हेगड़े के बयान पर बोले शशि थरूर, हिंदुत्ववादी नया 'हिंदू पाकिस्तान' बनाना चाहते हैं
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के बयान पर मचा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस मुद्दे पर आज संसद में भी जमकर हंगामा हुआ। वहीं राजनीति से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह हेगड़े का बयान छाया हुआ है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी इस मुद्दे पर अनंत कुमार पर निशाना साध दिया है।
यह भी पढ़ेंः केन्द्रीय मंत्री ने उड़ाया धर्मनिर्पेक्षतावादियों का मजाक, कहा- अब संविधान बदलना पड़ेगा
हालांकि हेगड़े की आलोचना करने के चक्कर में खुद थरूर ऐसा कर गए जिस पर विवाद खड़ा हो सकता है। थरूर ने हेगड़े बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि कुछ हिंदुत्वादी एक नया हिंदू पाकिस्तान बनाना चाहते हैं। थरूर ने यह ट्वीट वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता के एक ट्वीट के जवाब में किया था।
Many have pointed out that the Constitution has been amended 100+times. Govt is fully entitled to propose amendements. It is the intent that matters. The Hindutvavadis reject the idea that our nation is a territory &all the people in it. They want HinduRashtra: a Hindu Pakistan
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 27, 2017
असल में शेखर गुप्ता ने 26 दिसंबर को ट्वीट किया था कि भाजपा सरकार के मंत्री अनंत कुमार का संविधान को बदलने का दावा हिंदुत्व की जडों में निहित है, उन्होंने सिर्फ वही कहा है जो आरएसएस चाहता है। शेखर गुप्ता ने इस दौरान गोलवलकर का भी जिक्र किया।
अनंत कुमार हेगड़े ने दिया था विवादास्पद बयान
वहीं इस ट्वीट पर जवाब देते हुए शशि थरूर ने कहा कि कुछ लोगों ने संकेत दिया है कि संविधान को 100 से ज्यादा बार संशोधित किया गया है, सरकार को भी यह पूरा अधिकार है कि वह संविधान में संशोधन करे। यहां सिर्फ इरादा महत्व रखता है। हिंदुत्ववादियों ने इस विचार को अस्वीकार कर दिया है कि हमारे देश एक क्षेत्र है और सभी लोग इसके निवासी हैं। वे एक हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं, एक हिंदू पाकिस्तान।
बता दें कि कर्नाटक में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार में मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने दावा किया था कि कुछ लोग कहते हैं कि संविधान में धर्मनिरपेक्ष शब्द का उल्लेख है और आप इस पर सहमत हैं क्योंकि यह संविधान में है।
हम भी इसका सम्मान करते हैं लेकिन यह भविष्य में बदला भी जा सकता है। हेगड़े ने अपनी सरकार की ओर संकेत करते हुए कहा था कि हम यहां सिर्फ संविधान बदलने के लिए आए हैं और हम इसे बदलेंगे।