सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Top Headline Today Important And Big News Stories Of 11 September 2025 Updates on amar ujala

Top News: ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की हत्या; PM मोदी वाराणसी दौरे पर, मस्क से छिना सबसे अमीर इंसान का ताज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Thu, 11 Sep 2025 07:33 AM IST
विज्ञापन
Top Headline Today Important And Big News Stories Of 11 September 2025 Updates on amar ujala
आज की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

अमेरिका के कंजरवेटिव युवा नेता और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क (31) की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। किर्क यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक कॉलेज कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर उनके निधन की पुष्टि करते हुए दुख व्यक्त किया। यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने इसे राजनीतिक हत्या करार दिया है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में अपने मॉरीशस के समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे। रामगुलाम भारत की राजकीय यात्रा पर हैं और पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। इसके अलावा, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज अब एलन मस्क से छिनकर सॉफ्टवेयर दिग्गज और ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन के सिर पर सज गया है। वेल्थ ट्रैकर ब्लूमबर्ग की ताजा रैंकिंग के मुताबिक, बुधवार तड़के ओरेकल के शेयरों में अचानक जोरदार उछाल आया, जिसके बाद एलिसन की संपत्ति कई अरब डॉलर बढ़ गई और उन्होंने मस्क को पीछे छोड़ दिया। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...

loader
Trending Videos

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 11 September 2025 Updates on amar ujala
चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या। - फोटो : ani

US: ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की हत्या; यूटा वैली विश्वविद्यालय में मारी गई गोली
अमेरिका के कंजरवेटिव युवा नेता और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क (31) की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। किर्क यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक कॉलेज कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर उनके निधन की पुष्टि करते हुए दुख व्यक्त किया। यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने इसे राजनीतिक हत्या करार दिया है। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
विज्ञापन

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 11 September 2025 Updates on amar ujala
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)। - फोटो : ANI

PM Modi Varanasi Visit: आज मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मिलेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में अपने मॉरीशस के समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे। रामगुलाम भारत की राजकीय यात्रा पर हैं और पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस ऐतिहासिक शहर में यह मुलाकात स्थायी सभ्यतागत जुड़ाव, आध्यात्मिक बंधन और लोगों के बीच गहरे संबंधों को रेखांकित करती है, जिसने भारत और मॉरीशस के बीच विशेष और अनूठे संबंधों को आकार दिया है।रामगुलाम 16 सितंबर तक भारत में रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर...

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 11 September 2025 Updates on amar ujala
एलन मस्क - फोटो : एएनआई

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन, एलन मस्क से छीना ताज
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज अब एलन मस्क से छिनकर सॉफ्टवेयर दिग्गज और ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन के सिर पर सज गया है। वेल्थ ट्रैकर ब्लूमबर्ग की ताजा रैंकिंग के मुताबिक, बुधवार (स्थानीय समयानुसार) तड़के ओरेकल के शेयरों में अचानक जोरदार उछाल आया, जिसके बाद एलिसन की संपत्ति कई अरब डॉलर बढ़ गई और उन्होंने मस्क को पीछे छोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर...

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 11 September 2025 Updates on amar ujala
नेपाल में प्रदर्शन - फोटो : PTI

Nepal: नेपाल में जनआंदोलन या जियोपॉलिटिक्स का खेल?
नेपाल में जेन-जी आंदोलन ने देश की राजनीति को अचानक अस्थिर कर दिया है। राजधानी से लेकर शहर-कस्बों तक युवा सड़कों पर हैं। उनके निशाने पर नेता हैं चाहे वे किसी भी दल के हों। काठमांडो के मेयर बालेंद्र शाह और सुदन गुरुंग का नाम आंदोलन के नए नायक के रूप में उभरा है। कई छात्र संगठन बालेंद्र को नेपाल का अगला प्रधानमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। सवाल यह उठ रहा है कि क्या इस उग्र आंदोलन के पीछे केवल घरेलू असंतोष है, या फिर अमेरिका जैसी बड़ी ताकतें भी इसे हवा देने की कोशिश कर रही हैं। कहीं नेपाल के बहाने दक्षिण एशिया में शक्ति संतुलन का खेल तो नहीं खेला जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर...

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 11 September 2025 Updates on amar ujala
भारतीय टीम - फोटो : PTI

IND vs UAE: भारत की एशिया कप टी20 में गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत
सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने एशिया कप में धमाकेदार आगाज किया है। भारत ने यूएई को नौ विकेट से रौंदकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया जिसके आगे यूएई के बल्लेबाज एक पल भी चुनौती पेश नहीं कर सके। यूएई की टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन बना पाई जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 4.3 ओवर यानी महज 27 गेंदों में एक विकेट पर 60 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल (20) और सूर्यकुमार यादव (7) नाबाद रहे। यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने एक विकेट झटका। पढ़ें पूरी खबर...

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 11 September 2025 Updates on amar ujala
नेपाल में प्रदर्शन - फोटो : PTI

Nepal Unrest: जिंदा हैं नेपाल के पूर्व पीएम खनल की पत्नी, हालत गंभीर
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झाला नाथ खनल की पत्नी रविलक्ष्मी चित्रकार अभी जिंदा हैं, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले आंदोलनकारियों ने मंगलवार को खनल के घर पर हमला किया था। उसके बाद रविलक्ष्मी को अंदर बंद कर घर में आग लगा दी थी। वहीं बाद में गंभीर हालत नें रविलक्ष्मी को कीर्तिपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को स्थानीय मीडिया ने बताया कि इलाज के दौरान रविलक्ष्मी की मौत हो गई। लेकिन बुधवार को कीर्तिपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. किरण नकर्मी ने बताया कि उनकी हालत में मामूली सुधार हुआ है, लेकिन स्थिति अब भी गंभीर है। जलने से उनके फेफड़ों को बहुत नुकसान हुआ है। उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में लाया गया था। पढ़ें पूरी खबर...

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 11 September 2025 Updates on amar ujala
मोहन भागवत - फोटो : PTI

Mohan Bhagwat Birthday: 75 वर्ष के हुए मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत बृहस्पतिवार को 75 वर्ष के हो रहे हैं। वह 16 वर्षों से अधिक समय से संघ के मार्गदर्शक और दार्शनिक के रूप में शीर्ष पर हैं। 11 सितंबर, 1950 को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में जन्मे मधुकर दत्तात्रेय देवरस, जिन्हें बालासाहेब के नाम से जाना जाता है और एमएस गोलवलकर के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के तीसरे सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रमुख हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 11 September 2025 Updates on amar ujala
सांकेतिक तस्वीर और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे - फोटो : एएनआई

काठमांडू के लिए फिर उड़ानें शुरू करेगी इंडिगो; शिंदे का महाराष्ट्र पर्यटकों को मदद का आश्वासन
नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच, इंडिगो ने फंसे हुए यात्रियों की सहायता के लिए विशेष राहत उड़ानों के साथ-साथ काठमांडू के लिए अपनी नियमित उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की है। दूसरी तरफ, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को महाराष्ट्र के पर्यटकों से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने पर्यटकों को सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव मदद का आश्वसन दिया। पढ़ें पूरी खबर...

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 11 September 2025 Updates on amar ujala
demo - फोटो : अमर उजाला

Terror Network: आईएस की देश को दहलाने की साजिश नाकाम, तीन आतंकी गिरफ्तार
दिल्ली समेत पूरे देश में आईडी विस्फोट की साजिश रचने वाले इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के तीन संदिग्ध आतंकवादियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (विशेष प्रकोष्ठ) ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान दबोचा है। झारखंड के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और रांची पुलिस के साथ की गई इस कार्रवाई में अशर दानिश, अफताब और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है जबकि पूछताछ के लिए आठ से ज्यादा संदिग्धों को उठाया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से बम बनाने वाले वाली सामग्री, हथियार, विस्फोटक केमिकल और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Top Headline Today Important And Big News Stories Of 11 September 2025 Updates on amar ujala
बेरूत में इस्राइली सेना का हमला जारी - फोटो : ANI

IDF: कतर के बाद यमन पर बरसा नेतन्याहू का कहर; इस्राइल के हवाई हमलों में 35 की मौत
कतर के बाद अब इस्राइल ने यमन की राजधानी सना और आसपास के इलाकों पर हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में बुधवार को कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 130 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी हूती नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। अधिकारियों के मुताबिक, इस्स्राइल के हमलों में सबसे ज्यादा लोग सना में मारे गए। यहां आईडीएफ ने एक सैन्य मुख्यालय और एक ईंधन स्टेशन को निशाना बनाया। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed