{"_id":"60b36d7b8ebc3e2beb7faafb","slug":"skymet-informed-that-monsoon-reached-kerala-earlier-today-yet-to-be-confirmed-by-imd","type":"story","status":"publish","title_hn":"मौसम : केरल में दो दिन देरी से दस्तक देगा मानसून, तीन जून तक पहुंचने की संभावना","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
मौसम : केरल में दो दिन देरी से दस्तक देगा मानसून, तीन जून तक पहुंचने की संभावना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रियंका तिवारी
Updated Sun, 30 May 2021 05:17 PM IST
विज्ञापन
सार
मौसम विभाग ने कहा है कि इस बार केरल में मानसून के आगमन में 2 दिन की देरी होने की संभावना है और अब 3 जून तक राज्य में इसकी शुरुआत होने की उम्मीद है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
देश में भारी गर्मी के बाद मौसम विभाग ने मानसून को लेकर बड़ी जानकारी दी है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस बार केरल में मानसून के आगमन में 2 दिन की देरी होने की संभावना है और अब 3 जून तक राज्य में इसकी शुरुआत होने की उम्मीद है। विभाग ने कहा, 'एक जून से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं जोर पकड़ सकती हैं, जिसके बाद केरल में वर्षा संबंधी गतिविधि में तेजी आ सकती है और इसी वजह से केरल में तीन जून के आसपास मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद है।'

Trending Videos
वहीं स्काईमेट की तरफ से 30 मई को मॉनसून के केरल में पहुंचने का अनुमान लगाया था। स्काईमेट की मानें तो मानसून सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अपनी तय तारीख 21 मई को दस्तक देने के बाद यह लगातार उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानिए इस बार कैसा रहेगा मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सामान्य रहने की संभावना है। इस साल मॉनसून के दौरान करीब 86.2 CM बारिश होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग को पहले 31 मई को थी मानसून की उम्मीद
27 मई को मौसम विभाग ने 31 मई को मानसून के केरल पहुंचने की उम्मीद जताई थी। आमतौर पर मानसून के आने की तारीख 1 जून होती है। मौसम विभाग ने कहा था कि इस साल सामान्य बारिश का अनुमान है। जून से सितंबर के बीच होने वाली इस मानसूनी बारिश में चावल, मक्का, सोयाबीन और कपास की बुवाई होती है। इस सीजन में होने वाली बारिश पर देश की आधी खेती निर्भर करती है।