सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Warning Today the storm will change into a severe cyclonic storm IMD issued a red alert in five districts of Kerala

चेतावनी: आज भीषण चक्रवाती तूफान में बदलेगा तौकाते, केरल के पांच जिलों में आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रियंका तिवारी Updated Sat, 15 May 2021 10:41 AM IST
सार

तौकाते नाम का चक्रवात शनिवार के बाद तटीय इलाकों में तबाही मचा सकता है। कई क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। साथ ही देश के कई शहरों में रेड व येलो अलर्ट जारी किया गया है।

विज्ञापन
Warning Today the storm will change into a severe cyclonic storm IMD issued a red alert in five districts of Kerala
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुनियाभर में व्याप्त कोरोना संकट के बीच अरब सागर में उठ रहे चक्रवात ‘तौकाते' ने चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक ट्वीट करके चेतावनी दी है कि वर्तमान में लक्षद्वीप पर केंद्रित चक्रवात तौकाते आज यानी शनिवार (14 मई) की सुबह एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। आईएमडी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लक्षद्वीप क्षेत्र और इससे सटे दक्षिण-पूर्व और पूर्व-मध्य अरब सागर पर चक्रवाती तूफान तौकाते (जिसे तौउते भी कहा जाता है) में तेजी से दबाव बन रहा है। ऐसे में दक्षिण गुजरात और दीयू तटों में भयंकर तूफान आ सकता है।’

Trending Videos

 
150 से 160 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी हवा
बता दें, आईएमडी ने शुक्रवार (13 मई) को भी चेतावनी दी थी कि 17 मई तक 150 से 160 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने के साथ बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान आ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात के शुरू में कुछ और समय के लिए उत्तर व उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और फिर उत्तर व उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने व 18 मई की सुबह गुजरात तट पर पहुंचने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
केरल के पांच जिलों रेड अलर्ट जारी
आईएमडी ने ट्वीट किया, ‘लक्षद्वीप क्षेत्र और उससे सटे दक्षिण-पूर्व और पूर्व-मध्य अरब सागर में अमिनी दिवि से लगभग 55 किमी उत्तर-उत्तर-पश्चिम में गहरा दबाव बन रहा, जो कि अगले 12 घंटों के दौरान एक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। उत्तर व उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए 18 मई की सुबह तक गुजरात तट के पास पहुंच जाएगा। इसके अलावा अधिकारियों ने केरल के पांच जिलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, पठानमिट्टा और एर्नाकुलम में रेड अलर्ट जारी किया है और राज्य के प्रभावित क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को तैनात  किया है। वहीं, मुंबई और ठाणे में भी हफ्ते के आखिर में तूफान का असर दिखने की संभावना के चलते इन क्षेत्रों को येलो अलर्ट जारी किया है।



किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए नौसेना तैयार
मुंबई में आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के एक अधिकारी ने कहा, 'महाराष्ट्र में तूफान का प्रभाव सोमवार (17 मई) के बाद कम होने की संभावना है, क्योंकि ये 18 मई के आसपास उत्तर पश्चिम की ओर गुजरात की तरफ बढ़ेगा।' भारत के पश्चिमी तट पर चक्रवात के आने की आशंका के बीच, भारतीय नौसेना ने राज्य प्रशासनों को उनके समर्थन का आश्वासन दिया है। नौसेना के प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा, ‘भारतीय नौसेना के जहाज, विमान, हेलीकॉप्टर, गोताखोर और आपदा राहत दल राज्य सरकार की मदद के लिए स्टैंडबाय पर हैं, क्योंकि चक्रवाती तूफान तौकाते भारत के पश्चिमी तट पर पहुंच रहा है।’ 

कई जगहों पर होगी बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि लक्षद्वीप में 15 मई को कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होगी व 16 मई को कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। 15 मई को कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी व कुछ स्थानों पर 16-17 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, कर्नाटक (तटीय एवं आसपास के जिलों) में 15 मई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम व कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी और 16 मई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। कोंकण और गोवा में 15-16 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। 

आईएमडी ने कहा कि गुजरात में सौराष्ट्र क्षेत्र के तटीय जिलों में 16 मई से बारिश होने की संभावना है और 17 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 18 मई को सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ जगहों पर भारी से अत्यंत भारी व किसी-किसी स्थान पर अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed