बंगाल चुनाव: दो पोलिंग बूथों पर भाजपा-टीएमसी एजेंट में भिड़ंत, लगाया यह आरोप
पश्चिम बंगाल में सातवें चरण के मतदान के दौरान दो पोलिंग बूथ से भाजपा-टीएमसी के बीच हल्की झड़प होेने की खबर सामने आई हैं। एक तरफ टीएमसी पोलिंग एजेंट अपनी टोपी पर ममता बनर्जी का फोटो लगाकर आए तो दूसरी ओर से भाजपा एजेंट के साथ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की।

विस्तार
कोरोना वायरस के कहर के बीच पश्चिम बंगाल में सातवें चरण का मतदान हो रहा है। पश्चिम बंगाल की 34 सीटों पर 284 उम्मीदवारों के लिए मतदान हो रहा है। हालांकि इसी बीच दो पोलिंग बूथों से टीएमसी और भाजपा पोलिंग एजेंटों के बीच नोंकझोंक की खबरें सामने आई हैं।

मालदा जिले के रतुआ में भाजपा पोलिंग एजेंट के साथ धक्कामुक्की
मालदा जिले के रतुआ इलाके में बखरा गांव के एक पोलिंग बूथ पर भाजपा एजेंट ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर धक्कामुक्की का आरोप लगाया है। पोलिंग बूथ नंबर 91 से भाजपा एजेंट शंकर साकर ने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मुझे धक्का दिया और यहां से चले जाने को कहा।
भाजपा एजेंट ने आरोप लगाया कि इस गांव के निवासी और टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मेरे साथ बदतमीजी की और मुझे यहां से जाने के लिए कहा। हालांकि टीएमसी ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा कि शंकर साकर यहां के मतदाता नहीं है, इसलिए उनसे सम्मानपूर्वक यहां से चले जाने के लिए कहा था।
I am an agent at booth number 91. Members of TMC, who are residents of the village, told me that they won't let me there as I'm not a voter there. They forcefully pushed me out. I was threatened by them: Sankar Sakar, BJP polling agent#WestBengalPolls pic.twitter.com/qSXzhrTvhQ
— ANI (@ANI) April 26, 2021
टोपी पर लगाया ममता का फोटो, भाजपा ने घेरा
इधर पश्चिम बर्धमान में आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने बकतरनगर हाईस्कूल में पोलिंग बूथ पर मौजूद टीएमसी एजेंट पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी टोपी पर ममता बनर्जी का फोटो लगाया हुआ है। जिस पर टीएमसी अधिकारी का कहना है कि वो अस्वस्थ हैं और उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया।
EC has said that you can't wear anything that has your party's symbol or a political leader's picture. This is Mamata Banerjee's trick. She knows people won't vote for her. Her time is up. The agent says that he didn't know about it. I will complain: Agnimitra Paul, BJP pic.twitter.com/7qIdx37SJd
— ANI (@ANI) April 26, 2021
ममता बनर्जी हारने के डर से ऐसा कर रही हैं - भाजपा उम्मीदवार
हालांकि भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि मतदान के समय पोलिंग एजेंट ऐसी किसी चीज को नहीं पहनेंगे, जिस पर पार्टी का चिह्न या पार्टी नेता का फोटो लगा हो। ये ममता बनर्जी की रणनीति है क्योंकि वो जानती हैं कि यहां उन्हें कोई वोट नहीं डालेगा। उनका समय खत्म हो गया है। भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि वो इसकी शिकायत करेंगी।