{"_id":"5a7c18264f1c1b91268b8faa","slug":"two-rings-on-headless-and-legless-body-help-police-to-solve-the-murder-case","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंगूठियों ने तीन को पहुंचाया जेल, हुआ चौंकाने वाला खुलासा","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
अंगूठियों ने तीन को पहुंचाया जेल, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
क्राइम डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 08 Feb 2018 02:58 PM IST
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन
30 जनवरी को तितवाला पुलिस स्टेशन को एक सिक्योरिटी गार्ड से बैग में शव होने की सूचना मिली। तितवाला पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंसपेक्टर प्रदीप कास्बे ने बताया- जब हम स्पॉट पर पहुंचे तो हमें बिना सिर और बिना टांग वाली एक लाश मिली। बाएं हाथ की दो अंगुलियों पर दो चांदी की अंगूठी मौजूद थी जो मृत व्यक्ति तक पहुंचने का अकेला सबूत था। अज्ञात लोगों के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज करने के बाद हमने पूछताछ शुरू की। हमने पहले गायब हुए लोगों के मामलों की छानबीन करनी शुरू की।

Trending Videos
पुलिस ने बताया- 2 फरवरी को हमें रविंद्र सिंघा के बारे में पता चला, जो पिछले 5-6 दिनों से गायब था। जब हमने उसकी पत्नी सुषमा से सवाल पूछा तो उसने बताया कि वह अपने माता-पिता के घर मुलुंड में है लेकिन उसके पैरेंट्स ने इस बात से इंकार किया। जिसके बाद हमने रविंद्र के बॉस से पूछताछ की। जिसने बताया कि वह 5 दिनों से काम पर नहीं आया है। मंगलवार 5 फरवरी को रविंद्र के बॉस ने उसकी एक तस्वीर भेजी जिसमें उसके हाथों में चांदी की दो अंगूठी नजर आ रही थी। जिसके बाद हमें शक हुआ कि परिवार के लोग कुछ छुपा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने कहा- ठाणे की स्थानीय क्राइम ब्रांच ने सुषमा के भाई गौतम मोहिते, मां अनीता और सुषमा को पुलिस स्टेशन बुलाया। पूछताछ के दौरान तीनों ने रविंद्र को मारने की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया- रविंद्र ने बहस के दौरान अनीता को लात मारी। जिसके बाद गुस्साए गौतम ने रविंद्र के सिर में भारी टाइल दे मारी। तीनों ने फिर उसकी लाश को दो दिनों तक बाथरुम में रख दिया। जब उससे बदबू आने लगी तो उसे तीन हिस्सों में काटकर तीन बैग में बांधकर अलग-अलग जगहों पर रख दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।