सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   When she did not get a divorce, the wife murdered her husband with the help of her brother and his friends

Mumbai Crime: तलाक देने से मना करने पर पत्नी ने भाई और उसके दोस्तों की मदद से कर दी हत्या, चारों गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Fri, 05 Dec 2025 01:34 PM IST
सार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस को एक जला हुआ शव मिला। पुलिस ने इस मामले में एक महिला के साथ तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला ने तलाक नहीं देने पर तीन लोगों के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक पति ने तलाक देने से इनकार किया, तो पत्नि ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस को एक राजमार्ग पर एक जला हुआ शव मिला। जांच के बाद इस मामले में पुलिस ने एक महिला और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, तिपन्ना और हसीना कुछ घरेलू विवादों के कारण अलग-अलग रहते थे। महिला अपने पति से  तलाक की मांग की थी, जिसे मृतक ने अस्वीकार कर दिया था। इसी को लेकर दोनों में विवाद था। 

Trending Videos


भाई के साथ मिल पति को मार दिया
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने हसीना महबूब शेख, उसके भाई फैयाज जाकिर हुसैन शेख (35) और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक ने तलाक देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उसकी पत्नी ने हत्या की साजिश रची। इस साजिश में आरोपी महिला का भाई भी शामिल था। आरोपी पत्नी हसीना के कहने पर उसके भाई न फैयाज जाकिर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 17 नवंबर  कर्नाटक के बेल्लारी जिले के रहने वाले तिपन्ना की हत्या कर दी। जाकिर और उसके साथी 17 नवंबर को को घुमाने ले गए। आरोपियों ने शाहपुर के पास एक जंगली इलाके उसकी हत्या कर दी और शव को जलाने का प्रयास किया, उसके बाद उसे राजमार्ग के पास फेंक दिया। पुलिस को 25 नवंबर को तिपन्ना का जला और सड़ा हुआ शव मुंबई-नासिक राजमार्ग पर शाहपुर के पास मिला। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन


भाई बोला बहन के कहने पर की हत्या
शाहपुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर मुकेश धागे ने कहा, "मुख्य कारण पीड़ित के तलाक देने से इनकार करना लगता है, जिसके कारण उसने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों की मदद से उसकी हत्या की योजना बनाई।" पुलिस ने धारा 103(1) (हत्या) और 238 (साक्ष्य नष्ट करना) के तहत मामला दर्ज किया था और जांच के बाद आरोपियों पर ध्यान केंद्रित किया था। पूछताछ के दौरान फैयाज ने कबूल किया कि हत्या उसकी बहन हसीना के निर्देश पर की गई थी।







 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed