सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   S Jaishankar says in his Finnish counterpart Elina conversation India not be targeted in Ukraine war context

Foreign Policy: विदेश मंत्री जयशंकर फिनलैंड की समकक्ष से बोले, यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में भारत पर निशाना गलत

एजेंसी, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sun, 31 Aug 2025 06:19 AM IST
सार

जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, फिनलैंड की विदेश मंत्री से बात हुई। हमारी चर्चा यूक्रेन संघर्ष और उसके परिणामों पर केंद्रित थी। हमने स्पष्ट किया कि इस संदर्भ में भारत को अनुचित रूप से निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। हमने हमेशा बातचीत और कूटनीति की वकालत की है।

विज्ञापन
S Jaishankar says in his Finnish counterpart Elina conversation India not be targeted in Ukraine war context
एस. जयशंकर, विदेश मंत्री - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में भारत को अनुचित रूप से निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। जयशंकर ने शनिवार को फिनलैंड की विदेश मंत्री एलिना वाल्टोनन के साथ फोन पर बातचीत में यह बात कही।

Trending Videos


जयशंकर की यह टिप्पणी व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो के उन आरोपों के संदर्भ में थी जिसमें कहा गया है कि नई दिल्ली रियायती मूल्य पर रूसी कच्चा तेल खरीदकर मास्को की युद्ध मशीन की मदद कर रहा है। जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, फिनलैंड की विदेश मंत्री से बात हुई। हमारी चर्चा यूक्रेन संघर्ष और उसके परिणामों पर केंद्रित थी। हमने स्पष्ट किया कि इस संदर्भ में भारत को अनुचित रूप से निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। हमने हमेशा बातचीत और कूटनीति की वकालत की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीटर नवारो ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि ट्रंप की ओर से भारतीय वस्तुओं पर लगाया गया 50% टैरिफ सिर्फ भारत के अनुचित व्यापार के बारे में नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य मॉस्को की युद्ध मशीन को नई दिल्ली से मिल रही वित्तीय जीवन रेखा को काटना भी है।

ये भी पढ़ें: RIC vs US: ट्रंप की टैरिफ-हठधर्मिता के बीच तीन दिग्गज एक मंच पर, क्या नई वैश्विक व्यवस्था की इबारत लिख पाएंगे?

पीएम मोदी ने जेलेंस्की से फोन पर की बात
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। यह बातचीत चीन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन से इतर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मोदी की बैठक से दो दिन पहले हुई। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों के बारे में पीएम मोदी को विस्तार से बताया। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की का धन्यवाद किया। उन्होंने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शांति की शीघ्र बहाली के प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ और निरंतर रुख को दोहराया। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में हर संभव सहयोग देने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। 

पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति जेलेंस्की को आज फोन कॉल के लिए धन्यवाद। हमने चल रहे संघर्ष, उसके मानवीय पहलू, शांति और स्थिरता बहाल करने के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत इस दिशा में सभी प्रयासों को पूर्ण समर्थन देता है।'

ये भी पढ़ें: Maratha Quota: जरांगे का अनशन जारी; शरद पवार गुट के MLA रोहित पाटिल बोले- आंदोलनकारियों को मिले सुविधा-सुरक्षा

जेलेंस्की ने क्या कहा?
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट किया, 'मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। मैंने वाशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ यूरोपीय नेताओं की भागीदारी वाली बातचीत की जानकारी दी। यूक्रेन ने रूस के प्रमुख के साथ बैठक के लिए अपनी तत्परता दोहराई। लगभग दो हफ्ते बीत चुके हैं और इस दौरान जब रूस को कूटनीति की तैयारी करनी चाहिए थी, मॉस्को ने कोई सकारात्मक संकेत नहीं दिया है। उसने केवल नागरिक ठिकानों पर निंदनीय हमले किए हैं और हमारे दर्जनों लोगों को मार डाला है।'

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने आगे लिखा, 'मैं पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति व्यक्त की गई संवेदनाओं के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं। हमने शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से पहले अपनी स्थिति में समन्वय स्थापित किया। भारत आवश्यक प्रयास करने और शिखर सम्मेलन से इतर होने वाली बैठकों के दौरान रूस और अन्य नेताओं को उचित संकेत देने के लिए तैयार है। मुझे निकट भविष्य में प्रधानमंत्री से मिलकर खुशी होगी।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed