{"_id":"68c92c548fb4525883003a92","slug":"uddhav-targets-bjp-over-india-pakistan-cricket-match-in-asia-cup-maharashtra-debt-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: 'भाजपा का ढोंग उजागर हो गया', भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर भड़के उद्धव ठाकरे","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: 'भाजपा का ढोंग उजागर हो गया', भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर भड़के उद्धव ठाकरे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: नितिन गौतम
Updated Tue, 16 Sep 2025 02:52 PM IST
विज्ञापन
सार
ठाकरे ने कहा, 'जब हमने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का जनक है, तो दुनिया आपसे सवाल पूछेगी। आप पाकिस्तान के दुश्मन हैं या दोस्त? अगर आप उनके दुश्मन हैं, तो सारे रिश्ते तोड़ दीजिए।'

उद्धव ठाकरे, शिवसेना यूबीटी प्रमुख
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने से भाजपा की देशभक्ति का ढोंग उजागर हो गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश को इसमें भाग न लेकर दृढ़ता दिखानी चाहिए थी। भारत ने रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। हालांकि पहलगाम आतंकी हमले के चलते सोशल मीडिया पर इस मैच का बहिष्कार करने की मांग उठ रही थी। पाकिस्तान से मैच खेलने को लेकर बीसीसीआई की भी आलोचना हो रही है।
ठाकरे बोले- पाकिस्तान के साथ न खेलकर दृढ़ता दिखानी चाहिए थी
ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'भाजपा का ढोंग उजागर हो गया है। भारत को (पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच) न खेलकर दृढ़ता दिखानी चाहिए थी।' ठाकरे ने कहा कि अब यह साफ है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कई देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने के बावजूद भारत को देशों से समर्थन क्यों नहीं मिला। ठाकरे ने कहा, 'जब हमने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का जनक है, तो दुनिया आपसे सवाल पूछेगी। आप पाकिस्तान के दुश्मन हैं या दोस्त? अगर आप उनके दुश्मन हैं, तो सारे रिश्ते तोड़ दीजिए।'
ये भी पढ़ें- SC: धर्मांतरण विरोधी कानूनों पर रोक की मांग वाली याचिकाओं पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट; छह सप्ताह बाद सुनवाई
राज्य पर बढ़ते कर्ज पर जताई चिंता
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने क्रिकेट मैच विवाद में भाजपा का समर्थन करने के लिए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, 'उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी प्यारी है, देश नहीं।' ठाकरे ने महायुति सरकार पर 9 लाख करोड़ रुपये के बढ़ते कर्ज और खराब वित्तीय स्थिति के बावजूद नई योजनाएं शुरू करने पर भी निशाना साधा। राज्य पर बढ़ते कर्ज के बोझ को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, 'अगर आप ठेकेदारों के फायदे के लिए कर्ज ले रहे हैं और बांध, पुल और सड़कें बनवा रहे हैं, तो मैं इसे विकास नहीं कहूंगा। कर्ज कम करने पर ध्यान देना जरूरी है।'

Trending Videos
ठाकरे बोले- पाकिस्तान के साथ न खेलकर दृढ़ता दिखानी चाहिए थी
ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'भाजपा का ढोंग उजागर हो गया है। भारत को (पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच) न खेलकर दृढ़ता दिखानी चाहिए थी।' ठाकरे ने कहा कि अब यह साफ है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कई देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने के बावजूद भारत को देशों से समर्थन क्यों नहीं मिला। ठाकरे ने कहा, 'जब हमने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का जनक है, तो दुनिया आपसे सवाल पूछेगी। आप पाकिस्तान के दुश्मन हैं या दोस्त? अगर आप उनके दुश्मन हैं, तो सारे रिश्ते तोड़ दीजिए।'
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- SC: धर्मांतरण विरोधी कानूनों पर रोक की मांग वाली याचिकाओं पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट; छह सप्ताह बाद सुनवाई
राज्य पर बढ़ते कर्ज पर जताई चिंता
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने क्रिकेट मैच विवाद में भाजपा का समर्थन करने के लिए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, 'उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी प्यारी है, देश नहीं।' ठाकरे ने महायुति सरकार पर 9 लाख करोड़ रुपये के बढ़ते कर्ज और खराब वित्तीय स्थिति के बावजूद नई योजनाएं शुरू करने पर भी निशाना साधा। राज्य पर बढ़ते कर्ज के बोझ को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, 'अगर आप ठेकेदारों के फायदे के लिए कर्ज ले रहे हैं और बांध, पुल और सड़कें बनवा रहे हैं, तो मैं इसे विकास नहीं कहूंगा। कर्ज कम करने पर ध्यान देना जरूरी है।'