सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   SC judges can't decide who is a true Indian: Priyanka after SC raps Rahul Gandhi

Priyanka Gandhi: 'सुप्रीम कोर्ट के जज तय नहीं कर सकते कि सच्चा भारतीय कौन?' राहुल को फटकार पर भड़कीं प्रियंका

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Tue, 05 Aug 2025 12:26 PM IST
सार

Priyanka Gandhi On Supreme Court: एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सेना पर टिप्पणी के मामले में लगी फटकार पर प्रियंका गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के जज यह तय नहीं कर सकते कि कौन सच्चा भारतीय है।

विज्ञापन
SC judges can't decide who is a true Indian: Priyanka after SC raps Rahul Gandhi
सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर अपने भाई राहुल गांधी का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज यह तय नहीं कर सकते कि कौन सच्चा भारतीय है। बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राहुल गांधी के खिलाफ लखनऊ की एक अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक लगाई, लेकिन साथ ही कहा कि 'अगर वह सच्चे भारतीय हैं, तो उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था।' सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी राहुल गांधी के उस बयान को लेकर थी, जो उन्होंने दिसंबर 2022 में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान सेना को लेकर दिया था।
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - NDA Meet: 'विपक्ष सोच रहा होगा कि क्या ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग कर कोई गलती की?' प्रधानमंत्री मोदी का तंज

'सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं तय करेंगे सच्चा भारतीय कौन?'
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा, 'माननीय सुप्रीम कोर्ट के जजों का मैं सम्मान करती हूं, लेकिन यह तय करना उनका काम नहीं है कि कौन सच्चा भारतीय है। विपक्ष के नेता का काम होता है सरकार से सवाल पूछना और उसे चुनौती देना।' उन्होंने कहा कि उनके भाई राहुल गांधी को सेना का बहुत सम्मान है और वह कभी भी सेना के खिलाफ कुछ नहीं कह सकते। प्रियंका ने कहा, 'राहुल सेना का हमेशा सम्मान करते हैं। उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।'



राहुल गांधी ने क्या दिया था बयान?
राहुल गांधी ने 9 दिसंबर 2022 को 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान एक भाषण में सेना से जुड़ा बयान दिया था, जिसे लेकर उनके खिलाफ लखनऊ की अदालत में मामला दर्ज हुआ था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उस मामले में उन्हें राहत दी, लेकिन साथ में यह भी कहा कि 'एक सच्चा भारतीय ऐसा बयान नहीं देगा।'

भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप
वहीं इस मामले को लेकर भाजपा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 'चीन को मजबूत करने की कसम खाई है।' इसके जवाब में कांग्रेस ने कहा कि देशभक्त भारतीयों ने गलवां घाटी की घटना के बाद से सरकार से जवाब मांगा है, लेकिन सरकार सच्चाई को 'डीडीएलजे नीति- डिनाई (इंकार), डिस्ट्रैक्ट (ध्यान भटकाना), लाइ (झूठ), जस्टिफाई (सफाई)' के जरिए छिपा रही है।

यह भी पढ़ें - Amit Shah: अमित शाह सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले केंद्रीय गृह मंत्री; एनडीए की बैठक में PM मोदी ने की तारीफ

कांग्रेस की सफाई, भाजपा का हमला
कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी ने कभी सेना का अपमान नहीं किया। वे केवल सरकार से जवाब मांग रहे थे कि गलवां में चीन के हाथों हमारे जवानों की शहादत के बाद क्या कदम उठाए गए। भाजपा ने राहुल गांधी पर चीन के समर्थन का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका रवैया देश विरोधी है। भाजपा नेताओं ने राहुल के पुराने बयानों को आधार बनाकर यह आरोप लगाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed