{"_id":"657c1e026e7dd13f800a763a","slug":"telangana-governor-address-in-joint-session-said-state-liberate-from-repression-2023-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Telangana: 'दस साल के दमन से आजादी के लिए लोगों ने दिया फैसला', संयुक्त सत्र के संबोधन में बोलीं राज्यपाल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Telangana: 'दस साल के दमन से आजादी के लिए लोगों ने दिया फैसला', संयुक्त सत्र के संबोधन में बोलीं राज्यपाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: नितिन गौतम
Updated Fri, 15 Dec 2023 03:06 PM IST
सार
राज्यपाल ने कहा कि मौजूदा सरकार उन सभी पार्टियों, नेताओं, तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह को धन्यवाद देती है, जिन्होंने 2014 में नया राज्य तेलंगाना बनाया और लोगों की लंबे समय से अधूरी इच्छा को पूरा किया।
विज्ञापन
तेलंगाना राज्यपाल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
शुक्रवार को तेलंगाना विधानसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने कहा कि 10 साल के दमनकारी शासन से आजादी के लिए तेलंगाना के लोगों ने हालिया विधानसभा चुनाव में अपना फैसला दिया। राज्यपाल ने कहा कि सरकार अपने हर वादे को पूरा करेगी। बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद पहला विधानसभा सत्र आयोजित हो रहा है।
'निरंकुश शासन से आजाद हुआ तेलंगाना'
अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि 'साल 2023 इतिहास में तेलंगाना में नई शुरुआत के लिए याद किया जाएगा। लोग बदलाव महसूस भी कर रहे हैं। तेलंगाना आजादी की ताजी हवा में सांस ले रहा है और अब राज्य निरंकुश शासन और तानाशाही प्रवृति से आजाद हो गया है। तेलंगाना के चार करोड़ लोगों की तरफ से तेलंगाना सरकार श्रीमति सोनिया गांधी को धन्यवाद देती है क्योंकि यूपीए की अध्यक्ष रहते हुए सोनिया गांधी ने तेलंगाना के गठन में अहम भूमिका निभाई थी।' राज्यपाल ने कहा कि मौजूदा सरकार उन सभी पार्टियों, नेताओं, तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह को धन्यवाद देती है, जिन्होंने 2014 में नया राज्य तेलंगाना बनाया और लोगों की लंबे समय से अधूरी इच्छा को पूरा किया।
श्वेत पत्र लाएगी सरकार
विधानसभा सत्र के दौरान तेलंगाना के गठन के दौरान बलिदान देने वाले शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी गई। राज्यपाल ने अपने संबोधन में पूर्व की सरकार पर वित्तीय अनियमिताएं बरतने और खराब प्रशासन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 'हम हर विभाग की वित्तीय स्थिति को लोगों के सामने रखेंगे और इसे लेकर श्वेत पत्र जारी करेंगे ताकि सरकार के कामकाज में पूरी पारदर्शिता रहे। राज्यपाल ने कहा कि सत्ताधारी कांग्रेस की छह गारंटियों को कानूनी दर्जा दिया जाएगा। सरकार बनने के 48 घंटे के भीतर छह गारंटियों में से दो वादे लागू कर दिए गए हैं, जिसके तहत राज्य में महिलाएं सरकारी बस सेवा में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। साथ ही गरीब परिवारों को राजीव आरोग्य श्री योजना 10 लाख रुपये तक का इलाज कराने की सुविधा मिलेगी।'
ये किए थे कांग्रेस ने वादे
बता दें कि कांग्रेस ने अपनी छह गारंटियों में महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त बस सेवा और 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने, रायथु भरोसा योजना के तहत किसानों और किराए पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों को सालाना 15 हजार रुपये प्रति एकड़ देने, गृह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने, इंद्रम्मा योजना के तहत जिन लोगों के पास मकान नहीं है उन्हें मुफ्त प्लॉट और मकान बनाने के लिए 5 लाख रुपये देने का एलान किया था। साथ ही कांग्रेस ने युवा विकासम योजना के तहत छात्रों को 5 लाख रुपये का विद्या भरोसा कार्ड और चेयुथा योजना के तहत परिवार को 4000 रुपये प्रति माह की पेंशन देने का एलान किया था।
Trending Videos
'निरंकुश शासन से आजाद हुआ तेलंगाना'
अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि 'साल 2023 इतिहास में तेलंगाना में नई शुरुआत के लिए याद किया जाएगा। लोग बदलाव महसूस भी कर रहे हैं। तेलंगाना आजादी की ताजी हवा में सांस ले रहा है और अब राज्य निरंकुश शासन और तानाशाही प्रवृति से आजाद हो गया है। तेलंगाना के चार करोड़ लोगों की तरफ से तेलंगाना सरकार श्रीमति सोनिया गांधी को धन्यवाद देती है क्योंकि यूपीए की अध्यक्ष रहते हुए सोनिया गांधी ने तेलंगाना के गठन में अहम भूमिका निभाई थी।' राज्यपाल ने कहा कि मौजूदा सरकार उन सभी पार्टियों, नेताओं, तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह को धन्यवाद देती है, जिन्होंने 2014 में नया राज्य तेलंगाना बनाया और लोगों की लंबे समय से अधूरी इच्छा को पूरा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्वेत पत्र लाएगी सरकार
विधानसभा सत्र के दौरान तेलंगाना के गठन के दौरान बलिदान देने वाले शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी गई। राज्यपाल ने अपने संबोधन में पूर्व की सरकार पर वित्तीय अनियमिताएं बरतने और खराब प्रशासन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 'हम हर विभाग की वित्तीय स्थिति को लोगों के सामने रखेंगे और इसे लेकर श्वेत पत्र जारी करेंगे ताकि सरकार के कामकाज में पूरी पारदर्शिता रहे। राज्यपाल ने कहा कि सत्ताधारी कांग्रेस की छह गारंटियों को कानूनी दर्जा दिया जाएगा। सरकार बनने के 48 घंटे के भीतर छह गारंटियों में से दो वादे लागू कर दिए गए हैं, जिसके तहत राज्य में महिलाएं सरकारी बस सेवा में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। साथ ही गरीब परिवारों को राजीव आरोग्य श्री योजना 10 लाख रुपये तक का इलाज कराने की सुविधा मिलेगी।'
ये किए थे कांग्रेस ने वादे
बता दें कि कांग्रेस ने अपनी छह गारंटियों में महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त बस सेवा और 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने, रायथु भरोसा योजना के तहत किसानों और किराए पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों को सालाना 15 हजार रुपये प्रति एकड़ देने, गृह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने, इंद्रम्मा योजना के तहत जिन लोगों के पास मकान नहीं है उन्हें मुफ्त प्लॉट और मकान बनाने के लिए 5 लाख रुपये देने का एलान किया था। साथ ही कांग्रेस ने युवा विकासम योजना के तहत छात्रों को 5 लाख रुपये का विद्या भरोसा कार्ड और चेयुथा योजना के तहत परिवार को 4000 रुपये प्रति माह की पेंशन देने का एलान किया था।