सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   'The important role of youth power and leadership in the development of the country', PM Modi to youth

PM Modi: 'देश के विकास में युवा ताकत और नेतृत्व की अहम भूमिका', पीएम मोदी ने युवाओं को दिया सफलता का मंत्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: बशु जैन Updated Mon, 23 Dec 2024 12:17 PM IST
सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सरकारी नौकरी पाने वाले 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। पीएम ने कहा कि देश के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में सरकारी नौकरियां देने का अभियान चल रहा है। पिछले 1-1.5 साल में लगभग 10 लाख युवाओं को हमारी सरकार ने स्थायी सरकारी नौकरी दी है। यह अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है।

विज्ञापन
'The important role of youth power and leadership in the development of the country', PM Modi to youth
पीएम नरेंद्र मोदी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सरकारी नौकरी पाने वाले 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए नौकरी पाने वाले युवाओं को सफलता का मंत्र दिया। पीएम ने कहा कि किसी भी देश के विकास में युवाओं की ताकत और नेतृत्व की अहम भूमिका होती है। 

Trending Videos


पीएम मोदी ने कहा कि मैं कल देर रात कुवैत से लौटा हूं। वहां मैंने भारत के युवाओं और प्रोफेशनल्स से बात की। भारत आने के बाद मेरा पहला कार्यक्रम देश के युवाओं के साथ हो रहा है। आज देश के हजारों युवाओं के जीवन की नई शुरुआत हो रही है। उनका कई सालों का सपना साकार हुआ है। कई सालों की मेहनत सफल हुई है। पीएम ने कहा कि देश के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में सरकारी नौकरियां देने का अभियान चल रहा है। आज भी 71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। पिछले 1-1.5 साल में लगभग 10 लाख युवाओं को हमारी सरकार ने स्थायी सरकारी नौकरी दी है। यह अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली किसी भी सरकार के कार्यकाल में युवाओं को ऐसे भारत सरकार में स्थायी नौकरी नहीं मिली। आज न सिर्फ लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है बल्कि ये नौकरियां पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ दी जा रही हैं। मुझे खुशी है कि पारदर्शी परंपरा से आने वाले युवा भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से देश की सेवा में जुटे हैं। देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प है। हमें इस संकल्प और इस लक्ष्य को प्राप्त करने का पूरा भरोसा है।

'The important role of youth power and leadership in the development of the country', PM Modi to youth
युवाओं को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी। - फोटो : एक्स/@BJP4India

सरकार की नीतियों के बारे में बताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार पिछले दशक की कई नीतियां लेकर आई। मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत अभियान, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, डिजिटल इंडिया, हर योजना युवाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई है। भारत ने अंतरिक्ष क्षेत्र में अपनी नीतियों में बदलाव किया। भारत ने अपने रक्षा क्षेत्र में निर्माण को बढ़ावा दिया और इसका सबसे ज्यादा लाभ युवाओं को हुआ। आज भारत का युवा नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है। हर क्षेत्र में सफलता का झंडा बुलंद कर रहा है। 



पीएम ने कहा कि हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। आज जब कोई युवा अपना स्टार्टअप शुरू करने का फैसला करता है, तो उसे पूरा इकोसिस्टम मिलता है। जब कोई युवा खेलों में अपना कॅरिअर बनाने की योजना बनाता है, तो उसे विश्वास होता है कि वह असफल नहीं होगा। आज खेलों में प्रशिक्षण से लेकर टूर्नामेंट तक हर कदम पर युवाओं के लिए आधुनिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

पीएम ने कहा कि आज भारत मोबाइल निर्माण क्षेत्र में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। आज अक्षय ऊर्जा से लेकर जैविक खेती, अंतरिक्ष क्षेत्र से लेकर रक्षा क्षेत्र तक, पर्यटन से लेकर वेलनेस तक देश हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।  पीएम मोदी ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म सशक्तीकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने की दिशा में एक कदम है। 

'The important role of youth power and leadership in the development of the country', PM Modi to youth
पीएम नरेंद्र मोदी। - फोटो : एक्स/@BJP4India

युवाओं की प्रतिभा को निखारने की जरूरत
देश में सच्चा विकास सुनिश्चित करने के लिए हमें युवा प्रतिभा को और निखारना होगा। यह जिम्मेदारी वास्तव में शिक्षा प्रणाली पर है। पहले पाबंदियों के कारण जो शिक्षा व्यवस्था छात्रों पर बोझ बन जाती थी, वो अब उन्हें नए विकल्प दे रही है। अटल टिंकरिंग लैब्स और आधुनिक पीएम श्री स्कूलों के जरिये बचपन से ही नए दिमागी नवाचार को गढ़ा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह परिवर्तनकारी कदम विविध भाषाई पृष्ठभूमि के छात्रों को सशक्त बनाता है, सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करता है और शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है। भाषा कभी हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए शिक्षा में एक बड़ी बाधा थी। हमने इस अंतर को पाटने के लिए अपनी नीतियों में क्रांतिकारी बदलाव किया है। आज छात्र 13 भाषाओं में से किसी में भी परीक्षा देने का विकल्प चुन सकते हैं।

पीएम ने कहा कि भारत के युवाओं की क्षमता और प्रतिभा का पूरा उपयोग हमारी सरकार की प्राथमिकता है। हम अपनी पहलों के माध्यम से इस दिशा में निरंतर काम कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि आज हजारों बेटियों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। इनकी सफलता दूसरी महिलाओं को प्रेरित करेगी। हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें।

'The important role of youth power and leadership in the development of the country', PM Modi to youth
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फोटो : X @BJP4India
चौधरी चरण सिंह को किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज चौधरी चरण सिंह जी की जयंती भी है। यह हमारी सरकार का सौभाग्य है कि हमें इस वर्ष चौधरी साहब को भारत रत्न से सम्मानित करने का अवसर मिला। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम इस दिन को किसान दिवस के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर मैं देश के सभी किसानों को नमन करता हूं। चौधरी साहब कहते थे कि भारत तभी आगे बढ़ेगा जब इसका ग्रामीण क्षेत्र आगे बढ़ेगा।

पीएम ने कहा कि आज हमारी सरकार की नीतियों और निर्णयों में ग्रामीण भारत में भी रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। कृषि क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिला है। सरकार ने बीमा सखी योजना शुरू की है। सरकार का लक्ष्य देश के हर नागरिक को बीमा सुरक्षा से जोड़ना है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed