सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Why and when National Voters Day celebrated the, what is purpose of it?

क्यों और कब से मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस, क्या है उद्देश्य?

टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Tue, 24 Jan 2017 10:23 PM IST
विज्ञापन
 Why and when National Voters Day celebrated the, what is purpose of it?
National Voters Day - फोटो : social media
विज्ञापन

विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा था। इसके मनाए जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी, जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी। इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौंपे जाएंगे। पहचान पत्र बांटने का काम सामाजिक, शैक्षणिक व गैर-राजनीतिक व्यक्त‌ि करेंगे। इस मौके पर मतदाताओं को एक बैज भी दिया जाएगा, जिसमें लोगो के साथ नारा अंकित होगा 'मतदाता बनने पर गर्व है, मतदान को तैयार हैं।'

Trending Videos


भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में इस बार 7वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को सेलीब्रेट करेगा। वर्ष 1950 से स्थापित चुनाव आयोग के 61वें स्‍थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपत‌ि प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का शुभारंभ किया था। इस आयोजन के दो प्रमुख विषय थे, ‘समावेशी और गुणात्मक भागीदारी’ (Inclusive and Qualitative Participation) तथा ‘कोई मतदाता पीछे न छूटे’ (No Voter to be left behing)।
विज्ञापन
विज्ञापन


तीन साल पहले लांच हुआ था मोबाइल ऐप

भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर तीन साल पहले मोबाइल आधारित एप्लीकेशन जारी किया था, जिससे पहली बार मतदान करने के इच्छुक लोगों का पंजीकरण आसानी से हो सकेगा। भाजपा सचिव पूनम महाजन द्वारा विकसित किया गया यह एप्लीकेशन पार्टी महासचिव (संगठन) रामलाल की मौजूदगी में पेश किया गया था।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नए मतदाता इस अनोखी पहल का फायदा उठाएंगे और भारत के बदलते भाग्य में एक सक्रिय सहभागी बन सकेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed