सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Telangana Vidhan Sabha Chunav 2018 Results Live: News Update on 2018 Telangana Election Results

Telangana Results 2018: चंद्रशेखर राव बोले- 2019 के चुनाव में मेरी भूमिका होगी अहम

चुनाव डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Tue, 11 Dec 2018 07:43 PM IST
विज्ञापन
Telangana Vidhan Sabha Chunav 2018 Results Live: News Update on 2018 Telangana Election Results
telangana elections
विज्ञापन
तेलंगाना में चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और राज्य में टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव एकबार फिर सिरमौर बने हैं। आखिरकार राज्य में जल्द विधानसभा चुनाव कराने का उनका दावा सफल साबित हो गया। राज्य में पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में टीआरएस ने धमाकेदार वापसी की है। टीआरएस की गुलाबी आंधी में राज्य की दूसरी पार्टियां धूल चाटती नजर आई। 119 सीटों वाली विधानसभा में कुल मतदाता 2,80,74,722 हैं। बता दें यहां 7 दिसंबर को मतदान हुआ था।
Trending Videos


यह भी पढ़ें: mizoram election result 2018 live: वोटों की गिनती शुरू, पहले होगी डाकमतपत्रों की गिनती
विज्ञापन
विज्ञापन

जीत के जश्न में हैदराबाद स्थित पार्टी कार्यालय को तिरंगे और बिजली की रंगीन झालरों से सजा दिया गया है। यहां चंद्रशेखर राव के भाग्य का फैसला हो गया। राज्य में उन्होंने एकबार फिर जीत का परचम लहराया है।






 

तेलंगाना: टीआरएस को तीन चौथाई बहुमत

तेलंगाना विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को तीन चौथाई बहुमत मिला है। पार्टी ने 119 सदस्यों वाली विधानसभा में 86 सीटें जीतकर धमाकेदार जीत दर्ज की। कांग्रेस-तेलुगू देशम पार्टी गठबंधन को महज 22 सीटें मिली, जबकि भाजपा को एक ही सीट मिल पाई। मजलिस-ए-इत्तहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) को छह सीटें मिलीं।

केसीआर ने समय से छह पहले चुनाव घोषित किए और दो को छोड़कर सभी निवर्तमान विधायकों को टिकट दिए। उन पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे, लेकिन जनता ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया। टीआरएस को 47.2 प्रतिशत वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 28.2 और टीडीपी को 3 प्रतिशत वोट मिले। भाजपा ने अकेले सभी 119 सीटों पर चुनाव लड़ा और 6.9 प्रतिशत वोट हासिल किए।

 

पिछले चुनाव में टीआरएस को 63 सींटें मिलीं थी, जबकि उसे अलग तेलंगाना राज्य बनवाने का श्रेय मिला था। केसीआर ने तेलंगाना के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की थी और मौत के मुंह से बमुश्किल बचे थे। वहीं, 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 21, टीडीपी 15, एआईएमआईएम को 7, भाजपा को 5, वाईएसआर कांग्रेस को 3, बीएसपी को 2 और सीपीआई, सीपीएम व निर्दलीय को एक-एक सीट मिली थी।

टीआरएस ने कांग्रेस के आठ और टीडीपी के 13 विधायकों को तोड़ लिया था। साथ ही वाईएसआर कांग्रेस, बसपा और भाकपा के सभी विधायकों के साथ एक निर्दलीय विधायक को भी दल बदल कराकर 119 सदस्यों की विधानसभा में टीआरएस के विधायकों की संख्या 90 पहुंचा दी थी।

सरकार चलाने का अपना अलग फार्मूला
पिछले पांच साल में केसीआर ने सरकार चलाने का अपना ही फार्मूला निकाला। उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ जरूर किया। इन योजनाओं में सबसे चर्चित किसानों को हर फसल के लिए 4,000 रुपए प्रति एकड़ का अनुदान था। व्यवस्था की गई कि अगर किसी किसान की फसल खराब हो गई तो अगली बुआई के लिए उसे साहूकारों से उधार नहीं लेना पड़े। अनुदान से घाटे पर फसल बेचने के बाद भी किसानों को नुकसान नहीं हुआ। यदि कोई किसान साल में तीन फसल लेता है तो उसे 12,000 रुपए अनुदान हर साल मिल रहा था।

सूबे के लोगों को पसंद आईं योजनाएं
इसी तरह बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपए, वृद्धावस्था पेंशन योजना, बेरोजगारी भत्ते के अलावा 10 रुपये में अच्छा भोजन उपलब्ध कराना जैसी कई योजनाएं थीं, जिनको तेलंगाना के लोगों ने बहुत पसंद किया। इस बार कांग्रेस, टीडीपी, तेलंगाना जन समिति और भाकपा ने टीआरएस के खिलाफ साझा चुनाव लड़ा, लेकिन इनके बीच अंत तक सीटों का समझौता नहीं हो पाया। कांग्रेस को 94 सीटों पर लड़ना था, लेकिन उसने 100 उम्मीदवार उतार दिए। इसी तरह टीडीपी के 13, टीजेएस के 14 और भाकपा के पांच उम्मीदवार थे।
 

 

