{"_id":"6899dedef6bc5019bd037b4e","slug":"uddhav-thackeray-on-detention-of-protesting-oppn-mps-world-has-seen-democracy-is-being-murdered-in-india-2025-08-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Politics: '...भारत में लोकतंत्र की हत्या हो रही है', विपक्षी सांसदों की हिरासत पर उद्धव ठाकरे का केंद्र पर वार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Politics: '...भारत में लोकतंत्र की हत्या हो रही है', विपक्षी सांसदों की हिरासत पर उद्धव ठाकरे का केंद्र पर वार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: पवन पांडेय
Updated Mon, 11 Aug 2025 05:45 PM IST
सार
Uddhav Thackeray On Centre Govt: बिहार में एसआईआर पर विपक्षी सांसदों ने आज बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया है। इस दौरान कई सांसदों को हिरासत में भी लिया गया, जिस पर शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दुनिया देख रही है, भारत में लोकतंत्र की हत्या हो रही है।
विज्ञापन
उद्धव ठाकरे, शिवसेना यूबीटी प्रमुख
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च के दौरान विपक्षी सांसदों की हिरासत पर उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया देख रही है कि भारत में लोकतंत्र की हत्या हो रही है।
यह भी पढ़ें - 'INDIA' March: बैरिकेड कूदकर अखिलेश का धरना; हिरासत में लिए गए राहुल-प्रियंका समेत कई सांसद; बाद में छोड़े गए
सरकार ने लोकतंत्र को कलंकित किया- उद्धव
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने ही हाथों से लोकतंत्र को कलंकित कर दिया है। उन्होंने कहा, 'यह लड़ाई सरकार से नहीं, बल्कि चुनाव आयोग से है। हम 'वोट चोरी' के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।' बता दें कि दिल्ली में विपक्षी दलों के सांसद चुनाव आयोग को ज्ञापन देने जा रहे थे, तभी पुलिस ने कई नेताओं को रोककर हिरासत में ले लिया। उद्धव ठाकरे ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया।
संसद भवन से चुनाव आयोग कार्यालय तक विरोध मार्च
बिहार में मतदाता सूची संशोधन के विरोध में विपक्षी सांसदों ने संसद भवन से चुनाव आयोग कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला। इस दौरान प्रदर्शनकारी विपक्षी सांसदों को रोकने के लिए परिवहन भवन में पुलिस बैरिकेड्स लगा दिए। यहां उन्हें चुनाव आयोग मुख्यालय की ओर आगे बढ़ने से रोक दिया गया। पुलिस का कहना था कि विपक्षी सांसदों की ओर से इस मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी।
यह भी पढ़ें - EC vs Rahul Gandhi: मैं शपथ पर हस्ताक्षर क्यों करूं? यह उनका डेटा है, चुनाव आयोग की मांग पर राहुल का जवाब
विपक्षी सांसदों ने बैरिकेड चढ़कर पार किया
पुलिस की ओर से रोके जाने के बाद अखिलेश यादव, महुआ मोइत्रा समेत कई सांसदों ने बैरिकेड्स पर चढ़ने की कोशिश की। कुछ सांसद बैरिकेड्स कूदकर बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सांसदों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब सांसदों ने सड़क से हटने से इनकार किया तो राहुल-प्रियंका गांधी समेत तमाम नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - 'INDIA' March: बैरिकेड कूदकर अखिलेश का धरना; हिरासत में लिए गए राहुल-प्रियंका समेत कई सांसद; बाद में छोड़े गए
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार ने लोकतंत्र को कलंकित किया- उद्धव
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने ही हाथों से लोकतंत्र को कलंकित कर दिया है। उन्होंने कहा, 'यह लड़ाई सरकार से नहीं, बल्कि चुनाव आयोग से है। हम 'वोट चोरी' के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।' बता दें कि दिल्ली में विपक्षी दलों के सांसद चुनाव आयोग को ज्ञापन देने जा रहे थे, तभी पुलिस ने कई नेताओं को रोककर हिरासत में ले लिया। उद्धव ठाकरे ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया।
संसद भवन से चुनाव आयोग कार्यालय तक विरोध मार्च
बिहार में मतदाता सूची संशोधन के विरोध में विपक्षी सांसदों ने संसद भवन से चुनाव आयोग कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला। इस दौरान प्रदर्शनकारी विपक्षी सांसदों को रोकने के लिए परिवहन भवन में पुलिस बैरिकेड्स लगा दिए। यहां उन्हें चुनाव आयोग मुख्यालय की ओर आगे बढ़ने से रोक दिया गया। पुलिस का कहना था कि विपक्षी सांसदों की ओर से इस मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी।
यह भी पढ़ें - EC vs Rahul Gandhi: मैं शपथ पर हस्ताक्षर क्यों करूं? यह उनका डेटा है, चुनाव आयोग की मांग पर राहुल का जवाब
विपक्षी सांसदों ने बैरिकेड चढ़कर पार किया
पुलिस की ओर से रोके जाने के बाद अखिलेश यादव, महुआ मोइत्रा समेत कई सांसदों ने बैरिकेड्स पर चढ़ने की कोशिश की। कुछ सांसद बैरिकेड्स कूदकर बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सांसदों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब सांसदों ने सड़क से हटने से इनकार किया तो राहुल-प्रियंका गांधी समेत तमाम नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।