot suspect Ahmed Saiyed injured in scuffle with inmates at Ahmedabad's Sabarmati Central Prison
रिसिन आतंकी साजिश के आरोपी की जेल में पिटाई - फोटो : ANI- वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रिसिन केमिकल जहर आतंकी साजिश मामले में गिरफ्तार संदिग्ध अहमद सैयद पर मंगलवार को जेल में हमला किया गया। अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद संदिग्ध को साथी कैदियों ने जमकर पीटा है। रेसिन आतंकी साजिश के संदिग्ध को हाई सिक्योरिटी सेल में बंद अन्य कैदियों की ओर से पीटे जाने की जानकारी सामने आई है।

Trending Videos


मारपीट की भनक लगते ही संदिग्ध अहमद सैयद को जेल प्रशासन ने कैदियों से बचा लिया। अहमदाबाद स्थित उच्च सुरक्षा वाले साबरमती केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक गौरव अग्रवाल ने बताया कि हाथापाई के बाद जेल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस से घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि मोहियुद्दीन खतरे से बाहर है। अग्रवाल के मुताबिक, किसी वजह से मोहियुद्दीन और तीन अन्य कैदियों के बीच हाथापाई हो गई। घायल मोहियुद्दीन को मेडिकल जांच के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया और फिर वापस जेल लाया गया। आईपीएस अधिकारी ने कहा, इस संबंध में जल्द ही एक प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने इसी महीने 8 नवंबर को डॉक्टर अहमद मोहियुद्दीन सैयद को गिरफ्तार किया था। एटीएस ने उसके हैदराबाद स्थित घर पर छापा भी मारा था। डॉक्टर अहमद मोहियुद्दीन सैयद एक डॉक्टर है, जिसके पास चीन की एमबीबीएस डिग्री है। डॉक्टर पर खतरनाक और घातक रासायनिक जहर रिसिन बनाने का आरोप है। एटीएस के मुताबिक इस डॉक्टर का हैंडलर इस्लामिक स्टेट खुरासान क्षेत्र (आईएसकेपी) से जुड़ा है।

इस मामले में कार्रवाई करते हुए एटीएस ने डॉक्टर अहमद सैयद के साथ दो और लोगों को गिरफ्तार किया था। उनमें से एक की पहचान आजाद सुलेमान शेख और दूसरे की मोहम्मद सुहेल मोहम्मद सलीम के तौर पर हुई थी। इनसे जुड़े दिल्ली, लखनऊ और अहमदाबाद के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। 

गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया था कि अहमद सैयद काफी पढ़ा-लिखा और कट्टरपंथी है। उसने बड़ी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए धन इकट्ठा करने और लोगों को भर्ती करने की योजना बनाई थी। गुजरात एटीएस ने कहा कि आरोपियों ने खुलासा किया है कि उनके हैंडलर की ओर से पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन के जरिए उन्हें हथियारों की खेंप भी भेजी गई थी।

एक गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ने हैदराबाद के रहने वाले डॉक्टर सैयद को गिरफ्तार किया था। उसे गांधीनगर से दो ग्लॉक पिस्टल, एक ब्रेटा पिस्टल और 30 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed