{"_id":"6915a3c5dac4caafdb06c6c9","slug":"sc-rejects-tamil-nadu-s-plea-against-construction-of-mekedatu-balancing-reservoir-project-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"SC: मेकेदातु परियोजना के निर्माण को सुप्रीम कोर्ट ने बताया 'असामयिक', तमिलनाडु सरकार की याचिका खारिज","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
SC: मेकेदातु परियोजना के निर्माण को सुप्रीम कोर्ट ने बताया 'असामयिक', तमिलनाडु सरकार की याचिका खारिज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:54 PM IST
सार
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक की तरफ से कावेरी नदी पर मेकेदातु परियोजना के निर्माण के खिलाफ तमिलनाडु सरकार की याचिका को 'समय से पहले' बताते हुए खारिज कर दिया। सीजेआई की अध्यक्षता में तीन जजों की पीठ ने कहा कि राज्य की आपत्तियों के साथ-साथ विशेषज्ञ निकायों, कावेरी जल विनियमन समिति और कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण की राय पर विचार करने के बाद ही योजना को मंजूरी दी जाएगी।
विज्ञापन
सुप्रीम कोर्ट (फाइल तस्वीर)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को तमिलनाडु सरकार की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें कर्नाटक के मेकेदातु संतुलन जलाशय परियोजना पर रोक लगाने की मांग की गई थी। अदालत ने कहा कि यह मामला अभी 'असामयिक' है, क्योंकि फिलहाल तो केवल विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की अनुमति दी गई है। मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई, न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति एन. वी. अंजारिया की बेंच ने कहा कि अभी परियोजना पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें - Karnataka Politics: 'उनकी लाचारी सचमुच दयनीय', भाजपा नेता आर अशोक ने सिद्धारमैया को कहा- निवर्तमान मुख्यमंत्री
'केंद्रीय जल आयोग ने DPR तैयार करने की दी अनुमति'
बेंच ने कहा, 'केंद्रीय जल आयोग ने सिर्फ डीपीआर तैयार करने की अनुमति दी है, वह भी तमिलनाडु की आपत्तियों और विशेषज्ञ समितियों की सलाह को ध्यान में रखते हुए। डीपीआर पर विचार करने से पहले सीडब्ल्यूएमए और सीडब्ल्यूआरसी की स्वीकृति अनिवार्य होगी। इसलिए यह याचिका इस चरण में असमय है।'
'DPR तैयार और दोनों समिति की राय पर होगा फैसला'
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि अंतिम फैसला डीपीआर तैयार होने और दोनों समितियों की राय आने के बाद ही लिया जाएगा। अदालत ने अपने पुराने आदेश की याद दिलाते हुए कहा कि 25 अगस्त 2023 को भी उसने यह टिप्पणी की थी कि अदालत के पास तकनीकी विशेषज्ञता नहीं है, और ऐसे मामलों पर विशेषज्ञ संस्थाओं को ही फैसला लेने देना चाहिए।
अदालत ने कहा, 'हम अपने पुराने आदेश को दोहराते हैं, इस तरह के मामलों में न्यायालय को नहीं, बल्कि विशेषज्ञों को निर्णय लेना चाहिए।' इसके साथ ही अदालत ने यह भी साफ कर दिया कि कर्नाटक को अदालत के पूर्व आदेशों के अनुसार तमिलनाडु को आवश्यक जल छोड़ना ही होगा। अदालत ने चेतावनी दी अगर ऐसा नहीं किया गया तो, 'कर्नाटक अदालत की अवमानना का जोखिम उठाएगा।'
यह भी पढ़ें - Tamil Nadu: राजभवन गेट के बाहर पेट्रोल हमले के आरोपी को NIA अदालत ने सुनाई सजा, 10 साल की सख्त जेल और जुर्माना
क्या है मेकेदातु संतुलन जलाशय परियोजना?
मेकेदातु परियोजना कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा के पास, कनकपुरा (बंगलूरू दक्षिण) क्षेत्र में प्रस्तावित है, जो कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का गृह क्षेत्र भी है। यह परियोजना कावेरी नदी पर जल संचयन और पेयजल आपूर्ति के उद्देश्य से बनाई जानी है, लेकिन तमिलनाडु का कहना है कि इससे राज्य को मिलने वाले पानी की मात्रा घट जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से फिलहाल कर्नाटक को राहत मिली है, जबकि तमिलनाडु को अभी अपनी आपत्तियां विशेषज्ञ समितियों के समक्ष रखनी होंगी।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Karnataka Politics: 'उनकी लाचारी सचमुच दयनीय', भाजपा नेता आर अशोक ने सिद्धारमैया को कहा- निवर्तमान मुख्यमंत्री
विज्ञापन
विज्ञापन
'केंद्रीय जल आयोग ने DPR तैयार करने की दी अनुमति'
बेंच ने कहा, 'केंद्रीय जल आयोग ने सिर्फ डीपीआर तैयार करने की अनुमति दी है, वह भी तमिलनाडु की आपत्तियों और विशेषज्ञ समितियों की सलाह को ध्यान में रखते हुए। डीपीआर पर विचार करने से पहले सीडब्ल्यूएमए और सीडब्ल्यूआरसी की स्वीकृति अनिवार्य होगी। इसलिए यह याचिका इस चरण में असमय है।'
'DPR तैयार और दोनों समिति की राय पर होगा फैसला'
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि अंतिम फैसला डीपीआर तैयार होने और दोनों समितियों की राय आने के बाद ही लिया जाएगा। अदालत ने अपने पुराने आदेश की याद दिलाते हुए कहा कि 25 अगस्त 2023 को भी उसने यह टिप्पणी की थी कि अदालत के पास तकनीकी विशेषज्ञता नहीं है, और ऐसे मामलों पर विशेषज्ञ संस्थाओं को ही फैसला लेने देना चाहिए।
अदालत ने कहा, 'हम अपने पुराने आदेश को दोहराते हैं, इस तरह के मामलों में न्यायालय को नहीं, बल्कि विशेषज्ञों को निर्णय लेना चाहिए।' इसके साथ ही अदालत ने यह भी साफ कर दिया कि कर्नाटक को अदालत के पूर्व आदेशों के अनुसार तमिलनाडु को आवश्यक जल छोड़ना ही होगा। अदालत ने चेतावनी दी अगर ऐसा नहीं किया गया तो, 'कर्नाटक अदालत की अवमानना का जोखिम उठाएगा।'
यह भी पढ़ें - Tamil Nadu: राजभवन गेट के बाहर पेट्रोल हमले के आरोपी को NIA अदालत ने सुनाई सजा, 10 साल की सख्त जेल और जुर्माना
क्या है मेकेदातु संतुलन जलाशय परियोजना?
मेकेदातु परियोजना कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा के पास, कनकपुरा (बंगलूरू दक्षिण) क्षेत्र में प्रस्तावित है, जो कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का गृह क्षेत्र भी है। यह परियोजना कावेरी नदी पर जल संचयन और पेयजल आपूर्ति के उद्देश्य से बनाई जानी है, लेकिन तमिलनाडु का कहना है कि इससे राज्य को मिलने वाले पानी की मात्रा घट जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से फिलहाल कर्नाटक को राहत मिली है, जबकि तमिलनाडु को अभी अपनी आपत्तियां विशेषज्ञ समितियों के समक्ष रखनी होंगी।