Top News: दिल्ली-NCR में घने कोहरे के कहर जारी, सिडनी गोलीकांड में मृतकों की संख्या बढ़ी; पढ़ें बड़ी खबरें
सिडनी गोलीकांड में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 16, मरने वालों में 12 साल का बच्चा भी शामिल
सिडनी के बॉन्डी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 16 पहुंच गई है। मृतकों में 12 साल का बच्चा भी शामिल है। 38 लोग घायल हैं, जिनमें कई बच्चे शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर...
PM Modi Visit: पीएम मोदी आज से तीन देशों के दौरे पर, जॉर्डन से होगी यात्रा की शुरुआत; इन मुद्दों पर होगा फोकस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के तीन देशों के दौरे पर जा रहे हैं। जॉर्डन में व्यापार और राजनीतिक रिश्तों पर चर्चा होगी। इथियोपिया में भारत-अफ्रीका साझेदारी को नई दिशा मिलेगी। ओमान में व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर फोकस रहेगा। पढ़ें पूरी खबर...
भारत ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उसकी धरती का इस्तेमाल पड़ोसी देश के खिलाफ नहीं होता। भारत ने बांग्लादेश से कानून-व्यवस्था मजबूत करने और शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की। पढ़ें पूरी खबर
भारत और रूस के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए 300 उत्पादों को अहम माना गया है। इन क्षेत्रों में रूस की भारी मांग है, जबकि भारत की हिस्सेदारी कम है। सरकार का लक्ष्य 2030 तक 100 अरब डॉलर का व्यापार हासिल करना है। पढ़ें पूरी खबर...
डब्ल्यूईएफ 2026 की वार्षिक बैठक में भारत की मजबूत भागीदारी देखने को मिलेगी। दावोस में चार भारतीय मुख्यमंत्री और 100 से अधिक सीईओ हिस्सा लेंगे। बड़े उद्योगपति, सरकारी अधिकारी और वैश्विक नेता इस मंच पर जुटेंगे। पढ़ें पूरी खबर...
आईएटीए ने उड़ानों के दौरान जीपीएस स्पूफिंग और जैमिंग की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता जताई है। संगठन के अनुसार, जीपीएस सिग्नल खोने के मामले तेजी से बढ़े हैं, जो विमानन सुरक्षा के लिए खतरा हैं। पढ़ें पूरी खबर...
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नाटो सदस्यता की जिद छोड़ने का संकेत दे दिया है, बशर्ते पश्चिमी देश मजबूत और कानूनी सुरक्षा गारंटी दें। हालांकि, उन्होंने रूस को जमीन देने के अमेरिकी दबाव को खारिज कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...
भारतीय टीम ने धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा अंदाज में दक्षिण अफ्रीका को हराया। भारत ने इस तरह पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। पढ़ें पूरी खबर...
सिडनी के बॉन्डी इलाके में हनुक्का उत्सव के दौरान हुए गोलीकांड में 16 लोगों की मौत के बाद नेतन्याहू ने अल्बनीज पर जमकर हमला बोला। इस हमले को फलस्तीन राज्य के समर्थन से जोड़ा। और कहा कि आपकी ही मांग ने आग में घी डालने का काम किया है। पढ़ें पूरी खबर...