सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   West Bengal CM Mamata expressed concern over harassment Bengali migrant workers saying India strength unity

West Bengal: सीएम ममता ने बंगाली प्रवासी मजदूरों के उत्पीड़न पर जताई चिंता, बोलीं- एकता में ही भारत की ताकत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sat, 20 Sep 2025 10:18 PM IST
सार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कोलकाता में भूमि दुर्गा पूजा का उद्घाटन करते हुए कहा कि बंगाली भाषी प्रवासी मजदूरों को परेशान करना गलत है। उन्होंने कहा कि भारत की असली ताकत उसकी विविधता और एकता में है। ममता ने मानवता को बंगाल की धरोहर बताया और मौसम पर चिंता जताई।

विज्ञापन
West Bengal CM Mamata expressed concern over harassment Bengali migrant workers saying India strength unity
ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि देश की ताकत उसकी विविधता और आपसी सम्मान में है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राज्यों में बंगाली भाषी प्रवासी मजदूरों के साथ उत्पीड़न की घटनाएं सामने आई हैं, जिस पर उन्होंने गंभीर चिंता जताई। ममता ने कहा कि हर भाषा और संस्कृति का सम्मान होना चाहिए, क्योंकि भारत की आत्मा एकता में ही बसती है।
Trending Videos


लेक टाउन में भूमि दुर्गा पूजा के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए ममता ने कहा कि बंगाल में हर समुदाय मिलकर त्योहार मनाता है। दुर्गा पूजा बंगाल की साझा सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कोई अपनी मां को 'मां' कहे, कोई 'अम्मा' कहे, लेकिन भावनाओं में कोई फर्क नहीं होता।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रवासी मजदूरों को परेशान करना अस्वीकार्य- सीएम ममता
मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल के 22 लाख लोग राज्य से बाहर काम करते हैं और 1.5 करोड़ प्रवासी यहां रहकर काम करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि बंगाली प्रवासी मजदूरों को परेशान करना अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि अगर हम एकजुट नहीं रहे, तो देश बंट जाएगा। 

ये भी पढ़ें- 'योग्यता के आधार पर ही नियुक्ति', PM मोदी के प्रधान सचिव ने दिया टीमवर्क और नैतिक मूल्यों पर जोर

ममता ने कहा कि बंगाल भारत का हिस्सा है और इसकी संस्कृति, गानों और रचनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मानवता का कोई धर्म नहीं होता। यही बंगाल की असली पहचान और धरोहर है।

मौसम को लेकर सीएम ने जताई चिंता
मुख्यमंत्री ने मौसम की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि झारखंड और बिहार में भारी बारिश का असर बंगाल पर भी पड़ता है, जिससे बाढ़ की स्थिति बन सकती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार दुर्गा पूजा बारिश से प्रभावित नहीं होगी।

ममता ने एक्स पर लिखा कि आकाश पर छाए काले बादल मां दुर्गा की कृपा से छंट जाएंगे। हर घर में शांति, सुख और समृद्धि आए। नफरत मिटे और मानवता फूले-फले।

ये भी पढ़ें- बावनकुले बोले- निजी कंपनी भी पट्टे पर ले सकेगी बंजर आदिवासी जमीन, कानून बनाएगी CM फडणवीस की सरकार

इतने हजार दुर्गा पंडालों का उद्घाटन करेंगी सीएम
उन्होंने बताया कि वे इस साल 3,000 दुर्गा पंडालों का उद्घाटन करेंगी, जिनमें से ज्यादातर वर्चुअल होंगे। महालय से उनके लिखे कई गाने भी रिलीज होंगे। उन्होंने घोषणा की कि कोलकाता में "दुर्गांगन" बनाया जाएगा, जैसा दिघा में जगन्नाथ मंदिर का प्रोजेक्ट है।

शनिवार को ममता ने हाटीबागान और ताला प्रोत्तय दुर्गा पूजा का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मैं मूर्तियों का अनावरण नहीं कर रही हूं, वह केवल महालय से शुरू होगा। अभी मैं पंडालों का उद्घाटन कर रही हूं, जो बंगाल की विरासत और कलात्मकता का परिचय देते हैं। यूनेस्को द्वारा बंगाल की दुर्गा पूजा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर का दर्जा मिलने का जिक्र करते हुए ममता ने पंडालों की सजावट की सराहना की।




 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed