{"_id":"67784313d68447027b04e52a","slug":"tmc-minister-babul-supriyo-and-bjp-mp-abhijit-ganguly-had-argument-over-car-overtaking-2025-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bengal: टीएमसी मंत्री बाबुल सुप्रियो और भाजपा सांसद अभिजीत गांगुली में कहासुनी, कार ओवरटेक करने को लेकर विवाद","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bengal: टीएमसी मंत्री बाबुल सुप्रियो और भाजपा सांसद अभिजीत गांगुली में कहासुनी, कार ओवरटेक करने को लेकर विवाद
अमर उजाला ब्यूरो, कोलकाता
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Sat, 04 Jan 2025 01:35 AM IST
सार
घटना शुक्रवार देर रात द्वितीय हुगली ब्रिज की बताई जा रही है। बाबुल अपनी कार से हावड़ा स्थित अपने घर जा रहे थे, उसी समय अभिजीत भी अपनी कार से कोलकाता से हावड़ा की ओर जा रहे थे। तभी दोनों नेताओं के बीच विवाद शुरू हो गया।
विज्ञापन
बाबुल सुप्रियो
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
कोलकाता की सड़क पर शुक्रवार रात को तृणमूल कांग्रेस के मंत्री बाबुल सुप्रियो और तमलुक से भाजपा सांसद अभिजीत गांगुली के बीच सड़क पर कहासुनी हो गई। घटना शुक्रवार देर रात द्वितीय हुगली ब्रिज की बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक किसी तरह की पुलिस शिकायत की जानकारी नहीं मिली है।
Trending Videos
सूत्रों के अनुसार, लगभग 15-20 मिनट तक दोनों नेताओं के बीच बहस चली। बाबुल अपनी कार से हावड़ा स्थित अपने घर जा रहे थे, उसी समय अभिजीत भी अपनी कार से कोलकाता से हावड़ा की ओर जा रहे थे। तभी दोनों नेताओं के बीच विवाद शुरू हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाबुल की कार को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी कार
बाबुल का कहना है कि वह अपनी कार खुद चला रहे थे। उसी समय पीछे से एक गाड़ी जोर-जोर से हॉर्न बजाते हुए तेजी से आ गई। वह कार बाबुल की कार को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी।
सांसद के पास बाबुल सुप्रियो की वीडियो रिकॉर्डिंग
सूत्रों के अनुसार, जब बाबुल अपनी कार से उतरे तो देखा कि पीछे से आ रही कार में एमपी तमलुक लिखा हुआ था। जब वे सांसद से बातचीत करने गए तो दोनों में बहस हो गई। सूत्रों के अनुसार, सांसद के पास बाबुल सुप्रियो की वीडियो रिकॉर्डिंग भी है।