Top News: CP राधाकृष्णन आज लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ; राम दरबार में हाजिरी लगाएंगे मॉरीशस के PM, सुर्खियां

सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में 67 वर्षीय राधाकृष्णन को शपथ दिलाएंगी। राजग उम्मीदवार राधाकृष्णन ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराकर उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीत था। 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद 9 सितंबर को नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव हुआ था। इसके अलावा, मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम आज अयोध्या में रहेंगे। इस दौरान वह परिवार समेत श्रीराम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन करेंगे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस मौके पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। इसके अलावा, नेपाल में राजशाही समर्थक राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी और कारोबारी दुर्गा प्रसाई को आगे किया जाना अंतरिम सरकार के लिए जारी बातचीत में गतिरोध का प्रमुख कारण रहा। दरअसल, सेना ने प्रदर्शन के दौरान जेल से छुड़ाए गए रवि लमिछाने की पार्टी और चिकित्सा उद्यमी प्रसाई को बातचीत की प्रक्रिया में शामिल करने का प्रस्ताव रखा था। इस पर जेन-जी ने आपत्ति जताई। यही नहीं, अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए सुशीला कार्की के नाम को लेकर भी जेन-जी के प्रतिनिधि दो-फाड़ हो गए हैं। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...


Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन आज लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ
सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में 67 वर्षीय राधाकृष्णन को शपथ दिलाएंगी। राजग उम्मीदवार राधाकृष्णन ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराकर उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीत था। 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद 9 सितंबर को नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव हुआ था। पढ़ें पूरी खबर...

Ayodhya: आज राम दरबार में हाजिरी लगाएंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम आज अयोध्या में रहेंगे। इस दौरान वह परिवार समेत श्रीराम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन करेंगे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस मौके पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। विदेशी मेहमान के आगमन की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है। पढ़ें पूरी खबर...

नेपाल अंतरिम सरकार पर विवाद: जेन-जी और सेना की वार्ता फंसी
नेपाल में राजशाही समर्थक राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी और कारोबारी दुर्गा प्रसाई को आगे किया जाना अंतरिम सरकार के लिए जारी बातचीत में गतिरोध का प्रमुख कारण रहा। दरअसल, सेना ने प्रदर्शन के दौरान जेल से छुड़ाए गए रवि लमिछाने की पार्टी और चिकित्सा उद्यमी प्रसाई को बातचीत की प्रक्रिया में शामिल करने का प्रस्ताव रखा था। इस पर जेन-जी ने आपत्ति जताई। यही नहीं, अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए सुशीला कार्की के नाम को लेकर भी जेन-जी के प्रतिनिधि दो-फाड़ हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर...

देशभर में SIR की तैयारी तेज: EC आज मीडिया अधिकारियों को देगा प्रशिक्षण
चुनाव आयोग (ईसी) देशभर में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए पूरी तरह तैयार है। आयोग नहीं चाहता कि इस दौरान बिहार एसआईआर जैसे विवाद सामने आएं। इसलिए उसने भ्रामक खबरों पर लगाम कसने की कवायद भी तेज कर दी है। यही वजह है कि राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ काम करने वाले अपने मीडिया अधिकारियों के लिए शुक्रवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

Nepal Protest: नेपाल की जेलों से फरार कैदियों पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर
नेपाल में भड़की हिंसा के बाद वहां की 14 जेलों से करीब सात हजार कुख्यात कैदी फरार हैं। बुधवार को भारत में घुसपैठ की कोशिश के दौरान सिद्धार्थनगर और महराजगंज सीमा से कुछ कैदियों के पकड़े जाने के बाद दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। सीमावर्ती इलाके में जांच और निगरानी बढ़ा दी गई है। पढ़ें पूरी खबर...

USA: किर्क की हत्या के बाद राजनीतिक हिंसा बढ़ने का खतरा; वायरल हो रहे वामपंथी पोस्टर
अमेरिका में चार्ली किर्क की हत्या से पहले ही आसन्न राजनीतिक संकट के संकेत मिलने लगे थे लकिन किर्क की हत्या इस आशंका को जन्म देती है कि देश और भी अधिक राजनीतिक हत्याओं के खतरनाक दौर में प्रवेश कर चुका है। बढ़ते ध्रुवीकरण और सार्वजनिक संवाद के रूखेपन ने साझा समझ के लिए बहुत कम जगह छोड़ी है। इसके कारण वामपंथी व दक्षिणपंथी हस्तियों को निशाना बनाकर हिंसा की घटनाएं पहले ही बढ़ने लगी थीं, सोशल मीडिया पर वामपंथी पोस्टर वायरल हो रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि किर्क को वही मिला जिसके वे हकदार थे। दक्षिणपंथी दलों के समर्थक शोक जताने से आगे निकलते हुए हिसाब-किताब की मांग कर रहे हैं। माना जा रहा कि देश गृहयुद्ध की कगार पर है। शिकागो विवि के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर रॉबर्ट पेप ने कहा, हम पिछले 4 वर्षों से अध्ययन कर रहे हैं और तब से हम किसी भी बिंदु की तुलना में अधिक कट्टरपंथी राजनीति-हिंसा के लिए समर्थन देख रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Brazil: सुप्रीम कोर्ट में बोल्सनारो दोषी करार, पैनल ने सुनाई 27 साल जेल की सजा
ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के एक पैनल ने बृहस्पतिवार (स्थानीय समयानुसार) को पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 2022 में चुनावी हार के बावजूद सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की कोशिश का दोषी ठहराया। पांच में से चार जजों के पैनल ने बहुमत से बोल्सोनारो को 27 साल और तीन महीने की जेल की सजा सुनाई है। यह फैसला देश की राजनीति में और गहरी दरार पैदा करेगा और माना जा रहा है कि इससे अमेरिका की नाराजगी भी बढ़ सकती है। पढ़ें पूरी खबर...

US: चार्ली किर्क की हत्या पर ट्रंप सख्त, कहा- जल्द पकड़ा जाएगा हत्यारा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने करीबी सहयोगी और कंजरवेटिव नेता चार्ली किर्क की हत्या को लेकर सख्त हैं। उन्होंने किर्क के हत्यारोपी को जानवर बताते हुए कहा कि वह जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उसके साथ उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, ट्रंप ने पोलैंड में रूसी ड्रोन हमले और दोहा में इस्राइल के हमले से बंधकों की रिहाई पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी बात की। पढ़ें पूरी खबर...

US: फेड बोर्ड से लिसा कुक को हटाने पर अड़ा ट्रंप प्रशासन
अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) की गवर्नर लिसा कुक और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के बीच खींचतान जारी है। संघीय अदालत से झटके के बाद अब ट्रंप प्रशासन ने अपील अदालत से मांग की है कि सोमवार तक फेडरल रिजर्व बोर्ड ऑफ गवर्नर्स से लिसा कुक को हटा दिया जाए, ताकि वह केंद्रीय बैंक की अगली ब्याज दर बैठक में शामिल न हो सकें। पढ़ें पूरी खबर...

छत्तीसगढ़ में 10 नक्सली ढेर, गृह मंत्री शाह ने कहा- 31 मार्च से पहले लाल आतंक का खात्मा तय
गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में 10 नक्सलियों के खात्मे की सराहना की है। शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार 31 मार्च से पहले छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। गृह मंत्री ने कहा कि नक्सलियों को समय पर समर्पण कर देना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...