सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Trump took credit for ceasefire 22 times in 65 days, Jairam Ramesh questioned PM's silence

Congress: 65 दिनों में 22 बार ट्रंप ने लिया संघर्ष विराम का श्रेय, जयराम रमेश ने पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Tue, 15 Jul 2025 12:00 PM IST
विज्ञापन
सार

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 65 दिनों में कुल 22 बार भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम का श्रेय लिया है। उन्होंने ट्रंप के दावों का खुले तौर पर खंडन न करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की लगातार आलोचना की है।

Trump took credit for ceasefire 22 times in 65 days, Jairam Ramesh questioned PM's silence
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश (फाइल फोटो) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम का श्रेय कई बार लिया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने यह दावा 65 दिनों में 22 बार किया है। महासचिव ने सोशल मीडिया एक्स पर मंगलावर को इससे संबंधित पोस्ट किया है। 

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें: Odisha: 'जिन्हें रक्षा करनी थी, वही...', आत्मदाह के बाद छात्रा की मौत पर राहुल गांधी; राज्यपाल ने कही ये बात
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रधानमंत्री मोदी पर लगाए आरोप 
जयराम रमेश ने हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप के दावों का खुले तौर पर खंडन न करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की लगातार आलोचना की है। रमेश की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ट्रंप ने सोमवार को नाटो के महासचिव मार्क रूट के साथ बैठक के दौरान दोबारा यही दावा किया। 

ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने कहा कि हम युद्धों को सुलझाने में बहुत सफल रहे हैं। भारत और पाकिस्तान में जिस तरह के हालात थे, उससे तो दोनों देश एक हफ्ते में ही परमाणु युद्ध में उलझ जाते। यह बहुत बुरी तरह से चल रहा था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्यापार को लाभ के रूप में इस्तेमाल करने की अपनी रणनीति की ओर इशारा करते हुए आगे कहा कि हमने व्यापार के जरिए ऐसा किया। मैंने कहा था कि जब तक आप इस मामले को सुलझा नहीं लेते हम आपसे व्यापार के बारे में बात नहीं करेंगे और उन्होंने ऐसा किया। 



पीएम मोदी ने इसका जवाब नहीं दिया- जयराम रमेश 
8 जुलाई को जब डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकार से बातचीत के दौरान यही दावा किया था, तो जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। रमेश ने कहा था कि पीएम ने इसका जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने यह सब ठीक उसी समय कहा जब वह भारत और पाकिस्तान के साथ अमेरिकी व्यापार समझौते को लेकर बातचीत कर रहे थे। 

विदेश मंत्रालय ने  ट्रंप के दावों का किया खंडन
बता दें कि विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के दावों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, हमारी लंबे समय से राष्ट्रीय नीति रही है कि कंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर से संबंधित किसी भी मुद्दे को भारत और पाकिस्तान ही द्विपक्षीय रूप से हाल करेंगे। जैसा की आप जानते हैं लंबित मामला पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करने का है।  मंत्रालय ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने और शत्रुता समाप्त होने के बाद भारतीय और अमेरिकी नेताओं के बीच व्यापार का मुद्दा नहीं उठा। 

पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शरू किया। भारत ने पाकिस्तान और पीओजेके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इसके बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष शुरू हो गया। दोनों देशों ने 10 मई को संघर्ष विराम करने का फैसला किया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed