Bihar SIR: मतदाता सूची विवाद पर विपक्ष बोला- लोकतंत्र बच गया, बिहार SIR पर 'सुप्रीम' फैसले का किया स्वागत
देश की विपक्षी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। वहीं कोर्ट के फैसले के बाद अब मतदाता सूची में संशोधन अधिक पारदर्शी होगा, जिनके नाम गलत तरीके से काट दिए गए थे, वे आधार कार्ड दिखाकर अपना वोट डाल सकेंगे।
विस्तार
यह भी पढ़ें - Politics: उपराष्ट्रपति पद पर एनडीए को जगन की पार्टी का समर्थन तो बिफरी कांग्रेस; कहा- भाजपा की बी-टीम है YSRCP
सुप्रीम कोर्ट का आदेश
14 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि काटे गए मतदाताओं की पूरी सूची सार्वजनिक की जाए। इसके साथ ही सूची के साथ-साथ नाम काटने की वजह भी बताई जाए। कोर्ट ने या भी कहा कि जिन मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, वे आधार कार्ड को पहचान पत्र के तौर पर दिखाकर मतदान कर सकें। आज अदालत ने अपने ही आदेश को दोहराते हुए साफ कहा कि चुनाव आयोग को आधार कार्ड को वैध पहचान पत्र मानना ही होगा।
कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
कांग्रेस ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा, 'आज सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को सुरक्षित किया है। चुनाव आयोग ने अब तक बाधा डालने वाली और मतदाताओं के अधिकारों के खिलाफ काम करने वाली भूमिका निभाई थी। लेकिन अब अदालत ने राजनीतिक दलों को भी इस पूरी प्रक्रिया में शामिल करने का रास्ता खोल दिया है। यह एक ऐतिहासिक कदम है।' कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अब उन्हें एक लागू होने योग्य अधिकार मिल गया है जिसे चुनाव आयोग अनदेखा नहीं कर सकता।
The INC welcomes today's verdict of the Supreme Court on the Bihar SIR issue. Democracy has survived a brutal assault from the Election Commission of India (ECI).
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 22, 2025
On August 14th, the Supreme Court had intervened to set aside the ECI's decision to withhold the list of deleted…
यह भी पढ़ें - Bihar Polls: भाजपा का सबसे बड़ा चुनावी एजेंडा होगा भ्रष्टाचार, वोट चोरी को प्रधानमंत्री ने घुसपैठ से जोड़ा
चुनाव आयोग पर तीखा हमला
कांग्रेस ने सीधे चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा- 'आज चुनाव आयोग पूरी तरह बेनकाब और बदनाम हो चुका है। उसके पीछे के 'जी-2 कठपुतली संचालक' भी पूरी तरह पराजित हो गए हैं।'
SIR पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का AAP ने किया स्वागत
वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा कहा- चुनाव आयोग अब तक जनता के अधिकारों को अनदेखा करता रहा और अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को छोड़कर भाजपा के पक्ष में खड़ी दिखती है।
#WATCH | Delhi: On SIR, AAP leader Anurag Dhanda says, "I think that today's decision of the Supreme Court is welcome and certainly, all the political parties were demanding, which the Election Commission was constantly denying, that we should expand its circle so that more and… pic.twitter.com/PrrFUkieGn
— ANI (@ANI) August 22, 2025