सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Sitaram Yechury, Kashmiri Student Allowed By Supreme Court To Go To jammu and kashmir

जम्मू के पांच जिलों में मोबाइल सेवा शुरू, येचुरी श्रीनगर और रक्षा मंत्री पहुंचे लद्दाख

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दिल्ली Published by: संदीप भट्ट Updated Thu, 29 Aug 2019 10:10 AM IST
विज्ञापन
Sitaram Yechury, Kashmiri Student Allowed By Supreme Court To Go To jammu and kashmir
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन

Trending Videos

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पाबंदियों में ढील देते हुए जम्मू संभाग के सभी दस जिलों में मोबाइल सेवा बहाल कर दी है।  बुधवार देर रात किश्तवाड़, रामबन, डोडा, राजौरी और पुंछ में मोबाइल कालिंग पर लगाई गई रोक हटा ली गई। वहीं आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख में हैं। आपको बता दें कि सिंह का यह दौरा काफी खास है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह उनका पहला दौरा होगा। उधर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज माकपा नेता सीताराम येचुरी कश्मीर दौरे पर हैं और अपनी पार्टी के सहयोगी और पूर्व विधायक मोहम्मद यूसुफ तारिगामी से मिलेंगे और उनकी सेहत का हाल मालूम करेंगे। 

जम्मू के पांच जिलों में मोबाइल सेवा शुरू

बुधवार देर रात किश्तवाड़, रामबन, डोडा, राजौरी और पुंछ में मोबाइल कालिंग पर लगाई गई रोक हटा ली गई। इन जिलों में हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। किश्तवाड़ और रामबन में दिन में धारा 144 प्रभावी होने के साथ रात का कर्फ्यू जारी है।  बुधवार देर रात 10 बजे जम्मू संभाग के इन पांच जिलों में मोबाइल कालिंग सेवा बहाल कर दी गई है। इससे पहले पांच जिलों में यह सेवा पहले से सुचारु है। इस सेवा के शुरू होने से लोगों को राहत मिली। 

विज्ञापन
विज्ञापन


इन जिलों में 25 दिन से मोबाइल सेवा बंद होने का असर कारोबार पर भी पड़ रहा था। इस सभी जनपदों में स्कूल पहले ही खोल दिए गए हैं। रामबन जिले के बनिहाल इलाके में प्रशासन की तरफ से कुछ पाबंदियां अभी भी लगाई गई है। 

इस इलाके में पड़ने वाले हाईवे पर अभी भी बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। अधिकारियों के मुताबिक इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने का फैसला कानून व्यवस्था की स्थितियों की समीक्षा के बाद किया जाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लद्दाख में

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को लद्दाख पहुंचे। इस दौरान लेह में उन्होंने 26 वें किसान-जवान- विज्ञान मेले का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि सिंह का यह दौरा काफी खास है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह उनका पहला दौरा है।


 

येचुरी आज कर सकेंगे कश्मीर का दौरा 

माकपा नेता सीताराम येचुरी जम्मू-कश्मीर के लिए दिल्ली से रवाना हो चुके हैं। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने येचुरी को जम्मू-कश्मीर का दौरा करने की इजाजत दी थी। हालांकि, मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की पीठ ने येचुरी को इजाजत देते हुए उन्हें हिदायत भी दी कि वह अपने दौरे का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्य के लिए न करें।

येचुरी बृहस्पतिवार को कश्मीर दौरे पर जाएंगे और अपनी पार्टी के सहयोगी और पूर्व विधायक मोहम्मद यूसुफ तारिगामी से मिलेंगे और उनकी सेहत का हाल मालूम करेंगे। तारिगामी फिलहाल अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही नजरबंद हैं। 

उल्लेखनीय है कि माकपा के नेता दो बार कश्मीर जाने की कोशिश कर चुके हैं। दोनों बार ही येचुरी को श्रीनगर एयरपोर्ट से ही लौटा दिया गया था। एक दौरे में भाकपा के महासचिव डी राजा और उनका प्रतिनिधिमंडल भी साथ था।

 
 

जामिया के छात्र को अनंतनाग जाने की मिली मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के एक कानून के छात्र को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में अपने माता-पिता से मिलने के लिए जाने की इजाजत दे दी। साथ ही कोर्ट ने पुलिस को छात्र को सुरक्षा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया।

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की पीठ ने छात्र मोहम्मद अलीम सैयद को माता-पिता से मिलकर आने के बाद एक हलफनामा भी देने को कहा। पीठ  ने वरिष्ठ वकील संजय हेगडे़ से कहा, अगर जामिया का छात्र अनंतनाग जाना चाहता है तो उसे कोर्ट का आदेश एक घंटे के अंदर मुहैया कराएं।

सैयद ने वकील मृगांक प्रभाकर के जरिए अपनी याचिका में कहा कि वह अनंतनाग का स्थायी निवासी है और बीते 4-5 अगस्त से उसे अपने माता-पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। सैयद ने कहा, उसे अंदेशा है कि उसके माता-पिता को नजरबंद किया गया है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed