सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Suresh Prabhu says India proposes to US for resolve trade issues 

व्यापार मुद्दे सुलझाने के लिए भारत ने अमेरिका के सामने रखा प्रस्ताव 

भाषा, नई दिल्ली Published by: तिवारी अभिषेक Updated Wed, 03 Apr 2019 07:18 PM IST
विज्ञापन
Suresh Prabhu says India proposes to US for resolve trade issues 
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु (फाइल फोटो)
विज्ञापन

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार से जुड़े मुद्दों का समाधान करने के लिए वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका के सामने एक प्रस्ताव रखा है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को यह बात कही। सूचना प्रौद्योगिकी और कृषि मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श करने के बाद यह प्रस्ताव तैयार किया गया है।

Trending Videos


अमेरिका ने अपने कृषि, डेयरी उत्पादों और चिकित्सा उपकरणों के लिए अधिक बाजार पहुंच की मांग की है। इसके अलावा, अमेरिका कुछ आईटी उत्पादों पर आयात शुल्क घटाने और व्यापार घाटे को कम करने के लिए उसके निर्यात को बढ़ाने की भी मांग कर रहा है। प्रभु ने कहा कि अमेरिका जिन चीजों को लेकर चिंतित है वो सूचना प्रौद्योगिकी, कृषि समेत विभिन्न मंत्रालयों से संबंधित है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


वाणिज्य मंत्री ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'हमने सभी मंत्रालयों के साथ बातचीत की और उनके सामने एक प्रस्ताव रखा है।' हालांकि उन्होंने प्रस्ताव से जुड़ी जानकारियां नहीं दी। अमेरिका ने पिछले महीने भारत को व्यापार में तरजीह व्यवस्था (जीएसपी) कार्यक्रम से भारत को बाहर करने की घोषणा की। हालांकि, भारत और अमेरिका व्यापार पैकेज पर बातचीत कर रहे हैं। 

अमेरिका ने अपने इस फैसले पर आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इससे भारत के इस कार्यक्रम के तहत होने वाले 5.6 अरब डॉलर कीमत के अमेरिकी निर्यात पर असर पड़ने की आशंका है। प्रभु ने कहा कि पिछले एक साल में भारत को अमेरिका के निर्यात में करीब 48 प्रतिशत की वृदधि हुई है और इसमें रक्षा खरीद शामिल नहीं है।

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया से करीब 1,000 विमान खरीदना चाहता है और अमेरिका एक संभावित आपूर्तिकर्ता हो सकता है। प्रभु ने कहा कि रक्षा खरीद और इसी तरह की अन्य खरीद व्यापार संतुलन की स्थिति में नाटकीय रूप से बदलाव कर रही हैं। 

अमेरिका को भारत का निर्यात 2017-18 में 47.9 अरब डॉलर पर रहा जबकि आयात 26.7 अरब डॉलर पर रहा। व्यापार संतुलन भारत के पक्ष में हैं। बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका भेजने की भारत सरकार की योजना पर प्रभु ने कहा कि हमनें अब तक इस पर फैसला नहीं लिया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed