सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Shiv Sena denied allegations of illegal land deal by Uddhav Thackeray wife

उद्धव ठाकरे की पत्नी पर अवैध भूमि सौदे के आरोप से तिलमिलाई शिवसेना,खारिज किया आरोप

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: Harendra Chaudhary Updated Fri, 13 Nov 2020 06:07 PM IST
सार

शिवसेना नेता व राज्य के संसदीय कार्यमंत्री अनिल परब ने पूर्व सांसद किरीट सोमैया को दीपावली के बाद शिवसेना स्टाईल में सबक सिखाने की धमकी दी है...

विज्ञापन
Shiv Sena denied allegations of illegal land deal by Uddhav Thackeray wife
Shiv Sena leader Sanjay Raut - फोटो : ANI (File)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे और दिवंगत इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक के बीच अवैध भूमि सौदे के आरोपों को लेकर शिवसेना तिलमिला गई है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है। वहीं, शिवसेना नेता व राज्य के संसदीय कार्यमंत्री अनिल परब ने पूर्व सांसद किरीट सोमैया को दीपावली के बाद शिवसेना स्टाईल में सबक सिखाने की धमकी दी है।

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने उद्धव ठाकरे की पत्नी के खिलाफ अवैध रूप से जमीन का सौदा करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर संजय राउत ने कहा कि ये सभी आरोप एक आरोपित (अर्नब गोस्वामी) को बचाने के लिए लगाए गए हैं। वे जिस भूमि सौदे को अवैध करार दे रहे हैं, वह सौदा पूरी तरह से कानूनी है। सोमैया कुछ भी साबित नहीं कर पाएंगे। राऊत ने कहा कि भाजपा एक महिला (अन्वय नाइक की पत्नी) जिसने अपने पति को खो दिया उसका साथ नहीं दे रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन


हम उस पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन भाजपा जांच को उलझाने की कोशिश कर रही है, जो एक गंभीर मामला है। पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि भाजपा पांच नहीं 25 सालों तक राज्य की सत्ता से दूर रहे। बता दें कि पिछले दिनों पत्रकार अर्नब गोस्वामी पर अन्वय और उनकी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिली।  

क्या है आरोप

भाजपा नेता सोमैया का आरोप है कि उद्धव ठाकरे परिवार अन्वय नाईक परिवार से 21 जमीन के सौदे हुए हैं। इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक से उद्धव की पत्नी रश्मि और शिवसेना नेता व विधायक रवींद्र वायकर की पत्नी मनीषा द्वारा संयुक्त रूप से रायगढ़ जिले के मुरुड़ तालुका स्थित कोर्लई गांव में जमीन खरीदी की गई। इस जमीन सौदे को लेकर सोमैया ने ठाकरे परिवार से पांच सवाल पूछे हैं।


सोमैया ने कहा, मैं उद्धव से जानना चाहता हूं कि आपके और अन्वय नाईक से क्या रिश्ते थे जिसने साल 2018 में अपनी मां के साथ आत्महत्या कर ली थी। रश्मि और मनीषा वायकर का क्या आर्थिक संबंध है। क्या इन दोनो का कामर्शियल ज्वाइंट वेचर है। क्या ठाकरे और वायकर जमीन खरीदने और बेचने का व्यापार करते हैं। राज्य की जनता यह जानना चाहती है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed