{"_id":"68e0bebdf85bff0be306df65","slug":"two-indian-tourists-sentenced-to-jail-for-robbing-and-assaulting-in-singapore-hotels-2025-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Singapore: यौन कर्मियों को होटल बुलाया... मारपीट कर लूटा, सिंगापुर घूमने गए दो भारतीयों को कोर्ट ने सुनाई सजा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Singapore: यौन कर्मियों को होटल बुलाया... मारपीट कर लूटा, सिंगापुर घूमने गए दो भारतीयों को कोर्ट ने सुनाई सजा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सिंगापुर
Published by: राहुल कुमार
Updated Sat, 04 Oct 2025 12:16 PM IST
सार
सिंगापुर में छुट्टियां मनाने आए दो भारतीयों को होटल के कमरों में दो यौनकर्मियों को लूटने और उन पर हमला करने के मामले में शुक्रवार को पांच साल एवं एक महीने की जेल और 12 बेंत मारे जाने की सजा सुनाई गई।
विज्ञापन
होटल
- फोटो : एडोव
विज्ञापन
विस्तार
सिंगापुर में छुट्टियां मनाने गए भारत के दो युवकों को स्थानीय अदालत ने जेल की सजा सुनाई है। अदालत ने दोनों भारतीय युवकों को यौन कर्मियों से लूटपाट और मारपीट के आरोप में पांच साल एक महीने की जेल और 12 बेंत की सजा सुनाई। दोनों ने होटल में महिलाओं को बुलाकर पहले उन्हें बांधा, फिर मारपीट कर नकदी, पासपोर्ट और अन्य सामान लूट लिया।
Trending Videos
यौनकर्मियों के साथ हिंसा
स्थानीय समाचर पत्र के अनुसार, 23 वर्षीय अरोक्कियासामी डाइसन और 27 वर्षीय राजेंद्रन मायिलारसन ने पीड़ितों को लूटने और उन्हें जानबूझकर चोट पहुंचाने का अपराध स्वीकार किया। अदालत को बताया गया कि अरोक्कियासामी और राजेंद्रन भारत से छुट्टियां मनाने 24 अप्रैल को सिंगापुर आए थे। वे दो दिन बाद जब लिटिल इंडिया इलाके में टहल रहे थे तब एक अनजान आदमी उनके पास आया और उसने उनसे पूछा कि क्या उन्हें यौन सेवाएं चाहिए। इसके बाद उस आदमी ने उन्हें दो महिलाओं के बारे में की जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पैसे और बैंक कार्ड लूटे
अरोक्कियासामी ने राजेंद्रन से कहा कि उन्हें पैसों की जरूरत है और उसने सुझाव दिया कि वे महिलाओं से संपर्क करके उन्हें एक होटल के कमरे में बुलाकर लूट सकते हैं जिस पर राजेंद्रन सहमत हो गया। उन्होंने उस दिन शाम लगभग छह बजे एक होटल के कमरे में एक महिला को बुलाया और उसके हाथ-पैर कपड़ों से बांधकर उसे थप्पड़ मारे। उन्होंने उसके गहने, 2,000 सिंगापुरी डॉलर, उसका पासपोर्ट और उसके बैंक कार्ड लूट लिए।
उसी रात लगभग 11 बजे उन्होंने दूसरी महिला से एक दूसरे होटल में मिलने का कार्यक्रम तय किया। जब वह पहुंची तो उन्होंने उसे लूटने के लिए उसकी बांहें पकड़कर घसीटा और राजेंद्रन ने उसका मुंह बंद कर दिया ताकि वह चीख न सके। उन्होंने उससे 800 सिंगापुरी डॉलर, दो मोबाइल फोन और उसका पासपोर्ट छीन लिया तथा उसे धमकी दी कि जब तक वे वापस नहीं आ जाते, वह कमरे से बाहर न निकले। अरोक्कियासामी और राजेंद्रन की करतूतों का खुलासा तब हुआ जब एक महिला ने अगले दिन एक अन्य व्यक्ति को यह बात बताई जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।