सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Weather Update imd Issued Rainfall Alert For Uttarakhand Uttar Pradesh To Chandigarh News in Hindi

Weather: आने वाले तीन दिन नहीं मिलेगी मौसम की मार से राहत, 19 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिव शुक्ला Updated Thu, 12 Sep 2024 04:56 AM IST
सार

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भी 15 सितंबर तक जमकर मेघ बरसेंगे।

विज्ञापन
Weather Update imd Issued Rainfall Alert For Uttarakhand Uttar Pradesh To Chandigarh News in Hindi
मौसम अपडेट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर पश्चिम, पूर्व, पूर्वोत्तर और मध्य भारत के विभिन्न राज्यों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। राजस्थान के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है। छत्तीसगढ़ में भी लगातार बारिश होने से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और पानी में घिरे 50 लोगों को सुरक्षित बचाया है। अभी कम से कम तीन दिन मौसम की मार से राहत नहीं मिलने वाली है, क्योंकि मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत 19 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Trending Videos

 

 इन राज्यों के लिए चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भी 15 सितंबर तक जमकर मेघ बरसेंगे। 15-17 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में, मध्य महाराष्ट्र में 12 सितंबर को, असम और मेघालय में 13 और 14 सितंबर कर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और ओडिशा में भी 15 सितंबर तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले में बिजली चमकने के साथ भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
 

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने बाढ़ में फंसे 50 से अधिक लोगों को बचाया है। जल स्तर में वृद्धि के चलते कई जलाशयों और बांधों से पानी छोड़ा गया है। इसके चलते जलाशयों और बांधों के किनारे वाले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। भारी बारिश के चलते बीते दिनों सुकमा जिले में नदियों में उफान आ गया था और 500 से अधिक गांव जलमग्न हो गए थे। जलस्तर बढ़ने से राजस्थान में अना सागर एस्कैप नगर के गेट खोलने पड़े हैं। इसके चलते अजमेर के हाथी भाटा, ब्रह्मपुरी और शिवपुरी इलाकों में भारी जलजमाव हुआ है।   




 

दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर हो रही है बारिश
दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश हो रही है। दिल्ली में सितंबर माह में अब तक बीते 10 दिन बारिश हुई है। इस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 32.6 और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए भी अच्छी बारिश  की संभावना जताई है। ऐसा मानसून टर्फ का दिल्ली के करीब होने के कारण होगा। 12 सितंबर को तो बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस कारण से कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना है और 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed