{"_id":"62caa46e50b20802316c3062","slug":"tmc-appoints-former-bjp-union-minister-babul-supriyo-as-national-spokesperson","type":"story","status":"publish","title_hn":"Babul Supriyo: भाजपा के पूर्व सांसद को टीएमसी ने दी नई जिम्मेदारी, राष्ट्रीय राजनीति की ओर रुख कर रही पार्टी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Babul Supriyo: भाजपा के पूर्व सांसद को टीएमसी ने दी नई जिम्मेदारी, राष्ट्रीय राजनीति की ओर रुख कर रही पार्टी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Sun, 10 Jul 2022 03:35 PM IST
सार
भाजपा के पूर्व सांसद बाबुल सुप्रियो को तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि सुप्रियो की राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति होने से पार्टी को बंगाल के अलावा अन्य राज्यों में भी मजबूती मिलेगी।
विज्ञापन
बाबुल सुप्रियो
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा के पूर्व सांसद बाबुल सुप्रियो को तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। सुप्रियो 17 सिंतबर 2021 को टीएमसी में शामिल होकर विधानसभा पहुंचे थे। वे बालीगंज विधानसभा सीट से विधायक हैं। पार्टी सूत्रों की माने तो तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब राष्ट्रीय राजनीति की ओर रूख कर रही है।
Trending Videos
तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि सुप्रियो की राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति होने से पार्टी को बंगाल के अलावा अन्य राज्यों में भी मजबूती मिलेगी। टीएमसी नेता ने कहा, "वह एक गायक और राजनेता दोनों के रूप में देश भर में जाना-माना चेहरा हैं। इसलिए वह पार्टी की नीतियों और विचारों को राष्ट्रीय मंच पर रखने में सक्षम हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुप्रियो ने पार्टी की तरफ से नई जिम्मेदारी मिलने पर एक ट्वीट कर पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'माननीय दीदी ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की टीम में मुझे शामिल करने के लिए हार्दिक आभार। मुझे सौंपी गई जिम्मेदारी को निभाने के लिए मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा।'
गौरतलब है कि भाजपा ने पूर्व सांसद सुप्रियो को पिछले साल केंद्रीय मंत्रालय से हटा दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने टीएमसी का दामन थाम लिया। तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद सुप्रियो ने अपनी आसनसोल लोकसभा सीट छोड़ दी। इस लोकसभा सीट से बाबुल दो बार भाजपा के टिकट से सांसद बने थे। गायक से राजनेता बने बाबुल अप्रैल 2022 में बालीगंज विधानसभा उपचुनाव जीतकर विधायक बने थे।