{"_id":"68bd1a4ff18246e74f03a3bc","slug":"tamil-nadu-woman-tied-to-a-tree-and-brutally-beaten-clothes-torn-people-angry-after-video-goes-viral-2025-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tamil Nadu: महिला को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, कपड़े फाड़े; वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Tamil Nadu: महिला को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, कपड़े फाड़े; वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: पवन पांडेय
Updated Sun, 07 Sep 2025 11:08 AM IST
विज्ञापन
सार
तमिलनाडु के कुड्डलोर जिले में एक महिला को पेड़ से बांधकर पीटने और उसके कपड़े की कोशिश का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। लोग पुलिस के कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

अपराध (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
तमिलनाडु के कुड्डलोर जिले के पनरुट्टी इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को चार महिलाओं ने न केवल बेरहमी से पीटा बल्कि उसे पेड़ से बांधकर उसके कपड़े भी फाड़ने की कोशिश की। इस पूरी घटना का 2 मिनट 13 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में गुस्सा फैल गया है।
यह भी पढ़ें - CM Siddaramaiah: 'बैलट पेपर से क्यों डर रही भाजपा?' सिद्धारमैया के सवालों से कर्नाटक में मचा राजनीतिक घमासान
पुलिस के मुताबिक, यह घटना जमीन के विवाद से जुड़ी हुई लग रही है। पुलिस ने एक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी तीन महिलाएं फरार हैं। उनकी तलाश के लिए स्पेशल टीमें बनाई गई हैं। मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'प्रारंभिक जांच में मामला जमीन के विवाद का लग रहा है। हालांकि, यह भी जांच की जा रही है कि क्या इसमें जातिगत दुश्मनी का कोई एंगल है।'
वीडियो में क्या दिख रहा है?
वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि पीड़ित महिला को उसके ही साड़ी से पेड़ से बांधा गया है। चार महिलाएं उसे घेरकर गालियां देती हैं, बुरी तरह मारती हैं और उसकी कपड़े तक उतारने की कोशिश करती हैं। महिला पूरी ताकत से हमलावरों के कपड़े खींचने से खुद को बचाने की कोशिश करती है और उनमें से एक को पकड़कर रोने-गिड़गिड़ाने लगती है। वीडियो में यह भी सुनाई देता है कि कोई और महिला हमलावरों को चेतावनी दे रही है कि, 'अगर ये वीडियो वायरल हुआ तो तुम सब जेल जाओगी। लेकिन इसके बावजूद हमलावर महिलाएं हिंसा रोकने के बजाय और उग्र हो जाती हैं।वीडियो के आखिरी हिस्से में एक बुजुर्ग महिला कैमरा छीनने की कोशिश करती दिखती है। बीच में एक और महिला आगे बढ़कर पीड़िता को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन उसकी बात कोई नहीं सुनता।
मामले में पुलिस की कार्रवाई
अब तक एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है। जबकि तीन आरोपी महिलाएं फरार हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। घटना के सटीक कारणों और पूरी सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
यह भी पढ़ें - Gujarat Pavagadh Temple: गुजरात के पावागढ़ मंदिर में दर्दनाक हादसा, रोपवे की तार टूटी; छह लोगों की मौत
वीडियो वायरल होने पर लोगों में आक्रोश
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे महिला के सम्मान पर हमला बता रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जैसे ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर अदालत में पेश किया जाएगा।

Trending Videos
यह भी पढ़ें - CM Siddaramaiah: 'बैलट पेपर से क्यों डर रही भाजपा?' सिद्धारमैया के सवालों से कर्नाटक में मचा राजनीतिक घमासान
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक, यह घटना जमीन के विवाद से जुड़ी हुई लग रही है। पुलिस ने एक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी तीन महिलाएं फरार हैं। उनकी तलाश के लिए स्पेशल टीमें बनाई गई हैं। मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'प्रारंभिक जांच में मामला जमीन के विवाद का लग रहा है। हालांकि, यह भी जांच की जा रही है कि क्या इसमें जातिगत दुश्मनी का कोई एंगल है।'
वीडियो में क्या दिख रहा है?
वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि पीड़ित महिला को उसके ही साड़ी से पेड़ से बांधा गया है। चार महिलाएं उसे घेरकर गालियां देती हैं, बुरी तरह मारती हैं और उसकी कपड़े तक उतारने की कोशिश करती हैं। महिला पूरी ताकत से हमलावरों के कपड़े खींचने से खुद को बचाने की कोशिश करती है और उनमें से एक को पकड़कर रोने-गिड़गिड़ाने लगती है। वीडियो में यह भी सुनाई देता है कि कोई और महिला हमलावरों को चेतावनी दे रही है कि, 'अगर ये वीडियो वायरल हुआ तो तुम सब जेल जाओगी। लेकिन इसके बावजूद हमलावर महिलाएं हिंसा रोकने के बजाय और उग्र हो जाती हैं।वीडियो के आखिरी हिस्से में एक बुजुर्ग महिला कैमरा छीनने की कोशिश करती दिखती है। बीच में एक और महिला आगे बढ़कर पीड़िता को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन उसकी बात कोई नहीं सुनता।
मामले में पुलिस की कार्रवाई
अब तक एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है। जबकि तीन आरोपी महिलाएं फरार हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। घटना के सटीक कारणों और पूरी सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
यह भी पढ़ें - Gujarat Pavagadh Temple: गुजरात के पावागढ़ मंदिर में दर्दनाक हादसा, रोपवे की तार टूटी; छह लोगों की मौत
वीडियो वायरल होने पर लोगों में आक्रोश
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे महिला के सम्मान पर हमला बता रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जैसे ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर अदालत में पेश किया जाएगा।