सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Maharashtra ›   Uddhav Thackeray on detention of protesting Oppn MPs- World has seen democracy is being murdered in India

Politics: '...भारत में लोकतंत्र की हत्या हो रही है', विपक्षी सांसदों की हिरासत पर उद्धव ठाकरे का केंद्र पर वार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 11 Aug 2025 05:45 PM IST
सार

Uddhav Thackeray On Centre Govt: बिहार में एसआईआर पर विपक्षी सांसदों ने आज बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया है। इस दौरान कई सांसदों को हिरासत में भी लिया गया, जिस पर शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दुनिया देख रही है, भारत में लोकतंत्र की हत्या हो रही है।

विज्ञापन
Uddhav Thackeray on detention of protesting Oppn MPs- World has seen democracy is being murdered in India
उद्धव ठाकरे, शिवसेना यूबीटी प्रमुख - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च के दौरान विपक्षी सांसदों की हिरासत पर उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया देख रही है कि भारत में लोकतंत्र की हत्या हो रही है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - 'INDIA' March: बैरिकेड कूदकर अखिलेश का धरना; हिरासत में लिए गए राहुल-प्रियंका समेत कई सांसद; बाद में छोड़े गए
विज्ञापन
विज्ञापन


सरकार ने लोकतंत्र को कलंकित किया- उद्धव
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने ही हाथों से लोकतंत्र को कलंकित कर दिया है। उन्होंने कहा, 'यह लड़ाई सरकार से नहीं, बल्कि चुनाव आयोग से है। हम 'वोट चोरी' के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।' बता दें कि दिल्ली में विपक्षी दलों के सांसद चुनाव आयोग को ज्ञापन देने जा रहे थे, तभी पुलिस ने कई नेताओं को रोककर हिरासत में ले लिया। उद्धव ठाकरे ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया।

संसद भवन से चुनाव आयोग कार्यालय तक विरोध मार्च
बिहार में मतदाता सूची संशोधन के विरोध में विपक्षी सांसदों ने संसद भवन से चुनाव आयोग कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला। इस दौरान प्रदर्शनकारी विपक्षी सांसदों को रोकने के लिए परिवहन भवन में पुलिस बैरिकेड्स लगा दिए। यहां उन्हें चुनाव आयोग मुख्यालय की ओर आगे बढ़ने से रोक दिया गया। पुलिस का कहना था कि विपक्षी सांसदों की ओर से इस मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी।

यह भी पढ़ें - EC vs Rahul Gandhi: मैं शपथ पर हस्ताक्षर क्यों करूं? यह उनका डेटा है, चुनाव आयोग की मांग पर राहुल का जवाब

विपक्षी सांसदों ने बैरिकेड चढ़कर पार किया
पुलिस की ओर से रोके जाने के बाद अखिलेश यादव, महुआ मोइत्रा समेत कई सांसदों ने बैरिकेड्स पर चढ़ने की कोशिश की। कुछ सांसद बैरिकेड्स कूदकर बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सांसदों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब सांसदों ने सड़क से हटने से इनकार किया तो राहुल-प्रियंका गांधी समेत तमाम नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed