सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   IMD Warning for Rain in Jharkhand Bihar Delhi NCR Aaj ka Mausam News in Hindi

Weather: पश्चिम, पूर्वी और मध्य भारत में तेज हवा और बारिश की चेतावनी; यहां लू से हलकान रहेंगे लोग, मौसम का हाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिव शुक्ला Updated Wed, 14 May 2025 07:03 AM IST
सार

Weather Update Today : मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राजधानी दिल्ली में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान लगातार सतही हवाएं 15-25 किमी प्रति घंटा की गति से चलेगी, जो कभी-कभी 35 किमी प्रति घंटा तक बढ़ सकती हैं।

विज्ञापन
IMD Warning for Rain in Jharkhand Bihar Delhi NCR Aaj ka Mausam News in Hindi
Weather Update - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली एनसीआर में सूरज की तपिश बरकरार है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में आंधी-तूफान और बिजली के साथ बारिश का क्रम भी जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इस बार समय से पहले दस्तक दे दी है। इसकी गति और दिशा के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मानसून 27 मई तक केरल पहुंच सकता है। मानसून के दस्तक के परिणामस्वरूप ही पिछले दो दिनों में निकोबार द्वीप समूह और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है।

Trending Videos

 

राजधानी दिल्ली में आज छाए रहेंगे आशिंक बादल
वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राजधानी दिल्ली में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान लगातार सतही हवाएं 15-25 किमी प्रति घंटा की गति से चलेगी, जो कभी-कभी 35 किमी प्रति घंटा तक बढ़ सकती हैं। वहीं, 14-15 मई दो दिन पारा 40 के पार रहने के बाद 16 मई को बारिश होने की संभावना है। ऐसे में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बहुत हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है, जो गरज के साथ अस्थायी रूप से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

कब और कहां होगा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर
आईएमडी के मुताबिक, पंजाब के ऊपर निचले क्षोभमंडल में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है। उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान के ऊपर दो अलग-अलग चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति बनी हुई है। बिहार, झारखंड और असम में भी मौसम संबंधी कुछ ऐसी प्रणालियां बनी हुई हैं। इनके प्रभाव से 14 मई को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तो 16-17 मई को हिमाचल प्रदेश में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इतना ही नहीं इन राज्यों में गरज व बिजली के साथ छिटपुट से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है।

पश्चिम, पूर्वी और मध्य भारत  में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
कोंकण और गोवा में 14 मई को, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 14-16 मई के दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं जिनकी गति बढ़कर 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इसके अलावा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में मंगलवार को 50-60 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 14-15 मई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 16 मई को झारखंड, 15-16 मई तक झारखंड, बिहार और 14 मई, 16 मई तक मध्य प्रदेश को ओडिशा में 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं और भारी बारिश भी हो सकती है। 


इसे भी पढ़ें- Chief Justice Of India: भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में आज पद ग्रहण करेंगे जस्टिस गवई, जानें उनके बारे में
 

पूर्वोत्तर भारत  में बहुत भारी बारिश होने की संभावना
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में 16 मई तक, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 15 मई तक गरज, बिजली और तेज हवाएं के साथ व्यापक रूप से भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।  

इन क्षेत्रों में लू से हलकान रहेंगे लोग
14-18 मई के दौरान पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 14 व 15 मई को उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और 15 मई के गंगा के तटीय इलाओं, 14-15 मई के दौरान झारखंड में भीषण गर्मी पड़ने और लू चलने की संभावना है।  16 मई तक बिहार में गर्म और आर्द्र मौसम बना रहेगा 

दक्षिण-पश्चिम मानसून की गतिविधियां समय से पहले शुरू 
देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून की गतिविधियां समय से पहले शुरू हो गई हैं। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इसकी गति और दिशा के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मानसून 27 मई तक केरल पहुंच सकता है, जबकि सामान्यत: इसकी शुरुआत 1 जून को होती है। पिछले दो दिनों में निकोबार द्वीप समूह और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से और अंडमान सागर में तेज पश्चिमी हवाओं का दबदबा है, जो समुद्र तल से 1.5 से लेकर 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय हैं। हवाओं की गति 20 मील प्रति घंटे से अधिक मापी गई है। इसके साथ ही क्षेत्र में आउटगोइंग लॉन्गवेव रेडिएशन (ओएलआर) में कमी देखी गई है जो मानसून की सक्रियता का एक अहम संकेतक है।


इसे भी पढ़ें- Operation Sindoor: विदेशी एजेंसी ने बेनकाब किया पाकिस्तान का झूठ, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी 'तबाही'
 

आगे क्या है अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3-4 दिनों में दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र, और बंगाल की खाड़ी के अन्य हिस्सों में भी मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थितियां बन रही हैं। विशेषकर अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में अगले 24 घंटों के भीतर अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में 204 मिमी या इससे अधिक बारिश हो सकती है।

केरल में जल्द बारिश होना सकारात्मक संकेत
केरल में मानसून के जल्दी पहुंचने के संकेत देश के लिए कई मायनों में शुभ हैं। अगर मानसून समय से पहले या सामान्य तिथि पर देश के अन्य हिस्सों में भी पहुंचता है तो इससे कृषि चक्र को गति मिलेगी और खेती के लिए जरूरी नमी समय रहते मिल सकेगी। इससे बुवाई का समय भी नहीं बिगड़ेगा और उत्पादन बेहतर होने की उम्मीद बढ़ जाएगी। 


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed