सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Shiv Sena minister’s ‘cash bag’ video goes viral, he says only clothes in bag

Maharashtra: 'यह एक सोची-समझी साजिश है', संजय राउत के कथित कैश बैग वाले वायरल वीडियो पर संजय शिरसाट का पलटवार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 11 Jul 2025 06:11 PM IST
सार

महाराष्ट्र की राजनीति में आए दिन नए विवाद सामने आ रहे हैं। संजय गायकवाड़ से जुड़ा विवाद अभी थमा नहीं था कि, यूबीटी सांसद संजय राउत ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मंत्री संजय शिरसाट दिखाई दे रहे हैं और कथित तौर पर पैसों से भरा बैग भी है। हालांकि मंत्री शिरसाट ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।

विज्ञापन
Shiv Sena minister’s ‘cash bag’ video goes viral, he says only clothes in bag
'कैश बैग' वाले वीडियो पर मंत्री की सफाई - फोटो : ANI / X @rautsanjay61
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता संजय शिरसाट एक वायरल वीडियो को लेकर विवादों में आ गए हैं। इस वीडियो में वह एक कमरे में बैठे हुए नजर आ रहे हैं और पास में एक बैग रखा है, जो अधखुला है और उसमें नोटों की गड्डियों जैसी चीजें दिखाई दे रही हैं। हालांकि मंत्री संजय शिरसाट ने इस वीडियो में पैसों की मौजूदगी के दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बैग में सिर्फ उनके कपड़े रखे थे।
Trending Videos


संजय राउत ने वीडियो पोस्ट कर साधा निशाना
बता दें कि, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और केंद्रीय गृहमंत्री से इस पर ध्यान देने की मांग की। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर दया आती है! उनकी साख बार-बार तार-तार हो रही है, और वे बस चुपचाप देख रहे हैं। मजबूरी का दूसरा नाम है- फडणवीस!'
विज्ञापन
विज्ञापन




संजय शिरसाट ने दी सफाई
पत्रकारों से बात करते हुए संजय शिरसाट ने कहा, 'वीडियो में जो घर दिख रहा है, वह मेरा ही घर है। मैं अपने बेडरूम में बनियान पहनकर बैठा हूं। मेरा पालतू कुत्ता और एक बैग भी दिखाई दे रहा है। इसका मतलब है कि मैं यात्रा से लौटा था और कपड़े उतारकर वहीं रखे थे। अगर मुझे इतना पैसा छुपाना होता, तो क्या अलमारी की कमी है?'
 

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'ये लोग तो कपड़ों के बैग में भी नोट देख लेते हैं। अगर उसमें पैसे होते, तो मैं उन्हें अलमारी में रखता।' जब पूछा गया कि क्या बैग में वाकई केवल कपड़े थे, तो मंत्री ने जवाब दिया, 'बिलकुल। उसमें सिर्फ कपड़े थे।' संजय शिरसाट ने कहा कि इस तरह के आरोप उनके राजनीतिक करियर पर कोई असर नहीं डालेंगे।

संजय शिरसाट पर आयकर विभाग की नजर
यह वीडियो ऐसे समय पर सामने आया है जब संजय शिरसाट की संपत्ति में भारी इजाफे को लेकर आयकर विभाग की जांच चल रही है। बताया गया है कि 2019 में उनकी घोषित संपत्ति करीब 3.3 करोड़ रुपये थी, जो 2024 के विधानसभा चुनाव तक बढ़कर 35 करोड़ रुपये हो गई। आयकर विभाग ने इस संपत्ति बढ़ोतरी पर उनसे जवाब मांगा है। वहीं मंत्री ने गुरुवार को कहा था कि उन्होंने आयकर विभाग से जवाब देने के लिए और समय की मांग की है।

कांग्रेस नेता ने कहा- यह गंभीर मामला है
वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ मुंबई पुलिस की तरफ से स्वतः संज्ञान लेने पर कांग्रेस नेता भाई जगताप कहते हैं, 'यह एक गंभीर मामला है। चाहे संजय गायकवाड़ हों या संजय शिरसाट... यह सरकार संवैधानिक भी नहीं है' राज्य मंत्री संजय शिरसात के बारे में वे कहा कि, 'उन्होंने कहा है कि वीडियो में उनका कुत्ता भी मौजूद था। और यह पैसा कुत्ते का नहीं हो सकता। इससे पता चलता है कि वे भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उन्हें कोई डर नहीं है।'


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed