सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   TN fed up with DMK's corruption, anti-Tamil culture; victory for BJP not difficult: Goyal

TN Assembly Polls: भाजपा की जीत का दावा कर बोले गोयल- DMK के भ्रष्टाचार और तमिल विरोधी संस्कृति से जनता नाराज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Sat, 31 Jan 2026 07:12 PM IST
विज्ञापन
सार

TN Assembly Polls: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि तमिलनाडु के लोग डीएमके की भ्रष्ट और अक्षम सरकार से तंग आ गए हैं। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया और कहा कि फिल्म सितारे चुनाव परिणाम पर असर नहीं डालते। पढ़ें रिपोर्ट-

TN fed up with DMK's corruption, anti-Tamil culture; victory for BJP not difficult: Goyal
पीयूष गोयल - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु के लोग द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) से तंग आ गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक अक्षम और 'भयंकर भ्रष्ट' सरकार है और यह पूरी तरह से तमिल विरोधी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती है।
Trending Videos


ये भी पढ़ें: घट गई पवार पावर: सुनेत्रा डिप्टी सीएम, पर 'दादा' जितनी ताकत नहीं; इस मंत्रालय को फडणवीस ने रख लिया अपने पास
विज्ञापन
विज्ञापन


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तमिलनाडु चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल ने कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए जीत कठिन नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि तमिलनाडु चुनाव में भाजपा को अभिनेता विजय को बुलाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि फिल्म सितारे आते हैं और चले जाते हैं, और चुनाव पर उनका कोई खास असर नहीं होता।

'डीएमके सरकार अक्षम और महा भ्रष्ट'
न्यूज एजेंसी 'पीटीआई' के साथ इंटरव्यू में गोयल ने कहा, डीएमके के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ विरोध की भावना है। यह एक अक्षम और महा भ्रष्ट सरकार है। (तमिलनाडु के मुख्यमंत्री) स्टालिन पूरी तरह से तमिल विरोधी संस्कृति और भारत विरोधी रुख का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि डीएमके के अपने सहयोगियों के साथ मतभेद भी दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे पूरी उम्मीद है कि एआईएडीएमके के नेतृत्व वाला एनडीए (जिसमें भाजपा भी शामिल है) गठबंधन यह चुनाव जीतने जा रहा है और अच्छी शासन व्यवस्था वापस लाएगा।

ये भी पढ़ें: विश्व आर्थिक मंच में कर्नाटक ने 46 कंपनियों से की द्विपक्षीय बातचीत, नहीं हुआ कोई समझौता

'फिल्म सितारों का नहीं होता चुनाव पर असर'
मंत्री ने राज्य चुनावों में अभिनेता विजय के किसी प्रभाव की बात को भी खारिज किया। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि उनका चुनावों पर क्या प्रभाव होगा। हमने कई फिल्म सितारों को आते और जाते देखा है। फैन्स को वोटों में बदलना पूरी तरह अलग बात है। आपको संगठन चाहिए, लोगों की समझ और आप पर प्रशासनिक भरोसा चाहिए। हमने कई फिल्म सितारों को देखा है, हमने कमल हासन को भी देखा है, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed