{"_id":"6234b539c9e43d3ad31007cb","slug":"west-bengal-bjp-fields-agnimitra-paul-against-shatrughan-sinha-for-asansol-byelection-ballygunge-assembly-bypoll-babul-supriyo-keya-ghosh","type":"story","status":"publish","title_hn":"बंगाल उपचुनाव: भाजपा ने फैशन डिजाइनर से राजनेता बनीं अग्निमित्र पॉल को मैदान में उतारा, शत्रुघ्न सिन्हा से होगा मुकाबला ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बंगाल उपचुनाव: भाजपा ने फैशन डिजाइनर से राजनेता बनीं अग्निमित्र पॉल को मैदान में उतारा, शत्रुघ्न सिन्हा से होगा मुकाबला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Sat, 19 Mar 2022 10:19 PM IST
सार
बालीगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए टीएमसी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने घृणा और विभाजन की राजनीति की वजह से भाजपा छोड़ने का फैसला किया था। पूर्व सांसद ने केंद्र में मंत्री पद गंवाने के तुरंत बाद भाजपा छोड़ दी थी।
विज्ञापन
शत्रुघ्न सिन्हा और अग्निमित्र पॉल।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा ने आगामी लोकसभा उपचुनावों के लिए फैशन डिजाइनर से राजनेता बनीं अग्निमित्र पॉल को मैदान में उतारा है। यहां उनका सामना तृणमूल कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से होगा। पॉल पश्चिम बंगाल भाजपा की महासचिव भी हैं और 2021 के विधानसभा चुनावों में आसनसोल दक्षिण (दक्षिण) से विधायक चुनी गई थीं। उन्होंने तत्कालीन टीएमसी उम्मीदवार सयानी घोष को हराया था। बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने केया घोष को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।
Trending Videos
टीएमसी ने आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव और बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो को मैदान में उतारा है। सिन्हा और सुप्रियो दोनों कभी भाजपा के सदस्य हुआ करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच अग्निमित्र पॉल ने कहा कि बाबुल सुप्रियो और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे लोगों के जीवन में कोई विचारधारा या नीति नहीं है। भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है और पार्टी के लिए कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है। सबसे महत्वपूर्ण बात 'कमल' है। शत्रुघ्न सिन्हा कभी कांग्रेस में हुआ करते थे, फिर वे भाजपा में शामिल हुए और अब टीएमसी में चले गए। अब वह आप में भी शामिल हो सकते हैं।"
आसनसोल लोकसभा सीट दो बार के भाजपा सांसद सुप्रियो के पिछले साल अक्तूबर में भाजपा छोड़कर टीएमसी में शामिल होने के बाद खाली हुई थी। बालीगंज विधानसभा सीट राज्य मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद खाली हुई थी।
टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने मुझपर हमला किया: भाजपा नेता
इस बीच भाजपा नेता कल्याण चौबे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि चौबे मासाग्राम इलाके में एक मंदिर जा रहे थे, तभी अज्ञात लोगों ने जमालपुर रेलवे क्रॉसिंग पर उनकी कार को रोक लिया। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उन्हें भिडंत से बचाया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
बाबुल सुप्रियो ने तोड़ी चुप्पी
बालीगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए टीएमसी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने घृणा और विभाजन की राजनीति की वजह से भाजपा छोड़ने का फैसला किया था। पूर्व सांसद ने केंद्र में मंत्री पद गंवाने के तुरंत बाद भाजपा छोड़ दी थी। अक्सर खेमे बदलने के अपने फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए सुप्रियो ने बंगाल बीजेपी के आधिकारिक पेज को टैग करते हुए ट्वीट किया कि मेरे पद छोड़ने का फैसला नफरत और विभाजन की राजनीति की वजह से था। मैं अब और नहीं कर सकता था। मैं राजनीति के ऐसे ब्रांड के साथ सामंजस्य नहीं बैठा सकता था।
केया ने किया पलटवार
इस बीच केया घोष ने बाबुल सुप्रियो पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम लोगों की हत्या का 'खेला होबे' नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल में एक लोकतांत्रिक 'खेला होबे' चाहते हैं। उन्होंने बाबुल सुप्रियो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले उन्होंने भाजपा के लिए वोट मांगे थे और अब भाजपा के खिलाफ वोट मांगेंगे। वे ऐसे पार्टी बदलते हैं, जैसे कि पार्टी नहीं, शर्ट बदल रहे हों। ऐसे में लोग उन पर हंसेंगे। केया ने कहा कि यह सत्य और असत्य की लड़ाई है।