सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Shah backstage hero, has stuck to duties without desire for credit: Rajnath Singh

Amit Shah: राजनाथ सिंह ने शाह को बताया 'बैकस्टेज हीरो', बोले- उन्हें क्रेडिट की इच्छा नहीं रहती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: निर्मल कांत Updated Wed, 10 Aug 2022 09:41 PM IST
विज्ञापन
सार

भाजपा नेता ने अपने सहयोगी के बारे में कहा, यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि शाह बैकस्टेज हीरो हैं। उन्हें क्रेडिट की कोई इच्छा नहीं है। वह बैकग्राउंड में रहते हैं और सरकार पार्टी के लिए कई बड़े काम करते हैं

Shah backstage hero, has stuck to duties without desire for credit: Rajnath Singh
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह - फोटो : ट्विटर/रक्षा मंत्री कार्यालय

विस्तार
Follow Us

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को गृहमंत्री अमित साह को 'नेपथ्य के नायक' के रूप में वर्णित किया। सिंह ने कहा कि उन्होंने बिना किसी क्रेडिट की इच्छा के काम किया है और जीवन के कड़वे अनुभवों के बावजूद अपने कर्तव्य पर अडिग रहे। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


विभिन्न मुद्दों पर शाह के भाषणों के संग्रह 'शब्दांश' पुस्तक का विमोचन करते हुए सिंह ने कहा कि शाह, राजनीति और आध्यात्मिकता के दुर्लभ मिश्रण को जोड़ते हैं। सिंह ने कहा कि उनके अध्ययन की सीमा कई लोगों आश्चर्यचकित करेगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


भाजपा नेता ने अपने सहयोगी के बारे में कहा, यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि शाह बैकस्टेज हीरो हैं। उन्हें क्रेडिट की कोई इच्छा नहीं है। वह बैकग्राउंड में रहते हैं और सरकार पार्टी के लिए कई बड़े काम करते हैं और फिर भी उन्हें अध्ययन करने का समय मिलता है।  
 
शाह को सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ से जुड़े मामले में कई महीने जेल में बिताने पड़े थे, जिसमें उन्हें बाद में अदालत से बरी कर दिया गया था। सिंह ने इस पृष्ठभूमि में कहा, "शाह का जीवन एक प्रयोगशाला रहा है और कड़वी यादों का हिस्सा रहा है। 

रक्षा मंत्री ने कहा, "अमित शाह कम बोलते हैं। पर जब बोलते हैं तो सार्थक बोलते हैं। यह बहुत कम लोगों को पता होगा कि उनके भीतर एक गंभीर अध्येता है, जो शास्तोरं की कसौटी पर नीतियों को कसता है। राजनीति परसेप्शन पर चलती है।" 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, "मैंने इस किताब को सरसरी तौर पर पढ़ा है। 'शब्दांश' में अमित भाई के गृहमंत्री बनने के बाद से लेकर अब तक के 28 चुनिंदा भाषण संकलित हैं। भाषणों के चयन में इतनी विविधिता है कि इसमें सुशासन, सुरक्षा, इतिहास,संस्कृति, परंपरा से लेकर धारा 370 और तीन तलाक के मुद्दे भी आ गए हैं।"

राजनाथ सिंह ने कहा, मैं इस देश का रक्षामंत्री हूं। मुझे इस किताब का यह तथ्य बहुत प्रभावित करता है कि कैसे चाणक्य ने तक्षशिला के लिए सुरक्षा की रणनीति बनाई। तक्षशिला विद्यापीठ चाणक्य के जन्म से पहले का विद्यापीठ था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed