सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Vladimir Putin India Visit pm modi Indo Russia Business Forum bilateral ties investments strategic partnership

Putin India Visit: भरोसा ही भारत-रूस संबंधों की सबसे बड़ी ताकत..., इंडो-रूस बिजनेस फोरम में बोले पीएम मोदी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Fri, 05 Dec 2025 05:00 PM IST
सार

Indo-Russia Business Forum: इंडो-रूस बिजनेस फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आर्थिक साझेदारी को नई दिशा देने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने संयुक्त रूप से वैक्सीन व कैंसर दवाओं के विकास पर जोर देने की घोषणा की। पुतिन ने भारत की तेज आर्थिक प्रगति की सराहना की।

विज्ञापन
Vladimir Putin India Visit pm modi Indo Russia Business Forum bilateral ties investments strategic partnership
रूस के राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने शुक्रवार को भारत मंडपम में इंडो-रूस बिजनेस फोरम में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक चुनौतियों पर स्थायी समाधान की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा हमें वैश्विक चुनौतियों के लिए स्थायी समाधान तैयार करने होंगे। पुतिन की मौजूदगी में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर तेजी से काम जारी है। पीएम ने आग कहा कि भारत और रूस स्वास्थ्य क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। 
Trending Videos


पीएम ने आगे कहा कि भारत और रूस मिलकर वैक्सीन और कैंसर की दवाओं का विकास करेंगे। आज भारत दुनिया की स्किल कैपिटल बनकर उभर रहा है। रूसी भाषा में भारतीय युवाओं को प्रशिक्षित करके हम एक दक्ष वर्कफोर्स तैयार कर सकते हैं, जो दोनों देशों को गति देगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन




दुनिया की स्किल कैपिटल बनकर उभर रहा भारत- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे बताया कि भारत और रूस मिलकर वैक्सीन और कैंसर की दवाओं का विकास करेंगे। आज भारत दुनिया की स्किल कैपिटल बनकर उभर रहा है। रूसी भाषा में भारतीय युवाओं को प्रशिक्षित करके हम एक दक्ष वर्कफोर्स तैयार कर सकते हैं, जो दोनों देशों को गति देगी। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पर्यटक वीजा को लेकर आज महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिससे दोनों देशों के नागरिकों को लाभ होगा। उन्होंने इंडो-रूस संबंधों को को-इनोवेशन, को-प्रोडक्शन और को-क्रिएशन पर आधारित बताया।

ये भी पढ़ें- Putin India Visit in Photos: राष्ट्रपति भवन में मिला गार्ड ऑफ ऑनर, राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

भारत-रूस संबंधों की सबसे बड़ी ताकत भरोसा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि इतने बड़े रूसी प्रतिनिधिमंडल को यहां लाना राष्ट्रपति पुतिन की बहुत महत्वपूर्ण पहल है। मैं सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं। हमारी साझेदारी की नींव आपसी विश्वास पर टिकी है और यही भारत-रूस संबंधों की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने बताया कि भारत और यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) पर बातचीत शुरू हो गई है।

भारत लंबे समय से भरोसेमंद व्यापारिक साझेदार- पुतिन
वहीं, इस दौरान पुतिन ने कहा कि रूस और भारत लंबे समय से भरोसेमंद व्यापारिक साझेदार रहे हैं। व्यापार लगातार बढ़ रहा है। पिछले तीन वर्षों में इसमें 80% की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष रूस-भारत व्यापार 64 अरब डॉलर तक पहुंच गया। 



पुतिन ने भारत की आर्थिक प्रगति की सराहना की
उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी तरह स्वतंत्र नीति अपना रहा है और आर्थिक क्षेत्र में बेहतरीन परिणाम हासिल कर रहा है। आगे उन्होंने कहा कि भारत और रूस दोनों बड़े बाजार हैं। दोनों देशों के बीच व्यापार के नए रास्ते खुलेंगे। भारत की अर्थव्यवस्था तेज़ी से बढ़ रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत किसी दबाव में नहीं आएगा। उनकी आर्थिक नीतियों का देश को बड़ा लाभ मिल रहा है।

अन्य वीडियो- 

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article