लोगों ने माना मौकापरस्त गठबंधन
तेलंगाना के लोगों ने टीआरएस के खिलाफ बने गठबंधन को मौकापरस्त माना। यह परंपरागत तौर पर एक-दूसरे खिलाफ रहीं पार्टियों का अंतिम क्षण में बना गठबंधन था। लोग तेलंगाना राज्य गठन का विरोध करने के चलते टीडीपी से नाराज थे। वहीं, एआईएमआईएम के टीआरएस को समर्थन देने का भी असर नतीजों पर पड़ा। इससे प्रदेश के 13 फीसदी अल्पसंख्यक समुदाय ने कांग्रेस के बजाय टीआरएस को वोट दिए।

विधानसभा क्षेत्र सिरसिला से टीआरएस के केटी रामा राव, बांसवाडा से श्रीनिवास रेड्डी और अदिलाबाद से जोगू रमन्ना आगे रहे। बाद में तीनों ने अपनी-अपनी सीट से जीत दर्ज की। वहीं  प्रदेश कांग्रेस के उत्तम कुमार रेड्डी ने टीआरएस के जीत के जश्न को मुद्दा बनाया है और उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत दर्ज कराई और कहा कि वह चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत करेंगे। टीआरएस की आंधी से बौखलाई कांग्रेस ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया। कांग्रेस पार्टी का एक दल राज्य में ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की शिकायत लेकर तेलंगाना चीफ इलेक्ट्रोरल अधिकारी रजत शर्मा के पास पहुंचा है। 

 

टीआरएस के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव गजवेल से जीते। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 51,515 वोटों से मात दी है। जबकि एआईएमआईएम के अकबरुद्दीन ओवैसी ने 80,212 मतों से जीत हासिल की। 
 

 

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हम जनता की जनमत का सम्मान करते हैं। उन्होने के चंद्रशेखर राव को बधाई देते हुए कहा कि जनता जान चुकी है कि पिछले पांच साल में भारतीय जनता पार्टी ने कुछ भी नहीं किया है और अब देश की जनता विकल्प की ओर देख रही है। देश की जनता हमारे साथ है और हमारी लड़ाई भाजपा के साथ है। पांचों राज्यों के परिणाम बता रहे हैं कि देश की जनता का विश्वास भाजपा से उठ चुका है। 
 

 

टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव राज्य में जनता के द्वारा दिए गए समर्थन से गदगद हैं। उन्होंने कहा कि हमने दूसरी राजनीतिक पार्टियों से बात की है और मैं यह कह देना चाहता हूं 2019 के चुनाव में हम अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति में मैं सक्रिय भूमिका में मौजूद रहूंगा। 
 

असदुद्दीन ओवैसी बोले- के सी राव में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं यह जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि आगामी लोकसभा चुनाव में चंद्रशेखर राव के पास वह क्षमता है कि वह देश का नेतृत्व करें। उन्होंने कहा कि अब इस देश को कांग्रेस और भाजपा के अलावा एक तीसरे नेतृत्व की जरूरत है और यह क्षमता के चंद्रशेखर राव में है।

 

विधानसभा क्षेत्र  विजयी उम्मीदवार पार्टी
सिरपुर कोनेरू कोनप्पा टीआरएस
चिननूर बाल्क सुमन  टीआरएस
बेलामपाली दुर्गम चिन्नायाह टीआरएस
मंचेरिअल नदीपल्ली दीवाकर राव  टीआरएस
आसिफाबाद अथम साकू कांग्रेस
खानापुर अजमेरा रेखा टीआरएस
आदिलाबाद जोगू रमन्ना टीआरएस
बोहेथ बापू राव राठोड टीआरएस
निरमल एलोला इंद्रकरन रेड्डी टीआरएस
मुघोले गद्दीगारी विट्टल रेड्डी टीआरएस
अमूर अशन्नगरी जीवन रेड्डी टीआरएस
बोघन शाकिल आमिर मोहम्मद टीआरएस
जुकल हनमंत शिंदे  टीआरएस
बंसवाड़ा पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी  टीआरएस
येलारेड्डी जजाला सुरेंद्र कांग्रेस
कमारेरेड्डी गम्पा गोवर्धन टीआरएस
निजामाबाद-शहर बिगला गणेश टीआरएस
निजामाबाद-ग्रामीण बाजी रेड्डी गोवर्धन टीआरएस
बालकोड़ां वेमुला प्रशांत रेड्डी टीआरएस
कोरटला कलवकुंतला विद्यासागर राव टीआरएस
जगतिअल एम संजय कुमार टीआरएस
घर्मपुरी ईश्वर कोप्पुला टीआरएस
रानगुनदम चंद्र पटेल एआईएफबी
मनथानि दुदुला श्रीधर बाबू कांग्रेस
पेद्दापल्ली मनोहर रेड्डी दशरी  टीआरएस
करीमनगर गंगुला कमलाकर टीआरएस
चोपाडंडि रवि शंकर सनके टीआरएस
विमुलवाड़ा रमेश चेननामानेनी टीआरएस
सिरकिला कलवकुंतला तारका राम राव टीआरएस
मनाकोनडूर इरुपुला बालाकिशन टीआरएस
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed