{"_id":"67ffb1314371921ba70774c6","slug":"trinamool-congress-leaders-are-main-conspirators-catalysts-of-anti-hindu-riots-alleges-lop-suvendu-adhikar-2025-04-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"West Bengal: 'मुर्शिदाबाद में दंगों के पीछे TMC नेताओं का हाथ', शुभेंदु अधिकारी ने CM ममता पर भी लगाए कई आरोप","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
West Bengal: 'मुर्शिदाबाद में दंगों के पीछे TMC नेताओं का हाथ', शुभेंदु अधिकारी ने CM ममता पर भी लगाए कई आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: पवन पांडेय
Updated Wed, 16 Apr 2025 07:01 PM IST
सार
पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने राज्य में सत्ताधारी दल नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुर्शिदाबाद में दंगों के पीछे टीएमसी नेताओं का हाथ है। शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी नेताओं पर हिंसा भड़काने और वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है। साथ ही ममता बनर्जी की धर्मगुरुओं से मुलाकात को भी संदेह के घेरे में बताया है।
विज्ञापन
शुभेंदु अधिकारी का टीएमसी पर आरोप
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले में जो हाल ही में सांप्रदायिक हिंसा हुई, उसमें टीएमसी के नेता मुख्य साजिशकर्ता और भड़काने वाले हैं। एक वीडियो पोस्ट के जरिए एक्स पर शुभेंद् अधिकारी ने धुलियान नगरपालिका के चेयरमैन मोहम्मद इंजामुल हक का नाम लेते हुए कहा कि, 'हक ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए दंगों में सक्रिय भूमिका निभाई है और भड़काऊ बयान देकर हिंसा को बढ़ावा दिया है।' उन्होंने कहा कि वीडियो में साफ सबूत हैं कि ये व्यक्ति दंगों में शामिल है और उसे तुरंत गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें - Waqf Act: वक्फ संपत्तियों पर 'सुप्रीम' सुनवाई, जानें किसने क्या रखी दलील; कल अदालत सुना सकती है अंतरिम आदेश
यह राजनीतिक साजिश है- शुभेंदु अधिकारी
शुभेंदु अधिकारी ने पूरे मामले को एक बड़ी राजनीतिक साजिश बताया। उन्होंने कहा, 'मठाबाड़ी से लेकर धुलियन तक टीएमसी नेता ही दंगों के असली साजिशकर्ता और उकसाने वाले हैं। ये लोग समाज में नफरत फैलाकर दंगे करवा रहे हैं, जिससे हिंदुओं की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है।' उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी केवल अपने वोटबैंक को मजबूत करने के लिए ऐसे विषैले खेल खेल रही है। शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'ये टीएमसी नेता ही हैं जो समाज में नफरत फैला रहे हैं और कट्टरपंथियों को उकसा रहे हैं। इनके भड़काऊ भाषण ही दंगों की असली वजह हैं। अब वक्त आ गया है कि इनका पर्दाफाश किया जाए।'
ममता बनर्जी की मुलाकात पर भी निशाना
उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला बोला। बता दें कि, ममता बनर्जी ने हाल ही में कोलकाता में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की थी। ये बैठक वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच हुई थी। इस पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'ममता बनर्जी इन लोगों को दिल्ली भेजकर राजधानी को बंद करवाने के लिए उकसा रही हैं। ये वही लोग हैं जो मठाबाड़ी में सांप्रदायिक झगड़े में शामिल थे, और अब इन्हें सम्मानित किया जा रहा है।'
यह भी पढ़ें - National Herald Case: नेशनल हेराल्ड पर गरमाई सियासत, खरगे बोले – जो गलत नहीं, उसे गलत साबित किया जा रहा है
मुर्शिदाबाद में 11 अप्रैल को भड़की हिंसा
मुर्शिदाबाद जिले के कई इलाकों- शमशेरगंज और धुलियान में 11 अप्रैल को वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। अब तक 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और प्रभावित इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है। बता दें कि, वक्फ संशोधन कानून 2025 को लेकर पूरे बंगाल में विरोध देखा जा रहा है। राजनीतिक और धार्मिक संगठनों का मानना है कि यह कानून समुदाय विशेष के अधिकारों को प्रभावित करता है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Waqf Act: वक्फ संपत्तियों पर 'सुप्रीम' सुनवाई, जानें किसने क्या रखी दलील; कल अदालत सुना सकती है अंतरिम आदेश
विज्ञापन
विज्ञापन
यह राजनीतिक साजिश है- शुभेंदु अधिकारी
शुभेंदु अधिकारी ने पूरे मामले को एक बड़ी राजनीतिक साजिश बताया। उन्होंने कहा, 'मठाबाड़ी से लेकर धुलियन तक टीएमसी नेता ही दंगों के असली साजिशकर्ता और उकसाने वाले हैं। ये लोग समाज में नफरत फैलाकर दंगे करवा रहे हैं, जिससे हिंदुओं की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है।' उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी केवल अपने वोटबैंक को मजबूत करने के लिए ऐसे विषैले खेल खेल रही है। शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'ये टीएमसी नेता ही हैं जो समाज में नफरत फैला रहे हैं और कट्टरपंथियों को उकसा रहे हैं। इनके भड़काऊ भाषण ही दंगों की असली वजह हैं। अब वक्त आ गया है कि इनका पर्दाफाश किया जाए।'
ममता बनर्जी की मुलाकात पर भी निशाना
उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला बोला। बता दें कि, ममता बनर्जी ने हाल ही में कोलकाता में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की थी। ये बैठक वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच हुई थी। इस पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'ममता बनर्जी इन लोगों को दिल्ली भेजकर राजधानी को बंद करवाने के लिए उकसा रही हैं। ये वही लोग हैं जो मठाबाड़ी में सांप्रदायिक झगड़े में शामिल थे, और अब इन्हें सम्मानित किया जा रहा है।'
यह भी पढ़ें - National Herald Case: नेशनल हेराल्ड पर गरमाई सियासत, खरगे बोले – जो गलत नहीं, उसे गलत साबित किया जा रहा है
मुर्शिदाबाद में 11 अप्रैल को भड़की हिंसा
मुर्शिदाबाद जिले के कई इलाकों- शमशेरगंज और धुलियान में 11 अप्रैल को वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। अब तक 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और प्रभावित इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है। बता दें कि, वक्फ संशोधन कानून 2025 को लेकर पूरे बंगाल में विरोध देखा जा रहा है। राजनीतिक और धार्मिक संगठनों का मानना है कि यह कानून समुदाय विशेष के अधिकारों को प्रभावित करता है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन