{"_id":"67dab280a934492c090c3fa8","slug":"states-show-high-per-capita-for-development-say-75-population-bpl-for-subsidies-sc-news-in-hindi-2025-03-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Supreme Court: क्या असली जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है गरीबों को मिलने वाला लाभ? सरकार से सुप्रीम कोर्ट का सवाल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Supreme Court: क्या असली जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है गरीबों को मिलने वाला लाभ? सरकार से सुप्रीम कोर्ट का सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Wed, 19 Mar 2025 05:33 PM IST
सार
सुप्रीम कोर्ट ने विकास में आगे और सब्सिडी के लिए 75 फीसदी जनता को गरीब बताने वाली राज्य सरकारों की रिपोर्ट में विरोधाभास पर सवाल उठाया है। इसके साथ ही शीर्ष न्यायालय ने गरीबों तक मुफ्त राशन पहुंचाने के लिए क्या-क्या किया गया है इस पर केंद्र सरकार से अगली सुनवाई में जवाब दाखिल करने के लिए भी कहा है।
विज्ञापन
Supreme Court
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि जब राज्यों से विकास का डेटा पूछा जाता है, तो वे प्रति व्यक्ति आय में तेज बढ़ोतरी दिखाते हैं, लेकिन जब सब्सिडी की बात आती है, तो वे 75 फीसदी आबादी को गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) बताते हैं। मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने कहा कि सब्सिडी का असली हकदारों तक पहुंचना जरूरी है।
'राशन कार्ड अब लोकप्रियता कार्ड बन गया'
न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने आगे कहा, हमारी चिंता यह है कि क्या गरीबों के लिए बनी योजनाओं का लाभ उन्हीं तक पहुंच रहा है या नहीं? राशन कार्ड अब लोकप्रियता कार्ड बन गया है। उन्होंने आगे कहा, 'राज्य विकास के लिए अपनी प्रति व्यक्ति आय बढ़ी हुई बताते हैं, लेकिन जब गरीबी की बात आती है, तो 75% आबादी को गरीब बताने लगते हैं। यह विरोधाभास कैसे संभव है?' यह मामला सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों की स्थिति सुधारने के लिए खुद ही शुरू किया था।
यह भी पढ़ें - मानहानि मामला: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को दी राहत, व्यक्तिगत पेशी से छूट जारी रखी
गरीबों तक राहत नहीं पहुंच रही- प्रशांत भूषण
मामले की सुनवाई के दौरान अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा कि यह असमानता अमीर और गरीब के बीच बढ़ते अंतर के कारण है। उन्होंने आगे कहा, 'कुछ लोग बहुत अमीर हो रहे हैं, जबकि बाकियों की हालत जस की तस बनी हुई है। प्रति व्यक्ति आय का आंकड़ा पूरे राज्य की कुल आय का औसत होता है, इसलिए असल हालात नहीं दिखते'। उन्होंने यह भी बताया कि ई-श्रम पोर्टल में दर्ज आठ करोड़ प्रवासी मजदूरों को मुफ्त राशन मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें - SC: चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर 16 अप्रैल को सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने तय की तारीख
सरकार ने क्या दिया जवाब
वहीं केंद्र सरकार की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने बताया कि सरकार 81.35 करोड़ लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत मुफ्त राशन दे रही है और 11 करोड़ अन्य लोगों को भी इसी तरह की योजना से फायदा हो रहा है।
कोर्ट का सवाल: क्या सिर्फ टैक्स देने वाले लोग ही बचे हैं?
सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी चिंता जताई थी कि अगर 81 करोड़ लोग मुफ्त राशन पर निर्भर हैं, तो क्या सिर्फ करदाता ही आत्मनिर्भर बचे हैं? कोर्ट ने केंद्र से यह भी पूछा कि क्या राशन कार्ड वितरण में कोई राजनीतिक दखल तो नहीं हो रहा? मामले में न्यायमूर्ति सूर्य कांत ने कहा, 'मैं अपनी जड़ों से जुड़ा हूं, मुझे गरीबों की हालत समझ में आती है। आज भी कई परिवार गरीबी से जूझ रहे हैं'।
Trending Videos
'राशन कार्ड अब लोकप्रियता कार्ड बन गया'
न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने आगे कहा, हमारी चिंता यह है कि क्या गरीबों के लिए बनी योजनाओं का लाभ उन्हीं तक पहुंच रहा है या नहीं? राशन कार्ड अब लोकप्रियता कार्ड बन गया है। उन्होंने आगे कहा, 'राज्य विकास के लिए अपनी प्रति व्यक्ति आय बढ़ी हुई बताते हैं, लेकिन जब गरीबी की बात आती है, तो 75% आबादी को गरीब बताने लगते हैं। यह विरोधाभास कैसे संभव है?' यह मामला सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों की स्थिति सुधारने के लिए खुद ही शुरू किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - मानहानि मामला: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को दी राहत, व्यक्तिगत पेशी से छूट जारी रखी
गरीबों तक राहत नहीं पहुंच रही- प्रशांत भूषण
मामले की सुनवाई के दौरान अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा कि यह असमानता अमीर और गरीब के बीच बढ़ते अंतर के कारण है। उन्होंने आगे कहा, 'कुछ लोग बहुत अमीर हो रहे हैं, जबकि बाकियों की हालत जस की तस बनी हुई है। प्रति व्यक्ति आय का आंकड़ा पूरे राज्य की कुल आय का औसत होता है, इसलिए असल हालात नहीं दिखते'। उन्होंने यह भी बताया कि ई-श्रम पोर्टल में दर्ज आठ करोड़ प्रवासी मजदूरों को मुफ्त राशन मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें - SC: चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर 16 अप्रैल को सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने तय की तारीख
सरकार ने क्या दिया जवाब
वहीं केंद्र सरकार की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने बताया कि सरकार 81.35 करोड़ लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत मुफ्त राशन दे रही है और 11 करोड़ अन्य लोगों को भी इसी तरह की योजना से फायदा हो रहा है।
कोर्ट का सवाल: क्या सिर्फ टैक्स देने वाले लोग ही बचे हैं?
सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी चिंता जताई थी कि अगर 81 करोड़ लोग मुफ्त राशन पर निर्भर हैं, तो क्या सिर्फ करदाता ही आत्मनिर्भर बचे हैं? कोर्ट ने केंद्र से यह भी पूछा कि क्या राशन कार्ड वितरण में कोई राजनीतिक दखल तो नहीं हो रहा? मामले में न्यायमूर्ति सूर्य कांत ने कहा, 'मैं अपनी जड़ों से जुड़ा हूं, मुझे गरीबों की हालत समझ में आती है। आज भी कई परिवार गरीबी से जूझ रहे हैं'।
Supreme Court: क्या असली जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है गरीबों को मिलने वाला लाभ? सरकार से सुप्रीम कोर्ट का सवाल
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन