Vice President Election: वैंकेया नायडू बने देश के 13वें उपराष्ट्रपति, 14 सांसदों ने नहीं डाले वोट
देश का 13वां उपराष्ट्रपति तय करने के लिए संसद के दोनों सदनों के सदस्यों ने वोटिंग की। उपराष्ट्रपति पद के लिए पांच बजे तक मतदान हुआ, जिसमें 771 सांसदों ने वोट डाले। कुल 785 सांसदों को वोट करना था। इस तरह से 98.21 प्रतिशत सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अबतक की काउंटिंग में वेंकैया नायडू आगे चल रहे हैं।
Voting for Vice Presidential Election ends. Total 771 out of 785 votes polled, 98.21% poll percentage recorded.
— ANI (@ANI_news) 5 August 2017
उपराष्ट्रपति पद के लिए इस चुनाव में बीजेपी नया रिकॉर्ड भी बना सकती है, जिसमें उप-राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग में रिकॉर्ड जीत मिलने का दावा किया जा रहा है। देश के उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में मुख्य मुकाबला राजग उम्मीदवार वैंकेया नायडू और विपक्ष की तरफ से खड़े किए गए महात्मा गांधी के प्रपौत्र गोपाल कृष्ण गांधी के बीच हो रहा है।Counting for #VicePresidentialElection to begin at 6 pm.
विज्ञापन— ANI (@ANI_news) 5 August 2017विज्ञापन
वैसे आंकड़े राजग उम्मीदवार के पक्ष में हैं। ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव की तरह ही उपराष्ट्रपति चुनाव को भी महज औपचारिकता माना जा रहा है। पीएम मोदी ने सबसे पहले वोट डाला। इसके बाद वैंकेया नायडू, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई सांसदों ने वोट डाला।
Everybody loves him a lot, he is most capable, he knows entire Parliament, the whole politics: BJP MP Hema Malini on #VenkaiahNaidu pic.twitter.com/75Dr1XsYYf
— ANI (@ANI_news) August 5, 2017
#Delhi: Rajya Sabha MP Rekha and Lok Sabha MP Dimple Yadav after casting their vote for #VicePresidentialElection at the Parliament. pic.twitter.com/TaAOutDyjb
— ANI (@ANI_news) August 5, 2017
सचिन तेंदुलकर ने वोट डालने के बाद कहा कि देश में जिन जगहों पर वोटिगं हो रही है, सभी को अपना वोट डालना चाहिए।
Not only here but whenever voting takes place, every citizen should vote:Sachin Tendulkar,RS MP after casting vote #VicePresidentialElection pic.twitter.com/6vJm7yPpLV
— ANI (@ANI_news) August 5, 2017
मतदान से पहले नायडू ने कहा कि 'यह लड़ाई किसी पार्टी की नहीं हैं अधिकतर दल मेरे समर्थन में हैं। मुझे उम्मीद है मतदाता मेरे समर्थन में करेंगे वोट।' कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, गुलाम नबी आजाद और गोपाल कृष्ण गांधी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इससे पहले नितिन गडकरी ने भी अपना वोट डाला।
Delhi: Voting underway for #VicePresidentialElection in Parliament; Congress president Sonia Gandhi cast her vote. pic.twitter.com/yoHuVM3EBO
— ANI (@ANI_news) August 5, 2017
#VicePresidentialElection: Former PM Manmohan Singh, Congress VP Rahul Gandhi, former deputy PM Lal Krishna Advani at Parliament. pic.twitter.com/7WokgSGHd3
— ANI (@ANI_news) August 5, 2017
Delhi: Voting underway for #VicePresidentialElection in Parliament; MPs cast their votes. pic.twitter.com/9XsKqWAeZR
— ANI (@ANI_news) August 5, 2017
वोट डालने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे।
#VicePresidentialElection: PM Narendra Modi cast his vote. pic.twitter.com/8x2hdRBKCI
— ANI (@ANI_news) August 5, 2017
ऐसे होती है उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग
सीक्रेट बैलेट के माध्यम से उपराष्ट्रपति का चुनाव होता है। इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य ही केवल वोट डाल सकते हैं। अपनी पसंद को मार्क करने के लिए सांसद एक खास पेन का इस्तेमाल करते हैं। अगर कोई सदस्य किसी दूसरे पेन का उपयोग करता है तो फिर वो वोट खारिज हो जाता है। बैलेट पेपर में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार का नाम होता है लेकिन इस पर किसी तरह का चुनाव चिह्न नहीं होता।
Voting underway for #VicePresidentialElection in Parliament; MPs cast their vote pic.twitter.com/nDF7pA2UFl
— ANI (@ANI_news) August 5, 2017
I think we will miss him (#VenkaiahNaidu) in one place, but you will see more in action in another place: Goa CM & RS MP #ManoharParrikar. pic.twitter.com/MFOC3hHHqd
— ANI (@ANI_news) August 5, 2017
दरअसल इस चुनाव में राजग में अपने बूते अपने उम्मीदवार को जीत हासिल कराने माद्दा था। इस बीच राजग के इतर 5 दलों के समर्थन में आ जाने के बाद मुकाबला एकतरफा हो गया है। चुनाव परिणाम शनिवार शाम को ही घोषित हो जाएगा।
Delhi: Voting underway for #VicePresidentialElection in Parliament. pic.twitter.com/w9QSdWmCKy
— ANI (@ANI_news) August 5, 2017
वोटिंग शुरू होने से पहले विपक्ष की तरफ से घोषित उम्मीदवार और महात्मा गांधी के प्रपौत्र गोपालकृष्ण गांधी ने कहा कि इस चुनाव को एकतरफा नहीं माना जा सकता है, क्योंकि दो लोग लड़ रहे हैं। जीतेगा कोई एक ही व्यक्ति है।
Can't call it 1 sided as there were 2 candidates,Meiraji got a lot of votes but only one emerges as winner:Gopalkrishna Gandhi on Pres polls pic.twitter.com/xLHN0X9PBl
— ANI (@ANI_news) August 5, 2017
मौजूदा समय में लोकसभा में राजग के 340 तो राज्यसभा में 85 सांसद हैं। इसके अलावा एआईएडीएमके के दोनों धड़ों, इनेलो, टीआरएस और वाईएसआर कांग्रेस ने भी राजग उम्मीदवार वेंकैया नायडू को समर्थन देने की घोषणा की है। इन दलों के सांसदों की संख्या 26 है।
इस प्रकार राजग उम्मीदवार के पक्ष में घोषित तौर पर 451 सांसद हैं, जबकि भाजपा कुछ निर्दलीय सांसदों को भी साधने की कोशिश कर रही है। ऐसे में विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी की उम्मीदवारी महज औपचारिकता ही है।
हमेशा की तरह इस बार भी उपराष्ट्रपति चुनाव में सीक्रेट बैलेट और विशेष कलम का इस्तेमाल होगा। वोट देने के लिए सांसदों को आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए विशेष कलम का ही उपयोग करना होगा। ऐसा नहीं करने की स्थिति में सांसदों के वोट अमान्य हो जाएंगे।