सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Top Headline Today Important And Big News Stories Of 10 September 2025 Updates on amar ujala

Top News: पीएम मोदी से बात करेंगे ट्रंप; नेपाल हिंसा से भारत चिंतित; फ्रांस में नए PM नियुक्त; आईफोन-17 लॉन्च

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Wed, 10 Sep 2025 06:24 AM IST
विज्ञापन
Top Headline Today Important And Big News Stories Of 10 September 2025 Updates on amar ujala
आज की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर नरम पड़ते दिख रहे हैं। अपनी टैरिफ नीतियों के कारण अपने देश में ही घिरते जा रहे ट्रंप ने कहा है कि वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि व्यापार बाधा दूर करने के लिए भारत-अमेरिका के बीच बातचीत जारी है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जानकारी दी कि कैबिनेट सुरक्षा समिति (सीसीएस) की बैठक में नेपाल के घटनाक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री ने नेपाल में हुई हिंसा को हृदयविदारक बताया और कहा कि पड़ोसी देश में स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू (39) अब देश के नए प्रधानमंत्री होंगे। फ्रांस्वा बायरू के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लेकोर्नू को प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया है। वह लगभग एक वर्ष में फ्रांस के चौथे प्रधानमंत्री बने हैं। इसके अलावा, Apple iPhone 17 सीरीज से आखिरकार पर्दा उठा दिया गया है। इस सीरीज में चार स्मार्टफोन्स iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च किया गया है। आईफोन 17 की शुरुआती कीमत अमेरिका में 799 डॉलर रखी गई है। भारत में इसकी कीमत करीब 79,900 रुपये तय की जा सकती है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...

loader
Trending Videos

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 10 September 2025 Updates on amar ujala
डोनाल्ड ट्रंप, नरेंद्र मोदी - फोटो : एएनआई (फाइल)

 ट्रंप बोले- पीएम मोदी से बात के लिए उत्सुक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर नरम पड़ते दिख रहे हैं। अपनी टैरिफ नीतियों के कारण अपने देश में ही घिरते जा रहे ट्रंप ने कहा है कि वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि व्यापार बाधा दूर करने के लिए भारत-अमेरिका के बीच बातचीत जारी है। ट्रंप ने आधी रात के बाद (भारतीय समयानुसार) जारी अपने इस बयान में क्या कहा? उनके बयान के क्या मायने हैं? इस खबर में जानिए पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
विज्ञापन

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 10 September 2025 Updates on amar ujala
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फोटो : एएनआई

पीएम मोदी बोले- पड़ोसी देश में हिंसा हृदयविदारक, शांति जरूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जानकारी दी कि कैबिनेट सुरक्षा समिति (सीसीएस) की बैठक में नेपाल के घटनाक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री ने नेपाल में हुई हिंसा को हृदयविदारक बताया और कहा कि पड़ोसी देश में स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। पढ़ें पूरी खबर...

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 10 September 2025 Updates on amar ujala
सेबेस्टियन लेकोर्नू, फ्रांस के नए प्रधानमंत्री - फोटो : एएनआई

France New PM: 39 वर्षीय सेबेस्टियन लेकोर्नू फ्रांस के नए प्रधानमंत्री होंगे
फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू (39) अब देश के नए प्रधानमंत्री होंगे। फ्रांस्वा बायरू के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लेकोर्नू को प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया है। वह लगभग एक वर्ष में फ्रांस के चौथे प्रधानमंत्री बने हैं। लेकोर्नू फ्रांस के इतिहास में सबसे युवा रक्षा मंत्री रहे हैं। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद 2030 तक बड़े पैमाने पर सैन्य विस्तार की योजना तैयार की है। पढ़ें पूरी खबर...

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 10 September 2025 Updates on amar ujala
iPhone 17 हुआ लॉन्च - फोटो : Apple

एपल आईफोन 17 हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स
Apple iPhone 17 सीरीज से आखिरकार पर्दा उठा दिया गया है। इस सीरीज में चार स्मार्टफोन्स iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च किया गया है। आईफोन 17 की शुरुआती कीमत अमेरिका में 799 डॉलर रखी गई है। भारत में इसकी कीमत करीब 79,900 रुपये तय की जा सकती है। पढ़ें पूरी खबर...

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 10 September 2025 Updates on amar ujala
भारतीय सशस्त्र बलों का दल रूस में करेगा बहुपक्षीय अभ्यास - फोटो : एएनआई

आज से रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास; 16 सितंबर तक कौशल निखारेंगे भारतीय सेना के जवान
भारत 10 से 16 सितंबर तक रूस में होने वाले बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेगा। इस अभ्यास का उद्देश्य आपसी तालमेल बढ़ाना और परंपरागत युद्ध तथा आतंकवाद-रोधी अभियानों के क्षेत्र में रणनीति, तकनीक और तरीकों का आदान-प्रदान करना है। पढ़ें पूरी खबर...

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 10 September 2025 Updates on amar ujala
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला प्रिंट

India-EU Trade Deal: भारत-ईयू ट्रेड डील निर्णायक मोड़ पर, आज से अहम बैठक
यूरोपीय संघ (ईयू) की राजनीतिक एवं सुरक्षा समिति का 27 राजदूतों का दल बुधवार से भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आएगा। यह दल दोनों पक्षों के बीच संबंधों को नई गति देने और मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के तरीकों पर चर्चा करेगा। राजदूत डेल्फिन प्रोंक के नेतृत्व में यह दल भारत सरकार के उच्च स्तरीय अधिकारियों और रक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधियों से मिलेगा। यह यात्रा प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के लिए भारत और ईयू के बीच 13वें दौर की बातचीत हो रही है, जिसे दोनों पक्ष दिसंबर तक अंतिम रूप देना चाहते हैं। इस दल की यात्रा का उद्देश्य आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और समुद्री सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सहयोग बढ़ाना है। पढ़ें पूरी खबर...

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 10 September 2025 Updates on amar ujala
सुप्रीम कोर्ट - फोटो : एएनआई

Supreme Court: 'पड़ोसी से झगड़ा-हाथापाई आत्महत्या का उकसावा नहीं'
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी के झगड़े जिनमें तीखी बहस और हाथापाई तक होती है, वे भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत स्वतः ही आत्महत्या के लिए उकसाने के दायरे में नहीं आते। जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने कर्नाटक हाईकोर्ट के उस फैसले को रद्द कर दिया जिसमें पड़ोसी को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में महिला को तीन साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी। पढ़ें पूरी खबर...

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 10 September 2025 Updates on amar ujala
डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका - फोटो : ANI

US: क्या ट्रंप को व्यापक टैरिफ लगाने के अधिकार है? अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को यह तय करने के लिए असामान्य रूप से जल्द सुनवाई करने का फैसला किया है कि क्या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संघीय कानून के तहत व्यापक टैरिफ लगाने का अधिकार है। न्यायाधीश नवंबर में इस मामले की सुनवाई करेंगे। यह समयसीमा सुप्रीम कोर्ट के सामान्य तौर-तरीकों की तुलना में बेहद तेज मानी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर...

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 10 September 2025 Updates on amar ujala
Clean Air Survey-2025: इंदौर,देवास और जबलपुर ने बढ़ाया एमपी का मान, दबदबा रखा कायम। - फोटो : अमर उजाला

स्वच्छ वायु रैंकिंग जारी: वायु प्रदूषण नियंत्रण में मध्य प्रदेश का दबदबा
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2025 में मध्य प्रदेश का दबदबा देखने को मिला है। इंदौर का नाम सफाई के मामले जहां देशभर पहले से ही नंबर वन पर है। वहीं, अब फिर से स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में जलवा देखने को मिला है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में इंदौर, अमरावती और देवास शीर्ष प्रदर्शन करने वाले शहर बनकर उभरे हैं। वहीं, जबलपुर का भी दबदबा देखने को मिला है। एमपी का मान इन जिलों ने एक बार फिर से देश में बढ़ाया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने X पर एक पोस्ट साझा करते हुए इस खुशखबरी के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी है। वहीं, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने यहां एक पुरस्कार समारोह में कहा कि कई शहरों ने औद्योगिक केंद्र होने या कोयला खदानें होने के बावजूद उल्लेखनीय प्रगति की है। इस मौके पर यादव ने 17 सितंबर से दो अक्तूबर के बीच 75 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य घोषित किया। उन्होंने घोषणा की है कि अगले वर्ष से शहरों में स्थित वार्ड का भी वायु प्रदूषण नियंत्रण प्रयासों के लिए मूल्यांकन किया जाएगा और इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर...

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 10 September 2025 Updates on amar ujala
गुलबदिन नईब - फोटो : ACB

AFG vs HK T20: अफगानिस्तान ने एशिया कप टी20 में रनों के लिहाज से तीसरी बड़ी जीत दर्ज की
गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की मदद से अफगानिस्तान ने हांगकांग को एशिया कप के ग्रुप बी मुकाबले में 94 रनों से हराकर विजयी शुरुआत की। अफगानिस्तान ने सेदिकुल्लाह अटल और अजमातुल्लाह ओमरजई के अर्धशतकों से 20 ओवर में छह विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में हांगकांग की टीम 100 रन भी नहीं बना सकी और 20 ओवर में नौ विकेट पर 94 रन ही बना पाई और उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। यह एशिया कप टी20 में रनों के लिहाज से किसी टीम की तीसरी बड़ी जीत है। पढ़ें पूरी खबर...

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 10 September 2025 Updates on amar ujala
पीएम मोदी (फाइल) - फोटो : एएनआई

PM Uttarakhand Visit: आपदा से नुकसान का जायजा लेने कल उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आपदा से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद देहरादून में बैठक करेंगे। वह 11 सितंबर को देहरादून आएंगे। पीएम मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश का हवाई सर्वेक्षण किया। अब वह उत्तराखंड में भी हवाई सर्वेक्षण के लिए आ रहे हैं। सरकार के स्तर से उनके दौरे की तैयारी तेज हो गई है। पढ़ें पूरी खबर...

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 10 September 2025 Updates on amar ujala
अतुल कुलकर्णी - फोटो : अमर उजाला

थिएटर से की शुरुआत, जीते दो नेशनल अवॉर्ड्स; जानें अतुल कुलकर्णी की 10 यादगार फिल्में
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कलाकारों की कमी नहीं है जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। लेकिन कुछ नाम ऐसे होते हैं जो अभिनय की विविधता और गंभीरता दोनों को परिभाषित करते हैं। अतुल कुलकर्णी उन्हीं में से एक हैं। मराठी थिएटर से शुरुआत करने वाले अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई। अतुल कुलकर्णी आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं उनकी यादगार फिल्मों के बारे में। पढ़ें पूरी खबर...

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 10 September 2025 Updates on amar ujala
माइक्रोसॉफ्ट अधिकारी ने नई कामकाजी नीति का एलान किया - फोटो : एएनआई / पेक्सल्स / लिंक्डइन@amycoleman19

ऑफिस में तीन दिन काम अनिवार्य करेगी माइक्रोसॉफ्ट, 2026 से बदलेगी नीति
माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को घोषणा की कि अगले साल से उसके कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन ऑफिस में काम करना अनिवार्य होगा। यह नई नीति कंपनी के मुख्यालय, रेडमंड, वॉशिंगटन से शुरू होकर क्रमशः अन्य अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय कार्यालयों में लागू होगी। पढ़ें पूरी खबर...

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 10 September 2025 Updates on amar ujala
सोना- चांदी का भाव - फोटो : PTI

Gold Silver Price: सर्राफा बाजार में लंबी छलांग; सोना ₹5080 चढ़कर नए शिखर पर
मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव 5,080 रुपये की तेजी के साथ 1,12,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत भी 2,800 रुपये बढ़कर 1,28,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है। पढ़ें पूरी खबर...

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 10 September 2025 Updates on amar ujala
पप्पू यादव - फोटो : अमर उजाला

Pappu Yadav : सांसद पप्पू यादव की गालीबाजी ऐसी कि MLA भाई वीरेंद्र भी फेल
राष्ट्रीय जनता दल के चर्चित विधायक भाई वीरेन्द्र और पंचायत सेवक के वायरल ऑडियो की खूब चर्चा हुई। उस ऑडियो की वजह से सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक महकमे में भाई वीरेन्द्र और राजद की खूब किरकिरी हुई। यह मामला थाना तक पहुँच गया और पंचायत सचिव ने भाई वीरेन्द्र पर जाति सूचक शब्दों का प्रोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी  था। अब एक ऐसा ही एक और ऑडियो फिर वायरल हुआ है, जिसमें पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने न सिर्फ अपनी मर्यादा को तो तार-तार कर ही दिया, बल्कि इसके साथ-साथ तुमताम करते हुए  खूब धमकी भी दी। इस वायरल ऑडियो ने भाई वीरेन्द्र के ऑडियो को भी फेल कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 10 September 2025 Updates on amar ujala
इजराइल काट्ज, रक्षा मंत्री, इस्राइल - फोटो : एएनआई

इस्राइल में चलेगा बुलडोजर: यरूशलम हमले के आरोपियों के ढहाए जाएंगे घर
इस्राइल ने यरूशलम में बस स्टॉप पर हुए हमले के मामले में कड़ा कदम उठाया है। सरकार ने हमले के दोनों आरोपियों, उनके रिश्तेदारों तथा कस्बे के रहने वाले अन्य लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाने का आदेश दिया है। यही नहीं, हमलावरों के रिश्तेदारों व उनके गांवों के सैकड़ों लोगों का वर्क परमिट भी रद्द किया जाएगा। यरूशलम के बस स्टॉप पर सोमवार को बंदूकधारियों के हमले में छह लोग मारे गए थे, जबकि कई घायल हुए थे। दोनों बंदूकधारी मौके पर ही मारे गए थे। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed