सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Satya Pal Malik said he will campaign for MVA; BJP will be wiped out in Maharashtra polls news in hindi

Politics: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल मलिक महाराष्ट्र में BJP की बढ़ाएंगे चिंता, MVA के लिए करेंगे प्रचार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: काव्या मिश्रा Updated Sun, 22 Sep 2024 02:35 PM IST
सार

जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि वह एमवीए को पूर्ण समर्थन देंगे। वह उसके लिए प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे भाजपा के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम करेंगे।

विज्ञापन
Satya Pal Malik said he will campaign for MVA; BJP will be wiped out in Maharashtra polls news in hindi
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर सत्यपाल मलिक का बड़ा दावा - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में राज्य विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले सियासी माहौल गरमाने लगा है। महायुति और महा विकास अघाडी एक दूसरे को टक्कर देने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इस बीच, जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की टेंशन बढ़ा सकते हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और कहा कि वह आगामी महाराष्ट्र चुनाव में विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के लिए प्रचार करेंगे। इस चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा का सफाया हो जाएगा।

Trending Videos


मलिक ने एमवीए को एकजुट रहने दी सलाह
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मलिक ने भरोसा जताया कि आगामी विधानसभा चुनावों में एमवीए विजयी होगी। उन्होंने दावा किया कि नवंबर में होने वाले संभावित विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी का "सफाया" हो जाएगा। उन्होंने एमवीए सहयोगियों - शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) को सुझाव दिया कि वे समायोजन करें और विधानसभा चुनावों के लिए एकजुट रहें।
विज्ञापन
विज्ञापन


जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने में अहम भूमिका निभाने वाले सत्यपाल मलिक मुंबई में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास पर उनसे मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

कौन किस गठबंधन में?
महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए नवंबर में चुनाव होना है। राज्य में सत्तारूढ़ महायुति में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना, भाजपा और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल है। वहीं, विपक्षी एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार नीत एनसीपी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं।

'आपको चिंता करने की जरूरत नहीं'
महाराष्ट्र में आगामी चुनाव के बारे में पूछने पर मलिक ने कहा, ‘भाजपा को न केवल बड़ा झटका लगेगा, बल्कि राज्य चुनाव में पार्टी का सफाया हो जाएगा। उद्धव ठाकरे इस चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैंने एमवीए को पूर्ण समर्थन दिया है। मैं उसके लिए प्रचार भी करूंगा।’



भाजपा के ताबूत में...
उन्होंने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव देश के राजनीतिक परिदृश्य पर महत्वूपर्ण असर डालेगा। उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव के नतीजे भाजपा के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed