सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   weather news update minimum temperatures across North India are expected to rise

Weather: देश में जारी रहेगा सर्दी का सितम, ईरान से आने वाली हवाओं से उत्तर भारत में बढ़ेगी ठिठुरन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: काव्या मिश्रा Updated Fri, 10 Jan 2025 02:49 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ ईरान के पूर्वी हिस्से से आ रहा है और अगले 24-48 घंटों में यह उत्तर भारत को प्रभावित करेगा।
 

weather news update minimum temperatures across North India are expected to rise
कोहरे की चादर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कड़ाके की सर्दी में कोहरे की दोहरी मार ने लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है। ठंडी हवाएं चलने की वजह से पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी आफत बनीं हुई हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में और कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। 

loader
Trending Videos


भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ ईरान के पूर्वी हिस्से से आ रहा है और अगले 24-48 घंटों में यह उत्तर भारत को प्रभावित करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


इन राज्यों में गिर सकते हैं ओले
उन्होंने बताया कि विक्षोभ के कारण पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश में आंधी और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं, 12 जनवरी को पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश और आंधी का अनुमान है।

कोहरा और आंधी-बारिश
इसके अलावा, उत्तर भारत में अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में कल सुबह कोहरा और फिर रात को आंधी-बारिश की संभावना है। इसके बाद 13 जनवरी को सुबह कोहरे की स्थिति फिर से बन सकती है। साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है।



ओडिशा के पांच जिलों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि अगले 24 घंटों में रात का न्यूनतम तापमान दो डिग्री से माइनस चार डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है। जबकि अगले एक सप्ताह के दौरान पूरे ओडिशा में शुष्क मौसम बना रहेगा।

वहीं, मौसम विभाग ने झारसुगुड़ा, क्योंझरगढ़, कालाहांडी, कटक, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। अंगुल, ढेंकनाल, कंधमाल, कोरापुट और सुंदरगढ़ में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना हैं।इन जगहों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
 
मौसम विभाग ने तापमान में और गिरावट की चेतावनी दी
उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर तेज हो गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस क्षेत्र में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण, सप्ताह के अंत में उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

आईएमडी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कल तक घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति का अनुमान जताया है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed