सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Telangana Formula E case: BRS' KT Rama Rao calls ACB notice 'Political Harassment'

तेलंगाना फॉर्मूला ई केस: KTR ने ACB नोटिस को बताया राजनीतिक बदला, कहा- विदेश से लौटते ही जांच में सहयोग करूंगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद (तेलंगाना) Published by: निर्मल कांत Updated Tue, 27 May 2025 12:13 PM IST
सार

तेलंगाना फॉर्मूला ई केस: KTR ने ACB नोटिस को बताया राजनीतिक बदला, कहा- विदेश से लौटते ही जांच में सहयोग करूंगा

विज्ञापन
Telangana Formula E case: BRS' KT Rama Rao calls ACB notice 'Political Harassment'
केटीआर - फोटो : पीटीआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव (केटीआर) ने मंगलवार को कहा कि उन्हें फॉर्मूला ई मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की तरफ से नोटिस मिला है। उन्होंने इसे 'राजनीतिक उत्पीड़न' बताया और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया।

Trending Videos


जांच एजेंसियों का सहयोग करूंगा: केटीआर
केटीआर ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में खुलासा किया कि एसीबी ने उन्हें कल पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह पहले से ही ब्रिटेन और अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं और वापस लौटते ही एसीबी के सामने पेश होंगे। उन्होंने लिखा, 'मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा, भले ही यह मामला केवल राजनीतिक उत्पीड़न हो। मैंने अपनी विदेश यात्रा की जानकारी पहले ही एसीबी को लिखित में दे दी है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: बढ़ेगी ताकत: भारत में बनेगा 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान, एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट कार्यक्रम को मंजूरी

'बदले की राजनीति में माहिर हो गए रेड्डी'
केटीआर ने मुख्यमंत्री रेड्डी पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटिस भेजने का समय जानबूझकर चुना गया है। उन्होंने तंज कसा, रेवंत रेड्डी बिना किसी सिद्धांत के किसी भी दिशा में झूलते हुए बदले की राजनीति में माहिर हो गए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रेवंत रेड्डी का नाम हाल ही में नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के आरोपपत्र में आया है, लेकिन भाजपा के किसी नेता ने उनके खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा। केटीआर ने कहा, 48 घंटे पहले उनका नाम ईडी के आरोपपत्र में आया और 24 घंटे बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के बड़े नेताओं के साथ नजर आते हैं। किसी भी भाजपा नेता ने उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा। 

'मुख्यमंत्री को बीआरएस से डर लगता है...'
एसीबी के नोटिस पर केटीआर ने कहा, आज मुझे एसीबी का नोटिस मिलता है। वह (रेवंत रेड्डी) एक प्रशासक, नेता और इंसान के रूप में भले ही नाकाम हों, लेकिन सस्ती बदले की राजनीति में जरूर सफल हैं। उन्हें बीआरएस से डर लगता है, इसलिए कोशिश करते रहो। जय तेलंगाना। 

हरीश राव ने किया केटीआर का समर्थन
वहीं, बीआरएस के वरिष्ठ नेता हरीश राव ने भी केटीआर का समर्थन करते हुए कहा, रेवंत रेड्डी की बदले की राजनीति उनकी असुरक्षा का प्रमाण है। झूठे मामले अदालतों में नहीं टिकेंगे और वह जनता का भरोसा नहीं जीत सकते। हम केटीआर के साथ हैं। सच की जीत होगी। सत्यमेव जयते। 

ये भी पढ़ें: 'ये बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं...', ओवैसी ने गलत तस्वीर को लेकर पाकिस्तान पर कसा तंज

जांच एजेंसियों के सामने पेश हों केटीआर: कांग्रेस
एसीबी की ओर से नोटिस मिलने पर केटीआर की प्रतिक्रिया को लेकर कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा है कि केटीआर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बजाय जांच एजेंसियों के सामने जाकर अपनी बेगुनाही साबित करनी चाहिए।

कांग्रेस नेता रोहिन रेड्डी ने कहा, जब एजेंसियों की तरफ से नोटिस मिला है तो केटीआर को सामने आकर सफाई देनी चाहिए। एक्स पर पोस्ट करने की बजाय उन्हें जांच एजेंसियों के सामने पेश होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, यह तीसरी बार है जब केटीआर को नोटिस मिला है। इससे पहले दो बार ईडी ने उन्हें नोटिस भेजा था। यह कोई राजनीतिक बदला नहीं है। अगर कल हमें भी कोई नोटिस मिले तो हम भी उसका सामना करेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed