{"_id":"5f58e43db624865b0d3f959b","slug":"security-alert-on-kangana-ranaut-in-mumbai-if-mumbai-police-did-not-cooperate-then-home-ministry-could-provide-z-category-security","type":"story","status":"publish","title_hn":"...अगर मुंबई पुलिस ने नहीं किया सहयोग तो केंद्र बढ़ा सकता है कंगना रनौत की सुरक्षा का दायरा!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
...अगर मुंबई पुलिस ने नहीं किया सहयोग तो केंद्र बढ़ा सकता है कंगना रनौत की सुरक्षा का दायरा!
जितेंद्र भारद्वाज, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Wed, 09 Sep 2020 07:48 PM IST
सार
वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा वाले व्यक्ति को करीब 15 सुरक्षा कर्मी मिलते हैं। ये तीन शिफ्ट में ड्यूटी देते हैं। घर और दफ्तर पर भी सुरक्षा घेरा रहता है...
विज्ञापन
Kangana Ranaut
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने के बाद उन पर हमले का खतरा बढ़ गया है। इंटेलिजेंस एजेंसियों ने इस बाबत केंद्र सरकार को अवगत करा दिया है। इसमें चंडीगढ़ और मुंबई एयरपोर्ट से लेकर कई दूसरी जगहों का जिक्र किया गया है। कंगना के पास इस समय वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा है।
Trending Videos
सूत्रों के अनुसार, मुंबई पुलिस का पर्याप्त सहयोग नहीं मिलता है, तो इस बारे में कंगना को वाई प्लस सुरक्षा घेरा प्रदान कर रही सीआरपीएफ कमांडो की टीम केंद्रीय गृह मंत्रालय को सूचित करेगी। अभी दो कमांडो 24 घंटे कंगना की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। इनमें एक सिविल ड्रेस में और दूसरा वर्दी में है। दोनों के पास हथियार होते हैं।`
विज्ञापन
विज्ञापन
वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा वाले व्यक्ति को करीब 15 सुरक्षा कर्मी मिलते हैं। ये तीन शिफ्ट में ड्यूटी देते हैं। घर और दफ्तर पर भी सुरक्षा घेरा रहता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को आईबी या सीआरपीएफ से जब ऐसी रिपोर्ट मिलती है कि जिसमें कंगना की सुरक्षा को खतरा बताया गया है तो मंत्रालय उसका सुरक्षा घेरा अपडेट करने पर विचार कर सकता है। यानी उसे वाई प्लस से जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जा सकती है।
सूत्रों का कहना है कि यदि कोई राज्य वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा वाले व्यक्ति को स्थानीय स्तर पर सुरक्षा देने में आनाकानी करता है या लापरवाही बरतता है तो उस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय संबंधित राज्य से सहयोग देने का आग्रह कर सकता है। आईबी की रिपोर्ट पर संबंधित व्यक्ति का सुरक्षा घेरा बढ़ाया जा सकता है।
कंगना ने बुधवार को मुंबई पहुंचते ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा कि, आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। अभिनेत्री के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएसमी ने बांद्रा स्थित उनके बंगले में अवैध निर्माण को गिरा दिया था। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों का कहना है कि कंगना अब अगले कई दिनों तक मुंबई में रहेंगी, ऐसे में उनके लिए स्थानीय पुलिस की भूमिका अहम होगी। उनके लिए स्थानीय सुरक्षा घेरा तैयार करने और यातायात रूट आदि क्लीयर करना, ये सब मुंबई पुलिस के हाथ में रहेगा। स्थानीय खुफिया जानकारी के लिए भी मुंबई पुलिस की मदद लेनी होगी।