{"_id":"69604527881e3f36c10e2028","slug":"weather-update-forecast-extreme-cold-wave-water-sources-frozen-fog-rain-alerts-issued-traffic-also-affected-2026-01-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Weather Alert: चरम पर सर्दी का सितम! पहाड़ों में जल स्रोत जमे, दिल्ली-एनसीआर में हल्के कोहरे के बीच बूंदाबांदी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather Alert: चरम पर सर्दी का सितम! पहाड़ों में जल स्रोत जमे, दिल्ली-एनसीआर में हल्के कोहरे के बीच बूंदाबांदी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Fri, 09 Jan 2026 05:30 AM IST
विज्ञापन
सार
देश के कई हिस्सों में सर्दी का असर चरम पर है। पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है, इससे नलों का पानी जम गया है। मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में हल्के कोहरे के बीच बूंदाबांदी देखने को मिली।
मौसम।
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
देश के बड़े हिस्से में सर्दी ने जनजीवन को बुरी तरह जकड़ लिया है। पहाड़ी राज्यों में तापमान तेजी से गिरा है, जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। जम्मू-कश्मीर में एक ही रात में तापमान साढ़े पांच डिग्री तक गिर गया, वहीं उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में नलों का पानी जम गया। मौसम विभाग ने साफ किया है कि फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं हैं। वहीं, दिल्ली में हल्के कोहरे के बीच सुबह-सुबह बूंदाबांदी भी देखने को मिली।
Trending Videos
जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बुधवार को इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई। श्रीनगर, पुलवामा, शोपियां, पहलगाम और गुलमर्ग में तापमान शून्य से काफी नीचे चला गया। मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 5.1 डिग्री, पुलवामा में माइनस 6.8, शोपियां में माइनस 7.8, पहलगाम में माइनस 8.6 और गुलमर्ग में माइनस 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंड के चलते डल झील समेत कई जलस्रोतों के किनारे जमने लगे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कश्मीर और लद्दाख में कड़ाके की ठंड
कश्मीर घाटी में ठंड का असर सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं है। ऊंचाई वाले इलाकों में हालात और भी गंभीर हैं। लद्दाख के द्रास में तापमान माइनस 24.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। जम्मू क्षेत्र में ऊपरी हवाओं में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके असर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
कश्मीर घाटी में ठंड का असर सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं है। ऊंचाई वाले इलाकों में हालात और भी गंभीर हैं। लद्दाख के द्रास में तापमान माइनस 24.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। जम्मू क्षेत्र में ऊपरी हवाओं में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके असर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड और हरियाणा में जनजीवन प्रभावित
उत्तराखंड के कपकोट क्षेत्र की पिंडर घाटी में तापमान शून्य डिग्री से नीचे चला गया है। खाती, वाछम, बोरबलड़ा और पकुवाटॉप जैसे इलाकों में सुबह के समय पाला जम रहा है। नलों में पानी जमने से लोग धूप निकलने का इंतजार कर रहे हैं। उधर हरियाणा में बर्फीली हवाओं का कहर जारी है। प्रदेश के नौ जिलों में शीतलहर का प्रकोप रहा और नारनौल में न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उत्तराखंड के कपकोट क्षेत्र की पिंडर घाटी में तापमान शून्य डिग्री से नीचे चला गया है। खाती, वाछम, बोरबलड़ा और पकुवाटॉप जैसे इलाकों में सुबह के समय पाला जम रहा है। नलों में पानी जमने से लोग धूप निकलने का इंतजार कर रहे हैं। उधर हरियाणा में बर्फीली हवाओं का कहर जारी है। प्रदेश के नौ जिलों में शीतलहर का प्रकोप रहा और नारनौल में न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कोहरे का दायरा बढ़ा, यातायात पर खतरा
उत्तर और पूर्वी भारत के बड़े हिस्से में अगले एक हफ्ते तक घना और बहुत घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। असम, मेघालय, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में घना कोहरा पड़ सकता है। वहीं हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और पूर्वी राजस्थान में बहुत घना कोहरा रहने की चेतावनी है। दृश्यता कम होने से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है।
उत्तर और पूर्वी भारत के बड़े हिस्से में अगले एक हफ्ते तक घना और बहुत घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। असम, मेघालय, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में घना कोहरा पड़ सकता है। वहीं हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और पूर्वी राजस्थान में बहुत घना कोहरा रहने की चेतावनी है। दृश्यता कम होने से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है।
दक्षिण भारत में बारिश ने बढ़ाई चिंता
एक ओर उत्तर भारत ठंड से जूझ रहा है, तो दूसरी ओर दक्षिण भारत में बारिश मुश्किलें बढ़ा रही है। बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन के कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जहां 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक वर्षा हो सकती है। इससे जनजीवन और फसलों पर असर पड़ने की आशंका जताई गई है।
अन्य वीडियो-
एक ओर उत्तर भारत ठंड से जूझ रहा है, तो दूसरी ओर दक्षिण भारत में बारिश मुश्किलें बढ़ा रही है। बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन के कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जहां 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक वर्षा हो सकती है। इससे जनजीवन और फसलों पर असर पड़ने की आशंका जताई गई है।
अन्य वीडियो-