Bengal: 'ममता की पुलिस हर हिंदू त्योहार में बाधा डाल रही', रथ मेले को अनुमति न देने पर सुवेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा मालदा में रथ मेले के लिए अनुमति न देने पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 629 साल पुरानी रथ यात्रा को मालदा में अनुमति नहीं दी गई है। लेकिन इसके बावजूद रथ यात्रा जरूर निकलेगी।
विस्तार
पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा मालदा जिले में 'रथ मेले' के लिए अनुमति न देने पर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा। भाजपा नेता ने कहा कि 'ममता की पुलिस हर हिंदू त्योहार में बाधा डाल रही है।'
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि 629 साल पुरानी रथ यात्रा को मालदा में अनुमति नहीं दी गई है। लेकिन इसके बावजूद रथ यात्रा जरूर निकलेगी।
#WATCH | Kolkata, West Bengal | "Mamata's police is creating obstacles in every Hindu festival. The 629-year-old Rath Yatra did not get permission in Malda... But we will not listen. The Rath Yatra procession will happen in Bengal, nevertheless," says West Bengal LoP Assembly and… pic.twitter.com/a50wWEfrXY
— ANI (@ANI) June 26, 2025
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दीघा में जगन्नाथ मंदिर जाकर रथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने पर सुवेंदु अधिकारी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि वह वहां छुट्टियां मनाने गई हैं, क्योंकि असली भगवान जगन्नाथ का धाम तो पुरी (ओडिशा) में है।
ये भी पढ़ें: CJI: कोल्हापुर में बॉम्बे हाईकोर्ट की बेंच बनाने के प्रस्ताव को सीजेआई का समर्थन; बोले-न्याय तक हो सबकी पहुंच
रथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा पर अधिकारी ने कसा तंज
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दीघा में जगन्नाथ मंदिर जाकर रथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने पर सुवेंदु अधिकारी ने तंज कसते हुए कहा कि वह वहाँ छुट्टियां मनाने गई हैं, क्योंकि असली भगवान जगन्नाथ का धाम तो पुरी (ओडिशा) में है।
#WATCH | Kolkata, West Bengal | "It is a tourist spot (Digha Jagannath temple). She has gone there for leisure.. Puri Dham is the real Dham of Lord Jagannath... At least 10,000 big processions of Rath Yatra will be taken out in every corner of West Bengal tomorrow, in which 50… pic.twitter.com/O6t6xIezul
— ANI (@ANI) June 26, 2025
ये भी पढ़ें: Amogh Lila Das: कॉलेज में छोले-भटूरे... उसी समय परीक्षा में दोस्त के फेल होने की खबर; इनसे जीवन में क्या सीखा?
बंगाल के हर इलाके से निकलेंगे रथ जुलूस
सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि कल पश्चिम बंगाल के हर इलाके में कम से कम 10,000 बड़े रथ जुलूस निकलेंगे, जिनमें 50 लाख हिंदू भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि जैसे रामनवमी के दिन 1.5 करोड़ लोग शामिल हुए थे, वैसे ही कल भी लाखों लोग सड़कों पर उतरेंगे।
संबंधित वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.